मुख्यमंत्री योगी बोले- आठ वर्षों में बदला गोरखपुर का स्वरूप, 50 हजार युवाओं को मिला रोजगार
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि पिछले आठ वर्षों में हुए अभूतपूर्व विकास के कारण गोरखपुर, अयोध्या, काशी और प्रयागराज जैसे शहर पूरी तरह बदल गए हैं और अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश आया है, जिससे अकेले गोरखपुर में ही 50,000 युवाओं को नौकरी मिली है। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश भयमुक्त और विकास युक्त माहौल में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
हम सिर्फ संभावनाओं की बात नहीं करते बल्कि परिणाम भी देते हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही उत्तर प्रदेश आज माफिया-मुक्त और दंगा-मुक्त होकर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि सरकार सिर्फ संभावनाओं की बात नहीं करती, बल्कि परिणाम भी देती है। इसी का नतीजा है कि इंसेफेलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी का खात्मा हुआ और प्रदेश में बहन-बेटियों के लिए एक सुरक्षित माहौल बना है, जहां वे बिना किसी डर के स्कूल-बाजार जा सकती हैं।
मशहूर गायक बादशाह ने गोरखनाथ मंदिर में मत्था टेकने के बाद मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
गोरखपुर: बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बादशाह ने मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने से पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने शिवावतार गुरु गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका और विधि-विधान से पूजा की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के बैठक कक्ष में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की और मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया।
मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ कल ब्रह्म मुहूर्त में चढ़ाएंगे पहली खिचड़ी
गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को ब्रह्म मुहूर्त में गुरु गोरखनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाकर जनमानस के लिए सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। मंदिर में उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।
गोरखपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मैथिली ठाकुर के भजनों ने बांधा समां
गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उन्होंने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पंडाल में मौजूद सभी दर्शक आनंदित हो गए। सीएम योगी ने भी तन्मयता से भजन सुने और प्रस्तुति के बाद मंच पर जाकर मैथिली ठाकुर को सम्मानित किया।
सीएम ग्रिड योजना के तहत 175 करोड़ से शहर की तीन सड़कें बनेंगी स्मार्ट और चौड़ी
गोरखपुर: नगर निगम, सीएम ग्रिड योजना 2025-26 के तहत शहर की तीन प्रमुख सड़कों को 175.60 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट बनाएगा। इस परियोजना में बेतियाहाता चौक से अलहदादपुर तिराहा, टीडीएम तिराहा से पांडेयहाता पुलिस चौकी होते हुए महेवा चुंगी तक और अलहदादपुर तिराहा से रायगंज होते हुए धर्मशाला तक की सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण शामिल है। इस कार्य के दौरान बिजली के तारों को भूमिगत भी किया जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा।
खिचड़ी मेले के लिए आज से ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन प्रमुख रास्तों पर रहेगा वाहनों का प्रतिबंध
गोरखपुर: मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले को देखते हुए यातायात पुलिस ने 14 जनवरी से मेला समाप्त होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। इस दौरान तरंग ओवरब्रिज, धर्मशाला चौराहा, जेपी अस्पताल रोड और रामलीला मैदान सहित कई प्रमुख मार्गों पर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एटीएस और ड्रोन कैमरों की निगरानी में होगी खिचड़ी मेले की सुरक्षा, 2556 जवान तैनात
गोरखपुर: खिचड़ी मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में एक अस्थायी थाना और नौ चौकियों के साथ कुल 2556 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एटीएस की एक टुकड़ी भी तैनात रहेगी। पूरे मेला परिसर की निगरानी ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे की जाएगी।
कान्हा उपवन में गोवंश की मौत का वीडियो वायरल, नगर निगम ने व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
गोरखपुर: सोशल मीडिया पर गोवंश की मौत का एक वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। महेवा स्थित कान्हा उपवन में सफाई व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए तिरपाल व पुआल के इंतजाम और पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच संबंधी व्यवस्थाओं को तत्काल मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है।
वाणिज्य कर विभाग के भवन में दरारें, एमएमएमयूटी की टीम करेगी बिल्डिंग की मजबूती की जांच
