पीएम मोदी आज करेंगे डिब्रूगढ़-गोरखपुर-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस (05949) को हरी झंडी दिखाएंगे। आधुनिक कवच सुरक्षा सिस्टम और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम से लैस यह ट्रेन शक्तिपीठ मां कामाख्या, गोरखपुर और अयोध्या धाम को जोड़ते हुए लखनऊ (गोमतीनगर) पहुंचेगी। उद्घाटन के दिन यह विशेष सेवा के रूप में सुबह 11:00 बजे डिब्रूगढ़ से चलेगी और सोमवार रात 12:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
सरदारनगर में अवैध एलटी लाइन मामले में जेई और लाइनमैन पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी
सरदारनगर: विद्युत उपकेंद्र सरदारनगर क्षेत्र में अवैध रूप से पांच पोल की एलटी लाइन बनाने के मामले में जांच रिपोर्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। अधीक्षण अभियंता द्वारा मुख्य अभियंता को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए तत्कालीन जेई सुनील कुमार और लाइनमैन रामप्रीत पर सख्त विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों को 8 अक्तूबर 2025 को ही निलंबित किया जा चुका है और अब ग्रामीण प्रथम के अधीक्षण अभियंता इस पर अंतिम संस्तुति करेंगे।
गोरखपुर में मौसम का मिजाज: ठंड की विदाई के संकेत और तापमान में बढ़ोतरी
गोरखपुर: शहर में शीतकाल के प्रभाव में अब कमी आने लगी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 15 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। हालांकि न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा, लेकिन वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, अगले एक हफ्ते में रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। अगले दो-तीन दिनों तक छिटपुट कोहरा रह सकता है, जिसके बाद आसमान पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है, जो रबी की फसलों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव है।
घने कोहरे के चलते गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर पिकअप पलटी, चालक बाल-बाल बचा
जंगल कौड़िया: शनिवार सुबह रायपुर गांव के पास घने कोहरे और कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। गोरखपुर से सामान लादकर जा रही इस गाड़ी के चालक को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाला गया, जिसे हल्की चोटें आई हैं। पीपीगंज पुलिस ने तत्काल क्रेन बुलाकर वाहन हटवाया और सुबह 9:00 बजे के करीब बाधित हुए यातायात को पुनः सुचारु कराया।
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए 300 विशेष बसें और 3 ट्रेनों का संचालन
गोरखपुर: प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान हेतु उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने जिले के 18 स्थानों (गोला, बड़हलगंज, कौड़ीराम आदि) से 300 विशेष बसों का बेड़ा उतारा है। कचहरी बस स्टैंड से हर 5 मिनट पर बसें रवाना हो रही हैं। रेलवे ने भी 3 विशेष ट्रेनों के साथ नियमित एक्सप्रेस जैसे 12166 गोरखपुर-एलटीटी और 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में अतिरिक्त व्यवस्था की है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
गोरखपुर में आज आयोजित होने वाले प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम
गोरखपुर: शहर के सामाजिक कैलेंडर में आज कई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल हैं। सुबह 9:00 बजे रेलवे मेडिकल काॅलोनी में प्रबुद्ध वर्ग चौपाल का आयोजन होगा। इसके पश्चात, सुबह 10:00 बजे निपाल क्लब में जन समर्पण पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। अन्य कार्यक्रमों में बार एसोसिएशन में सावित्री बाई फुले की जयंती, सूर्यनगर में हिंदू सम्मेलन, बौद्ध संग्रहालय में कोहबर कला कार्यशाला का समापन और कालीबाड़ी मंदिर में मंगल पाठ प्रमुख हैं।
डीडीयू विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू
गोरखपुर: डीडीयू और संबद्ध कॉलेजों की विषम सेमेस्टर बैक पेपर परीक्षाएं 19 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार, गोरखपुर के लिए विश्वविद्यालय परिसर, कुशीनगर के लिए बुद्ध पीजी कॉलेज और देवरिया के लिए बीआरडी पीजी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय में परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से कॉमर्स फैकल्टी में होगा, जिसमें लगभग 2000 छात्र शामिल होंगे।
संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा डीडीयू
गोरखपुर: कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने वैश्विक रैंकिंग में सुधार हेतु 17 सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। यह रिपोर्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी, जिससे पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक मूल्यांकन (ESG) के मानकों पर विश्वविद्यालय की स्थिति स्पष्ट होगी।
एमएमएमयूटी के प्रो. गोविंद पांडेय एनआईटी कालीकट के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में नामित
गोरखपुर: पर्यावरणविद और एमएमएमयूटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. गोविंद पांडेय को केंद्र सरकार ने एनआईटी कालीकट के प्रशासकीय परिषद का सदस्य नियुक्त किया है। 3 वर्ष के इस कार्यकाल के दौरान प्रो. पांडेय राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी शिक्षा नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
गोरखपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी रहे उपस्थित
गोरखपुर: यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार को दो पालियों में संपन्न हुई। कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10,820 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5,754 अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने भूगोल, इतिहास और राजनीति विज्ञान के प्रश्नपत्रों को सामान्य से मध्यम स्तर (Easy to Moderate) का बताया है।
हरियाणा में आयोजित होने वाले इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए डीडीयू टीम चयनित
गोरखपुर: 39वें इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए डीडीयू ने अपनी मेधावी टीम चुन ली है। मूक अभिनय में रिद्धि ग्रुप, वाद-विवाद में नवनीत पांडेय और भाषण में दिव्यंका दुबे जैसे मेधावियों का चयन किया गया है, जो हरियाणा में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ललित नारायण मिश्र रेलवे अस्पताल में ‘ऑन द स्पॉट’ रेफरल की मांग ने पकड़ा जोर
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने रेलवे अस्पताल की रेफरल प्रक्रिया में होने वाली देरी पर कड़ा विरोध जताया है। संघ का तर्क है कि हस्ताक्षर और कागजी औपचारिकताओं के इंतजार में मरीजों का ‘गोल्डन ऑवर’ बर्बाद हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को तत्काल रेफर करने का अधिकार दिया जाए ताकि गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के लिए 20 जनवरी को चलेगी गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर: रेल प्रशासन ने अतिरिक्त भीड़ के दबाव को कम करने के लिए 20 जनवरी को एक विशेष ट्रेन (05950) चलाने का निर्णय लिया है। 22 कोचों वाली यह ट्रेन गोमतीनगर से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर अयोध्या और गोरखपुर (शाम 6:20) के रास्ते डिब्रूगढ़ जाएगी।
लखनऊ जंक्शन पर प्लेटफॉर्म निर्माण के कारण गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित
लखनऊ: लखनऊ जंक्शन पर कॉनकोर्स निर्माण के चलते 19 जनवरी से 22 फरवरी तक 14 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस और छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें इस अवधि में गोमतीनगर या ऐशबाग स्टेशनों से ही संचालित की जाएंगी, जिससे यात्रियों को रूट बदलने की आवश्यकता पड़ सकती है।
एसएसबी क्रिकेट ट्रॉफी: सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय ने तेजपुर को हराकर जीता खिताब
गोरखपुर: सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में सिलीगुड़ी की टीम ने तेजपुर को 3 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती। मुख्य अतिथि गजेंद्र नाथ तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए।
अंतर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल: कटक, सरगुजा और रायपुर की टीमें क्वार्टर फाइनल में
गोरखपुर: डीडीयू में आयोजित महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कटक, सरगुजा, रायपुर और काशी विद्यापीठ ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मेजबान डीडीयू की टीम सरगुजा से हारकर बाहर हो गई। अब शीर्ष टीमें बंगलूरू में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करेंगी।
