गोरखपुर समाचार: आज की बड़ी खबरें पढ़ें- सीएम योगी ने जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर और शहर में अपराध व विकास की अन्य प्रमुख अपडेट्स।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का किया अनावरण, देश तोड़ने वाली ताकतों को दी चेतावनी
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर बने एक हजार से अधिक क्षमता वाले ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जनरल रावत की प्रतिमा का भी अनावरण किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर देश को विभाजित करने वालों की तीखी आलोचना करते हुए उनकी तुलना जयचंद और मीर जाफर जैसे पापियों से की। उन्होंने विश्लेषण किया कि ऐसे तत्व सत्ता में आने पर विदेश में संपत्ति खरीदते हैं और केवल अपने परिवार के लिए सोचते हैं, जिससे देश कमजोर होता है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिलाए गए पंच प्रणों को अपनाने की अपील की और उनके महत्व को समझाते हुए कहा कि विरासत पर गौरव करने का अर्थ है महाराणा प्रताप जैसे वीरों को महान मानना, न कि सिकंदर जैसे विदेशी आक्रांताओं को। उन्होंने गुलामी की मानसिकता का त्याग, सैन्यबलों का सम्मान, सामाजिक एकता और नागरिक कर्तव्य को विकसित भारत के लिए अनिवार्य बताया।
मुख्यमंत्री योगी का बयान: उत्तर प्रदेश बनेगा वैश्विक स्तर पर कुशल मानव संसाधन का हब
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के नरकटहा में एक राजकीय आईटीआई का लोकार्पण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया के लिए कुशल मानव संसाधन का हब बनाया जाएगा। उन्होंने विश्लेषण किया कि प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा (‘स्केल’) को कौशल (‘स्किल’) से जोड़कर यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उन्होंने इजराइल और जर्मनी जैसे देशों में उत्तर प्रदेश के कुशल युवाओं की बढ़ती मांग का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर डेढ़ सौ से अधिक आईटीआई को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ रही है, ताकि युवाओं को वैश्विक उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सके।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह: सीएम योगी और उत्तराखंड के राज्यपाल आज करेंगे मेधावियों का सम्मान
गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के तिरानबेवें संस्थापक सप्ताह का समापन समारोह बुधवार को भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह लगभग सात सौ पचास मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर श्रेष्ठतम संस्था, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रोफेसर यू.पी. सिंह पर केंद्रित एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
गोरखपुर महोत्सव 2026: चंपा देवी पार्क में दिखेगी प्रदेश भर के ओडीओपी उत्पादों की चमक
गोरखपुर: आगामी ग्यारह से सत्रह जनवरी दो हजार छब्बीस तक चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव में इस बार पूरे प्रदेश के ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) उत्पादों की चमक दिखाई देगी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तैयारियों की समीक्षा बैठक में ओडीओपी उत्पादों के लिए अधिक से अधिक स्टाल उपलब्ध कराने और उनके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव की वेबसाइट को सक्रिय किया जाए और युवाओं को जोड़ने के लिए ऑनलाइन पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी विचार किया जाए।
क्रिसमस का उल्लास: गोरखपुर के मसीही मोहल्लों और चर्चों में गूंजने लगे कैरोल गीत
गोरखपुर: क्रिसमस के आगमन के साथ ही गोरखपुर शहर उत्सव के माहौल में डूब गया है। मसीही मोहल्लों में शाम होते ही ढोलक और हारमोनियम की धुनों पर कैरोल गायन की स्वर लहरियां गूंज रही हैं। विभिन्न चर्चों की टीमें घर-घर जाकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का संदेश दे रही हैं, जिनका लोग उत्साहपूर्वक स्वागत कर रहे हैं। सेंट जॉन चर्च, क्राइस्ट चर्च और एबीसी चर्च में कैरोल गायन जारी है, जबकि सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ चर्च में यह कार्यक्रम चौदह दिसंबर से शुरू होगा।
तारामंडल में पांच दिवसीय श्री हरि कथा शुरू, दिव्य गुरु आशुतोष महाराज का संदेश प्रसारित
गोरखपुर: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में तारामंडल स्थित दिव्य ज्योति पार्क में मंगलवार से पांच दिवसीय श्री हरि कथा का शुभारंभ हुआ। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में दिव्य गुरु आशुतोष महाराज का संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि ईश्वर मानने का नहीं, बल्कि जानने का विषय है और सद्गुरु की कृपा से ही उसका साक्षात्कार संभव है। कथा के दौरान साध्वी भक्ति अर्चना भारती ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक प्रसंग सुनाए। यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम चार बजे से सात बजे तक आयोजित होगा।
गोरखपुर में मतदाता सूची का डिजिटाइजेशन 98.5% पूरा, छह लाख से अधिक नाम कटे
गोरखपुर: गोरखपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के तहत अट्ठानवे दशमलव पांच प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। इस प्रक्रिया के दौरान एक ऐप के माध्यम से कई अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसमें कुछ लोगों द्वारा दो अलग-अलग स्थानों से गणना प्रपत्र भरना भी शामिल है। ऐप ने ऐसे डुप्लीकेट नामों को पकड़ लिया है। आंकड़ों के अनुसार, स्थानांतरित, मृत या दो स्थानों पर नाम होने के कारण जिले में छह लाख उन्नीस हजार छह सौ चौवालीस मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं। यह कदम मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
मानहानि मामला: भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी समेत सात लोगों को कोर्ट का समन
गोरखपुर: गोरखपुर की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में चिल्लूपार से भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी समेत सात लोगों को तलब किया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी को बीस दिसंबर को अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। यह मामला एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दायर किया गया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा: 17 वाहनों पर कार्रवाई, साढ़े पांच लाख का जुर्माना
गोरखपुर: जिला प्रशासन ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। खनन, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात तक चले अभियान में कुल सत्रह वाहनों पर कार्रवाई की। इनमें से सात वाहनों को बिना वैध दस्तावेजों के खनिज परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर लिया गया, जबकि दस अन्य ओवरलोडेड वाहनों से मौके पर ही पांच लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
व्यापारी उत्पीड़न मामले में जीएसटी के सहायक आयुक्त निलंबित, गलत तरीके से वसूला था जुर्माना
गोरखपुर: शासन ने गोरखपुर के एक थोक किराना व्यापारी के उत्पीड़न के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त (सचल दल) शरद चंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि अक्टूबर महीने में अधिकारी ने अवनीश ट्रेडर्स की मालवाहक गाड़ी को रोककर, सभी वैध दस्तावेज जैसे ई-इनवॉइस और ई-वे बिल दिखाए जाने के बावजूद, गलत तरीके से एक लाख पैंसठ हजार रुपये का जुर्माना वसूल लिया था। चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद हुई जांच में अधिकारी को दोषी पाया गया, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।
नागरिक सुरक्षा कोर: स्थापना दिवस पर पांच महिलाओं को मिला ‘नारी शक्ति सम्मान’
गोरखपुर: गोरखपुर में नागरिक सुरक्षा कोर के तिरसठवें स्थापना दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पांच महिलाओं को ‘नारी शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया, जिनमें डॉक्टर आकृति पाण्डेय और अनीता अग्रवाल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति पदक प्राप्त अखिलेश ओझा सहित कई अन्य अधिकारियों और स्वयंसेवकों को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
गोरखपुर के वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद्र आर्मेनिया में शोध वैज्ञानिक चयनित, मिली प्रतिष्ठित फंडिंग
गोरखपुर: गोरखपुर के हरसेवकपुर निवासी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी को एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता मिली है। उनका चयन आर्मेनिया की नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेस में सीनियर रिसर्चर (शोध वैज्ञानिक) के पद पर हुआ है। उन्हें नैनो टेक्नोलॉजी और ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय रिसर्च फंडिंग भी प्रदान की गई है। यह प्रतिष्ठित फंडिंग दुनिया भर के केवल चार वैज्ञानिकों को दी गई है। डॉक्टर सत्यार्थी वर्तमान में आईआईटी, खड़गपुर में रिसर्च एसोसिएट के रूप में कार्यरत हैं।
गोरखपुर विश्वविद्यालय: कुलपति ने किया ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड फ्यूचर फाइनेंस’ पुस्तक का विमोचन
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रीशेपिंग द फ्यूचर ऑफ फाइनेंस इन इंडिया: बिल्डिंग अ डेवलप्ड इकॉनमी’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया। यह पुस्तक विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डॉक्टर सुमन कन्नौजिया और रिसर्च स्कॉलर अनुराग साहू द्वारा लिखी गई है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित वित्तीय नवाचार, डिजिटल भुगतान में साइबर धोखाधड़ी और भारत में वित्त के भविष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर देश भर के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के योगदान को संकलित किया गया है।
महात्मा गांधी पीजी कॉलेज: बीकॉम के पांच छात्रों का आईजीएल में इंटर्नशिप के लिए चयन
गोरखपुर: महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में मंगलवार को इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के लेखा अनुभाग में इंटर्नशिप के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। बीकॉम उत्तीर्ण सत्ताईस अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें से पांच छात्रों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी में तीन महीने की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जिसके सफल समापन के बाद उन्हें नियोजन का अवसर भी मिल सकता है।
बीएससी भौतिक विज्ञान: महात्मा गांधी पीजी कॉलेज ने घोषित की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां
गोरखपुर: महात्मा गांधी पीजी कॉलेज ने बीएससी भौतिक विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह परीक्षा ग्यारह और बारह दिसंबर को महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट देखें या भौतिकी विभाग से संपर्क करें।
प्राथमिक शिक्षक संघ: संगठन को ब्लॉक स्तर पर मजबूत करने और संवाद बढ़ाने पर जोर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक ऑनलाइन बैठक में संगठन को ब्लॉक स्तर तक मजबूत करने और शिक्षकों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने की रणनीति पर सहमति बनी। मांडलिक संगठन मंत्री ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार संगठन को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता है। बैठक में इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया गया कि हाल ही में सांसदों को सौंपे गए ज्ञापनों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और कई सांसदों ने टेट मुद्दे को संसद में उठाया है।
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय: प्राइवेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने व्यक्तिगत (प्राइवेट) छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बुधवार से इकतीस दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा नए अभ्यर्थियों के साथ-साथ पुराने छात्रों, भूतपूर्व, अंकसुधार और बैक पेपर के विद्यार्थियों के लिए भी उपलब्ध है। यह पाठ्यक्रम कामकाजी लोगों और घरेलू महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, और प्रतिवर्ष लगभग तीस हजार छात्र इसमें प्रवेश लेते हैं।
गोरखपुर में प्रदूषण का कहर: एक्यूआई 548 के खतरनाक स्तर पर, ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
गोरखपुर: गोरखपुर में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान चौदह दशमलव एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान पच्चीस दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पांच सौ अड़तालीस के खतरनाक स्तर पर रहा। हवा में पीएम दो दशमलव पांच का स्तर तीन सौ बानवे माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम दस का स्तर पांच सौ सत्ताईस माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम का संकेत है।
140 आंगनबाड़ी केंद्रों का पंजीकरण संपन्न, रसोइयों को मिला खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण
गोरखपुर: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गोला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर एक सौ चालीस आंगनबाड़ी केंद्रों का पंजीकरण किया। इस अवसर पर ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ वैन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं को खाद्य सुरक्षा, साफ-सफाई और स्वच्छता के मानकों पर प्रशिक्षित किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का पंजीकरण अनिवार्य है और उन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करने का कार्य जारी रहेगा।
गोरखपुर में इंडिगो संकट: चार दिनों में 11 उड़ानें रद्द, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
गोरखपुर: इंडिगो एयरलाइंस द्वारा लगातार उड़ानें रद्द किए जाने का सिलसिला जारी है, जिससे गोरखपुर के यात्री तीव्र रूप से परेशान हैं। पिछले चार दिनों में एयरलाइन ने कुल ग्यारह उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिससे यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सबसे अधिक परेशानी कोलकाता जाने वाले यात्रियों को हो रही है, क्योंकि उस मार्ग पर कोई वैकल्पिक उड़ान उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था और रिफंड प्राप्त करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
इंटर क्लब क्रिकेट लीग: एवरबॉन्ड ने एसकेपी बस्ती को 82 रनों से हराया, मुकेश यादव बने हीरो
गोरखपुर: सेंट एंड्रयू कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग ए-डिवीजन के मुकाबले में एवरबॉन्ड ने एसकेपी क्रिकेट क्लब बस्ती को बयासी रनों से करारी शिकस्त दी। मैच के नायक ऑलराउंडर मुकेश यादव रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से अठासी गेंदों पर एक सौ बाईस रनों की आतिशी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में केवल उन्नीस रन देकर पांच विकेट चटकाए। एवरबॉन्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो सौ तीस रन बनाए, जिसके जवाब में एसकेपी बस्ती की पूरी टीम एक सौ अड़तालीस रनों पर सिमट गई।
यूपी कबड्डी लीग सीजन-2: ट्रॉफी और पूर्वांचल पैंथर्स की जर्सी का अनावरण कल
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन की ट्रॉफी और पूर्वांचल पैंथर्स टीम की जर्सी का अनावरण बुधवार को गोरखपुर में एक भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा। टीम के मालिक अर्नव गुप्ता ने बताया कि उनका लक्ष्य पूर्वांचल की कबड्डी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। यह लीग चौबीस दिसंबर से नोएडा में शुरू होगी, जिसमें प्रदेश की बारह टीमें हिस्सा लेंगी। अनावरण कार्यक्रम में सांसद रवि किशन समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
वॉलीबॉल खिलाड़ी श्रेया सिंह का चयन, नार्थ जोन चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय का करेंगी प्रतिनिधित्व
गोरखपुर: गोरखपुर की प्रतिभाशाली वॉलीबॉल खिलाड़ी श्रेया सिंह का चयन डॉक्टर राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या की टीम में हुआ है। वह दस से तेरह दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाली नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैंपियनशिप में अपनी विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाला गौरव कुमार गिरफ्तार
गोरखपुर: नौकरी और सरकारी ठेका दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी गौरव कुमार को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिहार निवासी गौरव खुद को दो हजार बाईस बैच का आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उसकी जालसाजी का खुलासा तब हुआ जब जीआरपी ने एक व्यापारी को निन्यानबे लाख रुपये से अधिक की नकदी के साथ पकड़ा, जिसने बताया कि यह रकम गौरव ने ठेका न दिला पाने पर लौटाई थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
कूटरचित दस्तावेजों से दो पासपोर्ट बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
सिकरीगंज: सिकरीगंज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर दो पासपोर्ट बनवाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रोहारी निवासी रामअशीष कुमार उर्फ आशीष यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने नाम बदलकर दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवा लिए थे। एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घने कोहरे का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भाई की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
गोरखपुर: एम्स क्षेत्र के सिसवा उर्फ चनकापुर में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीन भाइयों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बत्तीस वर्षीय हरिओम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो भाई पप्पू सिंह और शैलेष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका एम्स में इलाज चल रहा है। मृतक हरिओम अपने पीछे पत्नी और चार छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही महिला को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
कैंपियरगंज: कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में सोनौली हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से खिरिया गांव निवासी अभिराजी देवी की मौत हो गई। वह भगवानपुर बाजार से खरीदारी कर पैदल घर लौट रही थीं, जब रावतगंज के पास एक अर्टिगा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है।
निर्माणाधीन मकान से गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोला: गोला थाना क्षेत्र के सुरदापार राजा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे पैंतालीस वर्षीय राजगीर मिस्त्री राजू की लगभग पंद्रह फीट की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। वह दीवार की जुड़ाई कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़े, जिससे उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। राजू अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे और उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गांव से युवती रहस्यमय ढंग से लापता, मां की तहरीर पर रिश्तेदार के खिलाफ अपहरण का केस
कैंपियरगंज: कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव से एक युवती रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। युवती की मां ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक पट्टीदार (रिश्तेदार) अरुण ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा दिया है। मां के अनुसार, सात दिसंबर की रात बेटी उनके साथ सोई थी, लेकिन अगली सुबह आठ दिसंबर को वह अपने बिस्तर पर नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश और युवती की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पानी निकासी विवाद: लाठी-डंडों से हमले में गर्भवती महिला समेत चार लोग घायल
पीपीगंज: पीपीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में पानी निकासी के लिए पाइप डालने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार शाम को रामनवल चौरसिया के घर के पास पाइप डाले जाने पर गांव के तीन लोगों ने आपत्ति जताई और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रामनवल की पत्नी माधुरी देवी, उनकी तेईस वर्षीय गर्भवती बेटी सोनम चौरसिया, एक अन्य बेटी खुश्बू और बेटा नीलेश घायल हो गए। पीड़िता माधुरी देवी ने तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। वहीं, थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है और तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी: मौका पाकर चोर ने उड़ाए पच्चीस हजार रुपये और मोबाइल
सहजनवा: सहजनवा कस्बे के केशोपुर में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से सोमवार देर शाम एक चोर ने पच्चीस हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चुरा लिया। पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार अग्रवाल के अनुसार, वह किसी काम से दुकान से लगे अपने मकान के अंदर गए थे, तभी चोर ने मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वापस आने पर उन्हें चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुष्कर्म का आरोपी फर्जी आईडी से कर रहा था धोखा, पुलिस जांच में खुली पोल
अयोध्या/गोरखपुर: अयोध्या की एक युवती से दुष्कर्म के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी युवक ने फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। युवती ने अयोध्या के पूराकलंदर थाने में संतकबीर नगर निवासी आशीष कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जब पुलिस ने विवेचना शुरू की, तो पता चला कि आरोपी ने जिस आईडी का इस्तेमाल किया था, वह फर्जी थी। आरोपी वास्तव में गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र का निवासी है और उसने युवती को धोखा देने के लिए अपनी पहचान छिपाई थी।

