लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां

गोरखपुर समाचार: पढ़ें सीएम योगी द्वारा ओवरब्रिज लोकार्पण, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नई परियोजनाओं, शहर में विकास कार्यों, अपराध और आईपीएल में स्थानीय खिलाड़ी के चयन सहित 18 दिसंबर 2025 की सभी प्रमुख खबरें विस्तार से।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करेंगे नवनिर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज का भव्य लोकार्पण

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को धर्मशाला-गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर नवनिर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। मौजूदा ओवरब्रिज पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए इसके समानांतर 137.83 करोड़ रुपये की लागत से इस दो लेन के ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। 600.653 मीटर लंबे और 7.50 मीटर चौड़े इस ओवरब्रिज के शुरू होने से सोनौली मार्ग तक यात्रा सुगम हो जाएगी। इसके किनारों पर व्यू कटर भी लगाए गए हैं ताकि आसपास के घरों की निजता बनी रहे।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 50 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम योगी, बनेगा नया प्राइवेट वार्ड

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी सप्ताह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पचास करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिसमें पुराने वार्ड को ध्वस्त कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए प्राइवेट वार्ड का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री बाल रोग विभाग में पीडियाट्रिक कैंसर वार्ड, एक मेडिकल रिसर्च यूनिट और बाल रोग चिकित्सा संस्थान में बने एक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का भी लोकार्पण करेंगे।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने चिलुआताल में साढ़े आठ एकड़ अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए चिलुआताल थाना क्षेत्र में कुल साढ़े आठ एकड़ भूमि को मुक्त कराया। प्राधिकरण ने जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम महुवा खास और ग्राम अमवों में अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आयकर विभाग की रडार पर शहर के पांच बड़े कारोबारी, दूसरे दिन भी जारी रही छापेमारी

गोरखपुर: आयकर चोरी और वित्तीय लेन-देन में अनियमितता के संदेह में आयकर विभाग की टीमों ने शहर के पांच बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच जारी रखी। यह जांच ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, शराब, साल्वेंट और टैंकर निर्माण से जुड़े कारोबारियों के नेटवर्क पर केंद्रित है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और मुरादाबाद से आए दो सौ से अधिक अधिकारियों ने जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

सिसवा गांव में बिजली विभाग की मिलीभगत से अवैध लाइन निर्माण, जांच के आदेश

सिसवा (गोरखपुर): ग्रामीण क्षेत्र के गंगटही उपकेंद्र से जुड़े सिसवा गांव में पच्चीस केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर पांच पोल के सहारे लगभग एक सौ बीस मीटर लंबी एलटी लाइन बनाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर अधीक्षण अभियंता द्वितीय दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई। अब इस मामले की विस्तृत जांच कराने का निर्णय लिया गया है ताकि अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, खाद की दुकानों पर छापेमारी में सात लाइसेंस निलंबित

गोरखपुर: शासन के निर्देश पर कृषि विभाग की टीमों ने जिले के सैंतालीस उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की। इस निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर सात प्रतिष्ठानों के उर्वरक निबंधन प्रमाणपत्र निलंबित कर दिए गए, जबकि ग्यारह प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। टीम ने सोलह उर्वरक के नमूने भी एकत्र किए, जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण: कटे हुए छह लाख नामों का घर-घर जाकर होगा सत्यापन

गोरखपुर: जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची से हटाए गए छह लाख से अधिक नामों का दोबारा सत्यापन शुरू हो गया है। बीएलओ घर-घर जाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलत तरीके से न कटा हो। इस सत्यापन प्रक्रिया में मृतक, स्थानांतरित हो चुके और गलत पते वाले मतदाताओं की जानकारी जुटाई जा रही है।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 126 वाहनों का चालान, कोहरे में सावधानी बरतने की अपील

गोरखपुर: सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से जिले के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक सौ छब्बीस वाहन चालकों का चालान किया गया। बेलीपार, गुलरिहा और पिपराइच थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक भी किया गया।

पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ में जश्न का माहौल

गोरखपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी को भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ में उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर संघ के केंद्रीय कार्यालय में महामंत्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया और इसे संगठन के लिए गौरव का क्षण बताया गया।

दत्तात्रेय होसबाले का आह्वान: हिंदुत्व और पंच परिवर्तन से ही भारत बनेगा विश्वगुरु

खोराबार (गोरखपुर): खोराबार में आयोजित एक हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा और पंच परिवर्तन को अपनाकर भारत विश्वगुरु बन सकता है। उन्होंने जातिगत भेदभाव और छुआछूत को पूरी तरह समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि संगठित और संयमित समाज ही राष्ट्र को परम वैभव तक ले जा सकता है।