राष्ट्रीय विद्यालयी हॉकी अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए प्रीति पाठक का चयन
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की कक्षा 9वीं की छात्रा प्रीति पाठक का चयन झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रीति ने मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह गौरव हासिल किया है।
कोलकाता में राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए यूपी की टीम रवाना
गोरखपुर: 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की सब जूनियर टीम शनिवार को रवाना हुई। टीम में गोरखपुर के गौरव यादव, सूर्यांश प्रताप और सोनाली जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदेश की चुनौती पेश करेंगे।
शाहपुर हत्याकांड: आरोपी रजत के खिलाफ चार्जशीट तैयार, सोमवार को कोर्ट में पेशी
शाहपुर: घोसीपुरवां हत्याकांड की विवेचना पूरी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी रजत उर्फ रितेश रंजन के खिलाफ हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और घटना के बाद बनाए गए विचलित करने वाले वीडियो को मुख्य साक्ष्य बनाया है। सोमवार को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल एजेंसी दिलाने के नाम पर दिल्ली की कंपनी ने कारोबारी से 35 लाख ठगे
रामगढ़ताल: इलेक्ट्रिक वाहनों की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर लेवू इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड ने मानिक सिंह नामक व्यापारी से 35,23,159 रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रोपराइटर पीयूष त्यागी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
सेवानिवृत्त लेखपाल के घर डकैती मामले में लापरवाही पर एम्स थानेदार लाइनहाजिर
एम्स थाना: रजही डकैती मामले की विवेचना में सुस्ती बरतने और 84 लाख की डकैती का खुलासा न कर पाने पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है। निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय को थाने की नई कमान सौंपी गई है।
सिकरीगंज में 30 लाख की चोरी मामले में एक और आरोपी सर्वेश चौबे गिरफ्तार
सिकरीगंज: जुलाई 2025 की भटपुरवा निवासी व्यापारी के घर हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी गया ड्रोन कैमरा और कीमती घड़ी बरामद हुई है। यह कार्रवाई पुराने लंबित मामलों के निस्तारण में पुलिस की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
तिवारीपुर में घरेलू कलह से परेशान युवक ने बिजली के खंभे पर चढ़कर किया हंगामा
तिवारीपुर: घासीकटरा चौराहे पर 24 वर्षीय सत्यम घरेलू कलह और आधार कार्ड न मिलने से क्षुब्ध होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया और अपनी जैकेट में आग लगा ली। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित उतारा।
गोरखनाथ में PMEGP योजना के नाम पर महिला से 22 लाख की जालसाजी
गोरखनाथ: ड्राई फ्रूट्स यूनिट लगाने का झांसा देकर फारुख अब्दुल्लाह ने सीमा शाही नामक महिला से 22 लाख 39 हजार रुपये ठग लिए। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाहपुर में अपहरण और मारपीट के मामले में 4 आरोपी हिरासत में
शाहपुर: जेल के पास से अमन कुमार का अपहरण कर मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बड़हलगंज में महिला समूहों के पैसे हड़पने वाले बैंक कर्मचारियों पर केस दर्ज
बड़हलगंज: महिला समूहों के 3.45 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ एक सख्त संदेश है।
गीडा में समारोह से लौट रहे युवक पर रॉड से हमला और लूट
गीडा: एक समारोह से वापस लौट रहे युवक पर बदमाशों ने रॉड से हमला कर नकदी और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पीपीगंज से लापता दो छात्राएं अंबेडकरनगर से बरामद
पीपीगंज: क्षेत्र से लापता हुई दो छात्राओं को पुलिस ने अंबेडकरनगर से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस अब उनके लापता होने के कारणों की जांच कर रही है।
चिलुआताल में लूट की झूठी सूचना देने वाले ट्रक मालिक का चालान
चिलुआताल: पेट्रोल पंप पर डीजल का पैसा न देना पड़े, इसलिए लूट की झूठी सूचना देने वाले ट्रक मालिक का पुलिस ने चालान किया है। पुलिस ने झूठी सूचनाओं के प्रति सख्त रवैया अपनाया है।
पिपराइच में विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका
पिपराइच: ग्राम उजरी पट्टी में विवाहिता पूजा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।