गोरखपुर: तारामंडल स्थित वाणिज्य कर विभाग की इमारत में पिछले दिनों लगी भीषण आग से भवन को काफी नुकसान पहुंचा है और छत-दीवारों में दरारें आ गई हैं। भवन की सुरक्षा और मजबूती की जांच के लिए विभाग ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को पत्र लिखा है। जांच रिपोर्ट आने तक भवन का ऊपरी तल बंद कर दिया गया है।
प्रयागराज माघ मेले के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से रवाना होंगी परिवहन निगम की 450 बसें
गोरखपुर: मकर संक्रांति पर प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने गोरखपुर परिक्षेत्र से लगभग 450 बसें चलाई हैं। ये बसें रेलवे बस स्टेशन से रवाना हो रही हैं, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर सकें।
रेल विहार में शॉर्ट सर्किट से भड़की भीषण आग, सोते रह गए परिजन और लाखों का सामान राख
गोरखपुर: रामगढ़ताल इलाके के रेल विहार फेज-3 में सोमवार रात एक इंजीनियर के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में पूजा घर पूरी तरह जल गया और करीब 30 लाख रुपये का सामान खाक हो गया। हैरत की बात यह रही कि जिस समय आग लगी, पूरा परिवार घर में सो रहा था और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। जब पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब जाकर उन्हें आग लगने का पता चला, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, अगले तीन दिनों तक सामान्य रहेगा मौसम का मिजाज
गोरखपुर: पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मौसम लगभग ऐसा ही बना रहेगा, हालांकि सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा हो सकता है।
पंजाबी समाज ने हर्षोल्लास के साथ जलाई लोहड़ी, सुख-समृद्धि के लिए की विशेष अरदास
गोरखपुर: पंजाबी समाज ने मंगलवार को लोहड़ी का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया। गुरुद्वारा जटाशंकर सहित शहर के अन्य गुरुद्वारों और घरों में अरदास के बाद लोहड़ी जलाई गई। इस अवसर पर लोगों ने अग्नि को मूंगफली, रेवड़ी और मक्का अर्पित कर प्रसाद बांटा और परिवार की खुशहाली की कामना की।
कल से शुरू होंगे शुभ कार्य, खरमास खत्म होने के बाद दोपहर तक मकर संक्रांति का पुण्य काल
गोरखपुर: मकर संक्रांति का पर्व बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही एक महीने से चल रहा खरमास समाप्त हो जाएगा और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार, मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी को दोपहर 01:39 बजे तक रहेगा और श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी अर्पित कर सकेंगे।
आज शहर में होंगे कई बड़े कार्यक्रम, शिल्प मेले और पुस्तक मेले में सजेगी सांस्कृतिक महफिल
गोरखपुर: शहर में आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चंपा देवी पार्क में सुबह 10 बजे से शिल्प मेले में खरीदारी की जा सकती है। गोरखनाथ मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं, पुस्तक मेले में दोपहर 1 बजे नुक्कड़ नाटक होगा और टाउनहाल में दोपहर 12 बजे स्वदेशी संकल्प यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
MMMUT में विशेषज्ञों ने एआई को बताया भविष्य की जरूरत, छात्र सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में आयोजित साइबर सुरक्षा कार्यक्रम में अमेरिका की विशेषज्ञ अर्पिता ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) समय की मांग है और इससे भविष्य में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। इस कार्यक्रम में देश के 20 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों के 650 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों को समझा।
डीडीयू के दो प्रोफेसरों को भारतीय संग्रहालय कोलकाता में न्यासी सदस्य के रूप में मिली जगह
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव और वर्तमान अध्यक्ष प्रो. प्रज्ञा चतुर्वेदी को एशिया के सबसे पुराने संग्रहालय, भारतीय संग्रहालय, कोलकाता का न्यासी सदस्य (बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज) नामित किया गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन इस संग्रहालय में उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं के लिए चलेगा स्वास्थ्य अभियान, जारी होंगे विशेष पिंक कार्ड
गोरखपुर: स्वास्थ्य विभाग 16 से 24 जनवरी तक जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक विशेष अभियान चलाएगा। इस अभियान के तहत छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी, जिसमें खून के स्तर और आंखों की जांच शामिल है। जांच के बाद सभी छात्राओं को जूनियर पिंक कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा, हेल्थ एटीएम से होगी जांच
गोरखपुर: गोरखनाथ खिचड़ी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में पांच बेड का एक विशेष हेल्थ कैंप स्थापित किया गया है। यहां हेल्थ एटीएम के माध्यम से बीपी, शुगर जैसी सामान्य जांच की जा रही है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे एंबुलेंस और दवाओं की भी व्यवस्था की गई है।
शराब के नशे में तीन रेलवे कर्मियों ने अस्पताल और थाने में काटा बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन
गोरखपुर: कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार रात नशे में धुत तीन रेलवे कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। पहले उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान स्टाफ से विवाद किया और फिर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें काबू में किया और हिरासत में ले लिया।
एमपी इंटर कॉलेज के आयुष कश्यप का राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
गोरखपुर: महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के कक्षा आठवीं के छात्र आयुष कश्यप का चयन कोलकाता में होने वाली माध्यमिक विद्यालयीय राष्ट्रीय स्तरीय जिम्नास्टिक अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आयुष ने आगरा में आयोजित दीनदयाल राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है।
बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गोरखपुर ने मेरठ को दी मात, टीम ने जीता राज्यस्तरीय खिताब
गोरखपुर: प्रयागराज में आयोजित एसीजी थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने मेरठ को 21-17 से हराकर ट्रॉफी जीती। इस जीत के साथ ही टीम ने दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
एसएसबी क्रिकेट प्रतियोगिता में तेजपुर और सिलीगुड़ी की टीमों ने दर्ज की शानदार जीत
गोरखपुर: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा आयोजित अंतर-सीमांत क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में तेजपुर ने लखनऊ को 35 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में सिलीगुड़ी ने नई दिल्ली को सात विकेट से पराजित कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
DDU में कल से शुरू होगी अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता, 31 टीमें देंगी चुनौती
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 15 जनवरी से पांच दिवसीय पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में 11 राज्यों के 31 विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जगदीशपुर में घर के बाहर गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत, गांव में मातम का माहौल
जगदीशपुर: एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घटी। घर के बाहर खेलते समय पांच वर्षीय बच्चा पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे खुले गड्ढों को तत्काल भरवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो।
पिपराइच छात्र हत्याकांड में सातवां आरोपी गिरफ्तार, हत्या की पिस्टल मुहैया कराने का आरोप
गोरखपुर: पिपराइच में छात्र सुधीर उर्फ भोला हत्याकांड में पुलिस ने सातवें आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया है। विनय पर आरोप है कि उसने ही मुख्य आरोपी को हत्या में इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल मुहैया कराई थी। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का दावा है कि हत्याकांड की साजिश में शामिल सभी प्रमुख आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।
चौरीचौरा डबल मर्डर केस में वादी समेत छह संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ संपन्न
गोरखपुर: चौरीचौरा में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर मामले की जांच में पुलिस ने तीन और संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा कर लिया है। इस मामले में अब तक वादी समेत कुल छह लोगों का टेस्ट हो चुका है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टेस्ट की रिपोर्ट जनवरी के अंत तक आने की उम्मीद है, जिससे जांच को नई दिशा मिलेगी।
रजही डकैती कांड में महराजगंज के अपराधी का भी कनेक्शन, गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश
गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र के रजही मौर्या टोला में रिटायर्ड लेखपाल के घर हुई डकैती की जांच में एक नया खुलासा हुआ है। इस वारदात में महराजगंज के एक आरोपी के भी शामिल होने का पता चला है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें महराजगंज में डेरा डाले हुए हैं और लगातार छापेमारी कर रही हैं।
कुसम्ही जंगल के किनारे बसे गांवों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, डकैती के बाद पुलिस ने उठाया कदम
गोरखपुर: रजही में हुई डकैती की वारदात से सबक लेते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की पहल की है। कुसम्ही जंगल के आसपास के गांवों में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नजर रखने के लिए ग्राम प्रधानों की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस का मानना है कि इससे भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।