यूपी बोर्ड: इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 24 जनवरी से, गोरखपुर में दूसरे चरण में होगा एग्जाम

गोरखपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें पहला चरण 24 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरा चरण 2 से 9 फरवरी तक चलेगा। गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं दूसरे चरण में आयोजित होंगी। बोर्ड ने विद्यालयों को पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न कराने और अंक ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर शिक्षिका और रसोइया में मारपीट, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

खजनी (गोरखपुर): खजनी क्षेत्र के उसवा बाबू स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में कीड़े मिलने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानाध्यापिका और रसोइया के बीच हाथापाई हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रधानाध्यापिका ने इसे साजिश बताते हुए रसोइया पर धर्मांतरण के दबाव का आरोप लगाया, जबकि सहायक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका पर तानाशाही का आरोप लगाया। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

डीडीयू प्रशासन ने सुधारी गलती, स्नातक और परास्नातक के 23 विषयों की परीक्षा समय सारिणी संशोधित

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के तहत स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के तेईस विषयों की परीक्षा समय सारिणी में संशोधन किया है। 15 दिसंबर को जारी की गई मूल समय सारिणी में कई खामियां थीं, जिन्हें छात्रों और परीक्षा केंद्रों की आपत्तियों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दुरुस्त किया है। हालांकि, विधि के छात्रों ने परीक्षाओं के बीच कम अंतराल को लेकर चिंता जताई है।

डीडीयू में अव्यवस्थाओं के खिलाफ अभाविप का हल्ला बोल, कुलपति को सौंपा सात सूत्री ज्ञापन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन को ज्ञापन सौंपकर नवीनीकरण के नाम पर तोड़ी गई सड़कों का निर्माण, छात्रावास आवंटन और वेबसाइट की समस्याओं को दूर करने की मांग की। अभाविप ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में समाधान न होने पर वे आंदोलन करेंगे।

डीडीयू के प्रोफेसर की आरटीआई से हड़कंप, शिक्षकों को मिले मानदेय का मांगा ब्योरा

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय के एक प्रोफेसर द्वारा लगाई गई आरटीआई ने परिसर में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। बीस नवंबर को दायर इस आरटीआई में प्रशासनिक दायित्व संभाल रहे शिक्षकों को मानदेय के रूप में भुगतान की गई राशि का ब्योरा मांगा गया है। इसे विश्वविद्यालय में व्याप्त गुटबाजी और संभावित अनियमितता को उजागर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

काकोरी के नायकों को नमन: जिला कारागार में ‘शहादत से शहादत तक’ प्रदर्शनी का आयोजन

गोरखपुर: जिला कारागार में स्थित रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक स्थल पर “शहादत से शहादत तक” शीर्षक से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महुआ डाबर संग्रहालय बस्ती की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों के बलिदान को याद करना है। कार्यक्रम में जेलर अरुण कुशवाहा ने कहा कि क्रांतिकारियों का बलिदान राष्ट्र निर्माण की एक प्रेरक शक्ति है।

क्रिसमस की धूम: चर्चों में गूंजे कैरल, प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में सजे प्रार्थना स्थल

गोरखपुर: क्रिसमस के अवसर पर गोरखपुर के विभिन्न चर्चों में कैंडल लाइट और क्रिसमस ट्री सजाकर उत्सव मनाया गया। सेंट जॉन चर्च बशारतपुर और सेंट मार्टिन चर्च खरैया पोखरा में मसीही समाज के लोगों ने उल्लास के साथ भाग लिया। सेंट जोसेफ चर्च और सेंट एंथोनी चर्च में कैरल सिंगिंग का आयोजन किया गया, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल बन गया।

एम्स गोरखपुर में जूनियर डॉक्टर ने लगाए गंभीर आरोप, इलाज में लापरवाही की जांच शुरू

गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में पूर्व में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर ने कार्यकारी निदेशक को ईमेल भेजकर ट्रॉमा और इमरजेंसी विभाग में अनियमितता और मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। एक 13 वर्षीय बच्चे के उपचार में लापरवाही का उल्लेख किए जाने पर एम्स प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और कुछ कमियों को तत्काल दुरुस्त कराया है।

कोहरे की मार: गोरखपुर आने वाली 25 से अधिक ट्रेनें लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

गोरखपुर: ठंड और घने कोहरे के कारण बुधवार को गोरखपुर से गुजरने वाली पच्चीस से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन नौ घंटे की देरी से पहुंची, जबकि दादर एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं। इससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

गोरखपुर के लाल का कमाल: आईपीएल में पंजाब किंग्स ने मिस्ट्री स्पिनर विशाल को 30 लाख में खरीदा

गोरखपुर: गोरखपुर के मिस्ट्री स्पिनर विशाल निषाद को इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने तीस लाख रुपये में खरीदा है। उत्तर प्रदेश टी-ट्वेंटी लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले विशाल के चयन के बाद जंगल अयोध्या प्रसाद स्थित उनके घर पर जश्न का माहौल है और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

संघर्ष की जीत: राजमिस्त्री के बेटे विशाल निषाद ने मजदूरी छोड़ क्रिकेट को चुना और आईपीएल तक पहुंचे

गोरखपुर: आईपीएल में चयनित हुए विशाल निषाद की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है। विशाल के पिता उमेश निषाद राजमिस्त्री हैं और शुरुआती दिनों में विशाल भी उनके साथ मजदूरी करते थे। पिता ने बेटे का जुनून देख मजदूरी छुड़वाकर उन्हें प्रैक्टिस के लिए भेजा। विराट कोहली के प्रशंसक विशाल ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गोरखपुर के स्वतंत्र देव ने जीता कांस्य पदक

गोरखपुर: गोरखपुर के स्केटिंग खिलाड़ी स्वतंत्र देव सिंह ने विशाखापत्तनम में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। स्वतंत्र देव ने सौ मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच निखिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन को दिया है।

मन्नू लाल श्रीवास्तव स्मृति शतरंज: विवान शुक्ला बने चैंपियन, मेयर ने विजेताओं को किया सम्मानित

गोरखपुर: जिला शतरंज संघ और राष्ट्र गौरव फाउंडेशन द्वारा आयोजित तृतीय मन्नू लाल श्रीवास्तव स्मृति ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ी विवान शुक्ला ने साढ़े चार अंक हासिल कर विजेता की ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में शशि प्रकाश उपविजेता रहे। मेयर डॉक्टर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया।

फुलवरिया में जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदला, असलहे लहराने और मारपीट में तीन घायल

गुलरिहा (गोरखपुर): गुलरिहा क्षेत्र के फुलवरिया गांव में जमीन की बुआई को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति के कंधे की हड्डी टूट गई और दो अन्य घायल हो गए। विवाद के दौरान असलहे लहराने और गोली मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने बारह नामजद और सत्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्रेन हेमरेज बताकर किया अंतिम संस्कार, बाद में खुला राज कि युवती की हुई थी हत्या

शाहपुर (गोरखपुर): शाहपुर क्षेत्र की निवासी ममता यादव की बाराबंकी में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने पहले मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया था, लेकिन जांच में यह हत्या का मामला निकला। 16 अप्रैल को ब्याही ममता अपने प्रेमी से मिलने बाराबंकी गई थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मनचले से परेशान होकर 19 वर्षीय शिक्षिका ने दी जान, आरोपी गिरफ्तार

बांसगांव (गोरखपुर): बांसगांव थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय शिक्षिका ने छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, एक युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था, जिससे आहत होकर उसने सल्फास खा लिया। पुलिस ने आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मृतका के पिता ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

प्रतिबंध के बावजूद ऑनलाइन बिक रहा मौत का सामान, शिक्षिका द्वारा सल्फास मंगाने पर उठे सवाल

बांसगांव (गोरखपुर): बांसगांव क्षेत्र में शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित सल्फास मंगवाने की घटना ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कृषि कार्यों में प्रयुक्त होने वाले जहरीले रसायन एल्युमिनियम फॉस्फाइड की खुले बाजार में बिक्री पर रोक है, फिर भी यह ई-कॉमर्स साइटों पर उपलब्ध है। पुलिस जांच कर रही है कि युवती तक यह प्रतिबंधित पदार्थ कैसे पहुंचा।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण, विरोध करने पर युवती पर जानलेवा हमला

गुलरिहा (गोरखपुर): महराजगंज जिले की एक युवती ने गुलरिहा क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, शादी का दबाव बनाने पर युवक ने भाई के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी मिथिलेश कुमार सिंह और उसके भाई के खिलाफ दुष्कर्म और जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज की है।

पुरानी रंजिश में शिक्षक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

कैंपियरगंज (गोरखपुर): कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा बुजुर्ग गांव में पुरानी रंजिश के चलते शिक्षक आशुतोष सिंह पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया गया। खेत जाते समय गांव के ही कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने जानलेवा हमले और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

15 साल बाद लौटी पहली पत्नी तो पति की दूसरी शादी देख उड़े होश, थाने पहुंची पंचायत

गुलरिहा (गोरखपुर): गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल बाद मायके से लौटी महिला को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसके बच्चे भी हैं। इस विवाद को लेकर भटहट पुलिस चौकी पर पंचायत हुई, लेकिन दोनों पत्नियां पति के साथ रहने पर अड़ी रहीं। अंततः कोई समाधान न निकलने पर पहली पत्नी ने न्यायालय की शरण लेने का फैसला किया।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक