लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: 15 जनवरी 2026 की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गुरु गोरखनाथ को आस्था की पहली खिचड़ी अर्पित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

गोरखपुर: मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ब्रह्ममुहूर्त में शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को आस्था की पहली खिचड़ी अर्पित की। मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण की मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने पूरे प्रदेश को पर्व की बधाई देते हुए मंदिर प्रशासन को निर्देश दिए कि दूर-दराज से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को दर्शन और पूजन में असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने किया नगर निगम के ‘वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर-2026’ का विमोचन, शहर की 5-स्टार रेटिंग का मनाया उत्सव

गोरखपुर: मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में नगर निगम के ‘वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर-2026’ का भव्य विमोचन किया। इस कैलेंडर के माध्यम से गोरखपुर की स्वच्छता के क्षेत्र में अर्जित वैश्विक पहचान, विशेषकर स्वच्छ सर्वेक्षण में प्राप्त 5-स्टार रेटिंग और ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ में देश के शीर्ष तीन शहरों में स्थान बनाने की उपलब्धि को रेखांकित किया गया है। विमोचन के दौरान मेयर और नगर आयुक्त की उपस्थिति में सीएम ने अर्बन फ्लड मैनेजमेंट जैसे आगामी लक्ष्यों पर भी चर्चा की।

खिचड़ी मेले की सुरक्षा और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई सख्ती, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति मेले की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा चक्र में कोई सेंध न लगे। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शहर के दो प्रमुख रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि सरकार हर जरूरतमंद को शीतलहर से बचाने के लिए संकल्पबद्ध है और रैन बसेरों में बिस्तर व सफाई की व्यवस्था में कोताही पर प्रशासनिक हंटर चलना तय है।

गीडा स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी की हुंकार: यूपी अब गोलियों की तड़तड़ाहट नहीं, विकास के उत्सव का प्रदेश है

गोरखपुर: गीडा (GIDA) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था पर सरकार के सख्त रुख को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों की कमर तोड़ दी गई है और जहाँ पहले गोलियां चलती थीं, वहां अब औद्योगिक निवेश की गूंज है। मुख्यमंत्री ने विकास की इस गति को बरकरार रखते हुए उत्तर प्रदेश को ‘उत्सवों का प्रदेश’ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

विपक्षी विचारधारा पर सीएम योगी का प्रहार: विरासत में गद्दी मिल सकती है लेकिन बुद्धि कमाकर हासिल करनी पड़ती है

गोरखपुर: राजनीतिक मोर्चे पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि किसी को गद्दी तो विरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि कमाकर हासिल करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर श्रीराम और भारतीय संस्कृति के प्रति नफरत पालने का आरोप लगाते हुए अपनी सरकार के वैचारिक अधिष्ठान को और अधिक मजबूती से जनता के समक्ष रखा।

डिजिटल प्रशासन की पहल: बिना मैपिंग वाले 3.22 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजकर सत्यापन कराएगी टीम

गोरखपुर: निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत जिले के 3,22,468 ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया गया है जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई थी। ईआरओ प्रशांत वर्मा के अनुसार, इन सभी मतदाताओं को सप्ताह भर के भीतर नोटिस तामील कराए जाएंगे। मतदाताओं को निर्धारित तिथि पर साक्ष्यों के साथ उपस्थित होकर अपना सत्यापन कराना होगा, ताकि एक पारदर्शी और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार की जा सके।

पंचायत चुनाव में शुचिता के लिए प्रशासन सख्त, 12.37 लाख संभावित डुप्लिकेट मतदाताओं का होगा आधार सत्यापन

गोरखपुर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रशासन ने 12.37 लाख संभावित डुप्लिकेट मतदाताओं की पहचान की है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या के अनुसार, 1900 बीएलओ को जिले को एक यूनिट मानकर सत्यापन कार्य में लगाया गया है। यह प्रक्रिया आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों के मिलान के माध्यम से 20 फरवरी तक पूरी की जाएगी, जिससे एक ही व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर होने की संभावना समाप्त हो जाएगी।

मतदाता सूची के आंकड़ों का विश्लेषण: भटहट ब्लॉक में सबसे अधिक तो सरदारनगर में दर्ज हुई न्यूनतम वृद्धि

गोरखपुर: जिले में पंचायत चुनाव की अनंतिम सूची के प्रकाशन के साथ ही कुल मतदाताओं की संख्या अब 29.88 लाख पहुंच गई है। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कुल 64,815 नए मतदाता बढ़े हैं। इसमें भटहट ब्लॉक 11,451 नए मतदाताओं के साथ शीर्ष पर रहा है, जबकि सरदारनगर ब्लॉक में सबसे कम 789 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रशासन ने 1273 ग्राम पंचायतों में यह डेटा संकलन पूर्ण किया है।

कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में गोलघर में दी गई गिरफ्तारी

गोरखपुर: वाराणसी में एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गोरखपुर के गोलघर में जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी और महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। कांग्रेस नेताओं ने सरकार के इस रवैये को तानाशाही करार देते हुए लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार की रक्षा की मांग की।

हरित ऊर्जा की दिशा में बड़ी पहल: MMMUT और BGA के बीच एमओयू, ग्रीन हाइड्रोजन पर होगा शोध

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) और बिएजेल ग्रीन एनर्जी (BGA) के बीच हरित ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय का इंजीनियरिंग विभाग ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन की नवीनतम तकनीकों और इलेक्ट्रोलाइजर रिसर्च पर काम करेगा। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ छात्रों को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करना है।

एम्स गोरखपुर की उपलब्धि: छात्र के चेहरे की जटिल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी कर दी नई जिंदगी

गोरखपुर: एम्स के दंत शल्य विभाग की मैक्सिलोफेशियल यूनिट ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। डॉ. शैलेश कुमार और उनकी टीम ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र शिवांश के चेहरे की जटिल सर्जरी की, जिसके जबड़े और चेहरे की हड्डियां ईंट से हुए हमले में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। तीन घंटे चले इस ऑपरेशन में प्लेट्स और स्क्रू के माध्यम से चेहरे को नया आकार दिया गया और सिर के घावों के लिए 20 टांके लगाए गए।

जिला अस्पताल में सुरक्षा में सेंध: इमरजेंसी से मरीज ले जाती निजी एम्बुलेंस का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

गोरखपुर: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सरकारी सुरक्षा दावों की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जब एक निजी एम्बुलेंस (UP 60 J 3735) को परिसर के भीतर से मरीज ले जाते देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा गार्डों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसआईसी डॉ. आरपी गौतम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की है ताकि मरीजों को बरगलाकर प्राइवेट अस्पतालों में भेजने वाले सिंडिकेट का पर्दाफाश हो सके।

पूर्वोत्तर रेलवे की सौगात: अयोध्या और लखनऊ के लिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल को मंजूरी

गोरखपुर: रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर रेलवे को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा दिया है। डिब्रूगढ़-गोमतीनगर साप्ताहिक और बनारस-सियालदाह त्रिसाप्ताहिक ट्रेनों के संचालन से गोरखपुर के यात्रियों को अयोध्या धाम और लखनऊ की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है, जिससे क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय पटल पर गोरखपुर का नाम: हैंडबॉल खिलाड़ी रविंद्र पाल सिंह का एशियन चैंपियनशिप में चयन

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के हैंडबॉल खिलाड़ी रविंद्र पाल सिंह ने शहर को गौरवान्वित किया है। उनका चयन कुवैत में आयोजित होने वाली 22वीं सीनियर एशियाई हैंडबॉल (पुरुष) चैंपियनशिप के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में हुआ है। रविंद्र की इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर सहित खेल जगत की हस्तियों ने खुशी जाहिर की है, जो शहर के युवा खिलाड़ियों के लिए नई प्रेरणा बनेगा।

खिचड़ी मेले की अभेद्य सुरक्षा: एटीएस और 2556 पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा, ड्रोन से होगी निगरानी

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में आयोजित खिचड़ी मेले को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त घेराबंदी की है। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन और एसएसपी राज करन नय्यर के नेतृत्व में 2556 पुलिसकर्मियों, एटीएस और खुफिया इकाइयों को तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सुरक्षा की कमान 6 एएसपी और 22 क्षेत्राधिकारियों के हाथों में सौंपी गई है।

यातायात प्रबंधन: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में लागू हुआ कड़ा रूट डायवर्जन

गोरखपुर: मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने व्यापक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। तरंग ओवरब्रिज से गोरखनाथ मंदिर की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारी वाहनों को कालेसर और जंगल कौड़िया की ओर डायवर्ट किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख केंद्रों पर छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

आस्था का सैलाब: कड़ाके की ठंड में गोरखनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़, समाजसेवियों ने की सेवा

गोरखपुर: मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर में यूपी, बिहार और नेपाल से आए हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए रेड कारपेट की व्यवस्था की, ताकि कड़ाके की ठंड में उन्हें परेशानी न हो। साथ ही, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद, कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण कर मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया गया।

मकर संक्रांति पुण्यकाल: दोपहर 01:39 बजे तक खिचड़ी चढ़ाने का विशेष शुभ मुहूर्त, खरमास समाप्त

गोरखपुर: ज्योतिषाचार्यों और मंदिर के आचार्यों के अनुसार, मकर संक्रांति पर खिचड़ी अर्पित करने का विशेष पुण्यकाल बृहस्पतिवार भोर 03:42 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 01:39 बजे तक है। इस शुभ मुहूर्त में स्नान और दान का विशेष आध्यात्मिक महत्व है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही एक माह से चला आ रहा खरमास भी समाप्त हो गया है, जिससे अब सभी मांगलिक कार्यों के द्वार खुल गए हैं।

माघ मेला स्पेशल: श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, 18 स्थानों से 450 बसें चलाएगा परिवहन निगम

गोरखपुर: प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 450 विशेष बसें संचालित करने की योजना बनाई है। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार, गोला, कौड़ीराम, बेलीपार और सिकरीगंज सहित जिले के 18 प्रमुख केंद्रों से ये बसें चलेंगी। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक पॉइंट पर हेल्प डेस्क और निगम के कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

मेराज शरीफ की तैयारी: शुक्रवार की रात मस्जिदों में होगी विशेष इबादत और दुआएं

गोरखपुर: इस्लामी कैलेंडर के रजब महीने की 27वीं रात, यानी शुक्रवार को शब-ए-मेराज का पर्व अकीदत के साथ मनाया जाएगा। शहर की विभिन्न मस्जिदों में रात भर नफिल नमाज, कुरआन की तिलावत और मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी जाएंगी। मौलाना महमूद रजा कादरी के अनुसार, यह वह मुकद्दस रात है जब पैगंबर हजरत मुहम्मद की अल्लाह से मुलाकात हुई थी, जिसका मुस्लिम समुदाय में बड़ा महत्व है।

मौसम अपडेट: धूप की राहत हुई खत्म, 17 जनवरी से घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

गोरखपुर: पिछले तीन दिनों से खिली धूप और 21.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे अधिकतम तापमान ने शहरवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत दी है। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि यह राहत केवल फौरी है। मौसम वैज्ञानिक टीबी सिंह के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 जनवरी से जिले में एक बार फिर घना कोहरा और शीत लहर लौटने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

तेनुआ टोल प्लाजा पर बवाल: भोजन और पीएफ कटौती के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर: पिपरौली स्थित तेनुआ टोल प्लाजा पर नई कंपनी ‘ओम इंटरप्राइजेज’ के आते ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया। कर्मचारियों ने भोजन की सुविधा बंद किए जाने और मूल वेतन से पीएफ कटौती के प्रस्ताव के विरोध में जमकर हंगामा किया। पंकज यादव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के बाद टोल प्रबंधन ने तुरंत भोजन की सुविधा बहाल करने और पीएफ के मुद्दे पर उच्चाधिकारियों से वार्ता का आश्वासन दिया है।

बिजली निगम की लापरवाही: बैंक द्वारा पैसा जमा करने के बाद भी कनेक्शन में देरी, जेई पर जांच

गोरखपुर: बिजली निगम के चौरीचौरा खंड में अभियंताओं की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा करीब 2.45 लाख रुपये जमा किए जाने के बावजूद डेढ़ महीने तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया। बैंक कर्मियों ने इस हेतु जेई सुरेंद्र चंद्र पाल से 100 से ज्यादा बार मुलाकात की थी। मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कनेक्शन जारी कराया और दोषी अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

कोर्ट का फैसला: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी मनीष निषाद को 10 साल का कठोर कारावास

गोरखपुर: विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट राकेश कुमार ने बेलीपार थाना क्षेत्र के मनीष निषाद को एक किशोरी से दुष्कर्म का दोषी करार देते हुए 10 साल की कड़ी सजा सुनाई है। वर्ष 2018 की इस घटना में न्यायालय ने अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अभियोजन पक्ष ने चिकित्सकीय साक्ष्यों और गवाहों के माध्यम से अपराधी के विरुद्ध ठोस पैरवी की, जिससे यह सजा मुमकिन हो पाई।

ऑपरेशन कन्विक्शन: छेड़खानी के मामले में पुलिस की प्रभावी पैरवी, दोषी मोनू को 20 साल की सजा

गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के भरसी बुजुर्ग निवासी मोनू को छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के मामले में अदालत ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। एसएसपी के कुशल निर्देशन में पुलिस की सशक्त पैरवी सेल ने वर्ष 2020 के इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध निर्णायक साक्ष्य प्रस्तुत किए। यह त्वरित फैसला उत्तर प्रदेश पुलिस के “ऑपरेशन कन्विक्शन” की सफलता को प्रमाणित करता है।

धोखाधड़ी का मामला: मकान बेचने के नाम पर फर्जी रसीद दिखाकर 36 लाख रुपये हड़पे

गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर भारी ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी दिग्विजय सिंह और उसके साथियों ने सुजीत अग्रहरी के साथ 2.25 करोड़ रुपये का सौदा तय किया और फर्जी गृहकर रसीद दिखाकर 36 लाख रुपये का एडवांस (बयाना) हड़प लिया। पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगने पर उसे माफिया के नाम पर धमकी दी गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है।

निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी: ‘डे मैक्स एप’ के जरिए Rich Signal कंपनी ने लोगों को लगाया चूना

गोरखपुर: चौरीचौरा क्षेत्र में ‘रिच सिग्नल’ और ‘ऑल ट्रेड मार्ट’ जैसी फर्जी कंपनियों ने निवेश के नाम पर 7 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। अकेले 9 निवेशकों से 2.62 करोड़ रुपये हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। जालसाजों ने ‘डे मैक्स एप’ का उपयोग कर लोगों को झूठे मुनाफे का झांसा दिया। ठगी के सदमे में दो निवेशकों की आत्महत्या और दो की हार्ट अटैक से मृत्यु की दुखद सूचना है। पुलिस ने सुशील निगम व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कारोबारी विवाद: सीमेंट के 12.10 लाख रुपये बकाया मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

गोरखपुर: कैंट थाना क्षेत्र के सीमेंट कारोबारी छोटे लाल सिंह ने फर्म संचालक सुमित श्रीवास्तव के विरुद्ध 12.10 लाख रुपये का बकाया न देने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। कुल 30.60 लाख के लेनदेन में आरोपी ने लंबे समय से भुगतान रोक रखा है। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने जीएसटी रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट की जांच शुरू कर दी है।

कान्हा उपवन लापरवाही: गोवंश की दुर्दशा पर नगर निगम सख्त, संचालक समेत चार गिरफ्तार

गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस ने कान्हा उपवन में गोवंश की देखभाल में बरती गई आपराधिक लापरवाही के मामले में संचालक राजकुमार नायक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर निगम की जांच रिपोर्ट में साफ-सफाई और चारे की व्यवस्था में गंभीर कमियां पाई गई थीं। पशु कल्याण अधिकारी की तहरीर पर हुई इस कार्रवाई ने सरकारी गोशालाओं के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चोरी का खुलासा: सिकरीगंज पुलिस ने ‘बनकटी अंडरपास’ से शातिर अमन दुबे गिरोह को दबोचा

गोरखपुर: सिकरीगंज पुलिस ने व्यापारी उदय नारायण पांडेय के घर हुई 30 लाख रुपये की चोरी का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने बनकटी अंडरपास के पास घेराबंदी कर उरुवा निवासी अमन दुबे और बृजेश शर्मा को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी के जेवर और नकदी बरामद हुई है। मुख्य आरोपी अमन दुबे के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

साइबर क्राइम: ब्यूटीशियन की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला इंद्रजीत यादव नामजद

गोरखपुर: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक ब्यूटीशियन की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इंद्रजीत यादव के खिलाफ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की साइबर सेल डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर रही है।

लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण में चोरी: सुरक्षाकर्मियों ने प्रदीप यादव को सामग्री चुराते रंगेहाथ पकड़ा

गोरखपुर: सिकरीगंज पुलिस ने लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के कैंप से स्टील और अन्य सामग्री चोरी करते हुए प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है। कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। चोरी की वारदातों से एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। आरोपी को विधिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है।

संदिग्ध मौत: पिपराइच के छोटकी रेतवहिया में ननिहाल आए युवक का फंदे से लटका मिला शव

गोरखपुर: पिपराइच थाना क्षेत्र के छोटकी रेतवहिया गांव में 23 वर्षीय जयहिंद निषाद का शव उसके ननिहाल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यद्यपि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर कोण से जांच कर रही है।

रिश्तों का कत्ल: घरेलू कलह में कलयुगी बेटे ने मां और पत्नी की पत्थर से कूचकर की हत्या

गोरखपुर: जनपद में पारिवारिक हिंसा की एक वीभत्स वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने मामूली विवाद के बाद अपनी मां और पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक