सिटी सेंटर

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर की आज की ताजा खबरें: विकास परियोजनाओं, राजनीतिक हलचल, स्वास्थ्य अपडेट, इंडिगो संकट, और प्रमुख अपराध समाचारों का पूरा कवरेज। जानें शहर की हर बड़ी खबर एक ही जगह पर।

विज्ञापन

गीडा का सीईटीपी प्रोजेक्ट: 15 साल के मेंटेनेंस के साथ बजट बढ़कर 198 करोड़ रुपये हुआ

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के बहुप्रतीक्षित कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) प्रोजेक्ट का बजट 57 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 198 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस भारी वृद्धि का मुख्य कारण प्रोजेक्ट में 15 साल के रखरखाव की लागत को शामिल करना है। उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की बैठक में अंतिम मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद नए साल में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

पैडलेगंज सिक्सलेन फ्लाईओवर निर्माण में तकनीकी चुनौती, पियर कैप डिजाइन बदलने पर मंथन जारी

गोरखपुर: ट्रांसपोर्टनगर-पैडलेगंज सिक्सलेन फ्लाईओवर के निर्माण में एक तकनीकी बाधा सामने आई है। देवरिया बाईपास की ओर एक पियर कैप सर्विस लेन में आ रहा है, जिससे तीन लेन की सड़क के लिए आवश्यक 10.5 मीटर की जगह कम पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग ने सेतु निगम से डिजाइन बदलने की मांग की है, लेकिन इससे फ्लाईओवर की मजबूती प्रभावित होने की आशंका है। विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम अब इस पर मंथन कर रही है ताकि संरचनात्मक अखंडता से समझौता किए बिना समाधान निकाला जा सके।

गोरखपुर महोत्सव 2026: प्रदेश भर के ओडीओपी उत्पादों की दिखेगी चमक, तैयारियों की समीक्षा

गोरखपुर: आगामी 11 से 17 जनवरी, 2026 तक चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एक समीक्षा बैठक में निर्देश दिया है कि इस बार महोत्सव में प्रदेश भर के ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) उत्पादों के स्टाल प्रमुखता से लगाए जाएं। इसके अलावा, ऑनलाइन पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं पर भी विचार किया जा रहा है तथा साहित्य, कला और सामाजिक कार्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

विरासत गलियारा निर्माण से जलापूर्ति बाधित, पाण्डेयहाता से धर्मशाला तक लोग परेशान

गोरखपुर: पाण्डेयहाता से धर्मशाला बाजार तक चल रहे विरासत गलियारा (हेरिटेज कॉरिडोर) निर्माण के कारण धर्मशाला से जटाशंकर चौराहे तक के निवासी पिछले दो दिनों से जलापूर्ति और जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। खुदाई के दौरान पाइपलाइन टूटने और नालियां जाम होने से लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जलकल विभाग ने 18 स्थानों पर पाइपलाइन की मरम्मत कर शाम तक जलापूर्ति बहाल कर दी है।

गोरखपुर में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा, टाटा पावर सात प्रमुख स्थानों पर लगाएगा ई-वी चार्जिंग स्टेशन

गोरखपुर: शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वी) को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर सात नए ई-वी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। नगर निगम और टाटा पावर के बीच हुए समझौते के तहत, नगर निगम स्टेशन के लिए 5 गुणा 5 फीट आकार की निशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगा, जबकि टाटा पावर स्टेशन का प्रबंधन करेगा और इससे होने वाली आय का एक हिस्सा निगम के साथ साझा करेगा। यह पहल शहर में स्वच्छ परिवहन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, पीआरएस सर्टिफिकेट के अभाव में बंध्याकरण अभियान ठप

गोरखपुर: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए गुलरिहा के अमवा में स्थापित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में बंध्याकरण अभियान ठप पड़ा है। इसका कारण यह है कि संचालन के लिए नियुक्त नई एजेंसी के पास भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी किया जाने वाला आवश्यक प्रोजेक्ट रिकॉग्निशन सर्टिफिकेट (पीआरएस) नहीं है। इस प्रमाणपत्र के बिना बंध्याकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती, जिससे शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई है।

बगहा बाबा रोड पर नाला मोड़ने का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम कर प्रदर्शन

गोरखपुर: बगहा बाबा रोड पर निर्माणाधीन नाले की दिशा बदलने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति की संपत्ति बचाने के लिए सार्वजनिक परियोजना के संरेखण के साथ छेड़छाड़ कर रहा है, जबकि अन्य लोगों के निर्माण तोड़ दिए गए हैं। ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के हस्तक्षेप और नगर आयुक्त से फोन पर बात करने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

घायल पक्षियों के लिए राहत, गोरखपुर में मोबाइल वेटरनरी रेस्क्यू वैन की शुरुआत

गोरखपुर: वन प्रभाग ने घायल पक्षियों, विशेषकर सारस और मोर, को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए एक नई मोबाइल वेटरनरी रेस्क्यू वैन शुरू की है। कोई भी नागरिक घायल पक्षी को देखने पर वन विभाग के कमांड सेंटर के मोबाइल नंबर 07839435312 पर संपर्क कर सकता है, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर इलाज करेगी।

किसानों को राहत: गोरखपुर को मिली 1015 टन यूरिया की खेप, 50 समितियों को भेजा गया

गोरखपुर: सप्ताहांत में गोरखपुर जनपद को 1015 टन यूरिया की खेप प्राप्त हुई है, जिसे किसानों तक पहुंचाने के लिए 50 सहकारी समितियों में वितरित किया जा रहा है। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से और अपनी जरूरत के अनुसार ही यूरिया प्राप्त करें ताकि वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर से विद्युत सखियों की कमाई पर संकट, वैकल्पिक व्यवस्था पर हो रहा मंथन

गोरखपुर: जिले में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटरों की अनिवार्यता से ‘विद्युत सखियों’ की आय पर असर पड़ रहा है। ये सखियां घर-घर जाकर बिजली बिल जमा कराकर कमीशन पर कमाई करती थीं। प्रीपेड मीटर लगने से उनकी यह आय घट रही है। प्रशासन अब उनकी कमाई सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक तरीकों पर विचार कर रहा है, जैसे कि इन्हीं मीटरों को रिचार्ज करने का काम उन्हें सौंपना।

भाजपा की क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम की बैठक, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक समीक्षा बैठक की। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर शत-प्रतिशत सक्रियता सुनिश्चित करने और डिजिटल अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगठन की असली शक्ति बूथ पर है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

आरएसएस का शताब्दी वर्ष: दत्तात्रेय होसबाले 17 दिसंबर को हिन्दू सम्मेलन को करेंगे संबोधित

गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 15 दिसंबर से तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आएंगे और 17 दिसंबर को एक हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस बीच, संघ का वृहद गृह संपर्क अभियान समाप्त हो गया है, जिसके तहत 55,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने 40 लाख से अधिक घरों तक पहुंचने का दावा किया है।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एसआईआर फॉर्म भरकर लोगों को किया जागरूक, विपक्ष पर साधा निशाना

गोरखपुर: कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने पादरी बाजार स्थित अपने आवास पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो अपने शासनकाल में फर्जी वोट बनवाते थे। उन्होंने जनता से अपने मताधिकार की सुरक्षा के लिए फॉर्म भरने की अपील की ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।

एसआईआर अभियान: गोरखपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी रफ्तार, भ्रम और उदासीनता बनी वजह

गोरखपुर: गोरखपुर शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की गति जिले के औसत से काफी धीमी है। इसके पीछे मुख्य कारण मतदाताओं में फैला भ्रम है कि शहरी क्षेत्र में नाम दर्ज कराने से उनका नाम पंचायत मतदाता सूची से कट जाएगा। यह धीमी प्रगति भाजपा के बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के प्रयासों के सामने एक बड़ी चुनौती प्रस्तुत करती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की है।

पंचायत मतदाता सूची का पुनरीक्षण, गोरखपुर में 1.74 लाख वोटरों के नाम काटे गए

गोरखपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है। जिले में 5.16 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के बाद अब तक 1,74,945 नाम सूची से हटा दिए गए हैं। यह सत्यापन प्रक्रिया आधार नंबर के माध्यम से व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करके की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक व्यक्ति का नाम एक से अधिक ग्राम पंचायत में न हो।

एमएमएमयूटी में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न, गणित की नवीन प्रगति पर हुआ मंथन

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में ‘गणित में नवीन प्रगति और इंजीनियरिंग में इसका विकास’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया। इसमें मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. विवेक सहाय ने ‘स्पेशल फंक्शन’ पर अपना व्याख्यान दिया। संगोष्ठी में 140 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें देश-विदेश के शिक्षाविदों ने गणित के विभिन्न अनुप्रयोगों पर चर्चा की।

फीटल सर्विलांस से रोकी जा सकती हैं जन्म से पहले बच्चों की मौतें, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

गोरखपुर: शहर में आयोजित एक वार्षिक वैज्ञानिक अधिवेशन में विशेषज्ञों ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान ‘फीटल सर्विलांस’ के माध्यम से जन्म से पहले होने वाली बच्चों की मौतों (स्टिलबर्थ) को कम किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड और कलर डॉप्लर जैसी आधुनिक तकनीकों से गर्भावस्था की शुरुआत में ही खून की कमी, थायराइड और क्रोमोसोमल असामान्यताओं का पता लगाकर समय पर इलाज संभव है।

गर्भावस्था में बढ़ रहा गेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा, एम्स ने शुरू किया शोध

गोरखपुर: बदलती जीवनशैली के कारण शहरी क्षेत्रों में 14 से 18 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं गेस्टेशनल डायबिटीज मेलिटस (जीडीएम) से प्रभावित हो रही हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए, गोरखपुर एम्स ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज और आरएमआरसी के सहयोग से एक शोध शुरू किया है। इसका उद्देश्य गर्भावस्था की पहली तिमाही में ही जीडीएम के खतरे का अनुमान लगाना है, ताकि माँ और बच्चे दोनों को गंभीर जटिलताओं से बचाया जा सके।

एम्स में कुष्ठ रोग पर संगोष्ठी, एमआरआई और न्यूरोइमेजिंग विधियों को बताया कारगर

गोरखपुर: गोरखपुर एम्स में कुष्ठ रोग पर आयोजित एक संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बीमारी की देखभाल में नवाचारों और चुनौतियों पर चर्चा की। विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि एमआरआई और न्यूरोइमेजिंग जैसी तकनीकें केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर कुष्ठ रोग के प्रभाव का निदान करने और उसके इलाज में बेहद कारगर साबित हो सकती हैं।

गोरखपुर एम्स में मरीजों को बड़ी राहत, मधुमेह, किडनी और लिवर की जांचें अब मुफ्त

गोरखपुर: गोरखपुर एम्स ने मरीजों को बड़ी राहत देते हुए एक नई पहल शुरू की है। 10 दिसंबर से, मधुमेह, किडनी और लिवर फंक्शन जैसी सामान्य रक्त और मूत्र जांचें मरीजों के लिए पूरी तरह से मुफ्त होंगी। इसके साथ ही, एम्स की अपनी पैथोलॉजी लैब निजी कंपनी हिंद लैब से सभी जांचों का काम अपने हाथ में ले लेगी, जिससे मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।

इंडिगो संकट: गोरखपुर एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, सैकड़ों यात्री हुए परेशान

गोरखपुर: गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों में व्यापक व्यवधान देखने को मिल रहा है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जाने वाली कई उड़ानें अंतिम समय पर रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी है। अकेले रविवार को 550 से अधिक यात्री प्रभावित हुए, जिसके कारण एयरपोर्ट पर हंगामा हुआ और यात्रियों ने रिफंड की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इंडिगो संकट का असर: ट्रेनों में बढ़ी भीड़, दिल्ली के लिए रोडवेज ने चलाईं दोगुनी बसें

गोरखपुर: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सीधा असर सड़क और रेल परिवहन पर पड़ा है। अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ने से गोरखधाम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भारी भीड़ हो गई। वहीं, इस मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) को दिल्ली के लिए अपनी बस सेवाओं की संख्या दोगुनी करनी पड़ी।

त्योहारी सीजन और फ्लाइट रद्द होने से ट्रेनों में भारी भीड़, क्लोन स्पेशल भी हुई फुल

गोरखपुर: शादी-विवाह के सीजन और इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के कारण दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ है। स्थिति यह है कि रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष ‘क्लोन’ ट्रेनें भी बुकिंग शुरू होते ही तुरंत फुल हो जा रही हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची बनी हुई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह: बास्केटबॉल और वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले जारी

गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में रोमांचक मुकाबले जारी हैं। बास्केटबॉल में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, वाराणसी और गोरखपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इन प्रतियोगिताओं के अलावा, चित्रकला और संस्कृत भाषण जैसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, गोरखपुर में ठंड का प्रकोप बढ़ा, तापमान में गिरावट जारी

गोरखपुर: पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाओं के कारण गोरखपुर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की है, जिससे गलन और बढ़ सकती है।

शहर की सुरक्षा में सेंध: बाहरी बस्तियों और अनजान फेरीवालों की बढ़ती संख्या बनी चुनौती

गोरखपुर: शहर में अनजान लोगों की बढ़ती संख्या सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। कश्मीर से आए फेरीवालों से लेकर अवैध झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का कोई रिकॉर्ड या सत्यापन नहीं है। प्रशासन की इस सुस्ती के कारण शहर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, क्योंकि इन अज्ञात व्यक्तियों की गतिविधियों पर कोई निगरानी नहीं है।

फर्जी पहचान बताकर अयोध्या की युवती से शारीरिक शोषण, आरोपी के घर हुआ हंगामा

गोरखपुर: अयोध्या की एक युवती ने सहजनवा क्षेत्र के एक युवक के घर पहुंचकर हंगामा किया। युवती का आरोप है कि युवक ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी पहचान बताकर उससे दोस्ती की, शारीरिक शोषण किया और फिर गायब हो गया। युवती पहले ही अपने गृह जनपद में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा चुकी है।

तिलक समारोह में चोरी का खुलासा, मध्य प्रदेश के गिरोह ने दिया था वारदात को अंजाम

गोरखपुर: पुलिस ने 21 नवंबर को प्रगति मैरिज हॉल में एक तिलक समारोह से गहनों से भरा बैग चोरी होने की घटना का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि इस वारदात को मध्य प्रदेश के एक ऐसे गिरोह ने अंजाम दिया था जो शादी समारोहों को निशाना बनाता है। पुलिस ने लगभग सात लाख रुपये के चोरी हुए गहने बरामद कर लिए हैं, हालांकि मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।

इंस्टाग्राम पर ‘प्रिंस राइडर’, असल में निकला चोर, साइकिल पर लिखे नाम से पकड़ा गया

गोरखपुर: खोराबार क्षेत्र में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस को घटनास्थल पर एक साइकिल मिली जिस पर ‘प्रिंस राइडर’ लिखा था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस एक 13 वर्षीय किशोर तक पहुंची, जो सोशल मीडिया पर इसी नाम से रील बनाता था। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ चोरी की बात कबूल कर ली।

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, सहजनवां और गीडा में तेज रफ्तार वाहनों ने रौंदा

सहजनवा: रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में, सहजनवां में सुबह टहलने निकले 35 वर्षीय देवेंद्र साहनी को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। दूसरी घटना में, गीडा में बरहुआ पावर हाउस के पास एक अनियंत्रित कार ने 22 वर्षीय आकाश गौंड को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाने में रील बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को बता रहा था ‘पूर्वांचल का दबंग’

सिकरीगंज: सिकरीगंज थाना परिसर के अंदर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने वाले धीरज शर्मा नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में वह खुद को ‘पूर्वांचल का दबंग’ बता रहा था और कह रहा था कि यह क्षेत्र उसके नियंत्रण में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जमीन हड़पने के लिए रची साजिश, मृत व्यक्तियों को ‘जिंदा’ दिखाकर जारी कराया आदेश, पेशकार समेत पांच पर केस

गोरखपुर: कैंट थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक राजस्व निरीक्षक और एक पेशकार समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने जमीन हड़पने की साजिश के तहत दो मृत व्यक्तियों को कागजों में ‘जिंदा’ दिखाकर उनके नाम से राजस्व आदेश जारी करा लिया।

गुलरिहा में किशोर से चार युवकों ने किया कुकर्म, वीडियो बनाकर कर रहे थे शोषण

गोरखपुर: गुलरिहा क्षेत्र में एक किशोर के साथ चार युवकों द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले किशोर के साथ कुकर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में उसने यह वीडियो अपने तीन दोस्तों को दे दिया, जिन्होंने वीडियो के आधार पर पीड़ित को ब्लैकमेल कर 10 दिनों तक बार-बार उसका यौन शोषण किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महराजगंज में जमीनी विवाद में हत्या, पांच फीट रास्ते के लिए कुल्हाड़ी से किया हमला

महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के भैसा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। विनोद तिवारी का अपने पड़ोसी बैजनाथ वर्मा से पांच फीट के रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार शाम को हुई कहासुनी के बाद बैजनाथ ने कुल्हाड़ी से हमला कर विनोद की हत्या कर दी। आरोपी फरार हैं।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक