लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: रविवार की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर में आज की बड़ी खबरें: पानी की गुणवत्ता जांच, एम्स में एआई का उपयोग, कोहरे से ट्रेनें लेट, पिज्जा शॉप में आग और अन्य प्रमुख समाचारों का पूरा लेखा-जोखा यहाँ पढ़ें।


इंदौर हादसे के बाद सतर्क हुआ नगर निगम, गोरखपुर में पानी की गुणवत्ता जांचने का अभियान शुरू

गोरखपुर: इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों की घटना के बाद गोरखपुर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर गोरखपुर नगर निगम ने पानी की पाइपलाइनों और टंकियों के निरीक्षण का व्यापक अभियान शुरू किया है। रसूलपुर वार्ड में तीन जगहों पर लीकेज की मरम्मत की गई है और मौके पर ही पानी की गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित की जा रही है।

एफसीआई न्यू और भटहट बिजली घर आपस में जुड़ेंगे, दो लाख लोगों को मिलेगा निर्बाध बिजली का लाभ

गोरखपुर: बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) न्यू और भटहट बिजली घरों को ओवरहेड तारों और पांच टावरों का उपयोग करके जोड़ने की महत्वकांक्षी परियोजना शुरू हो गई है। पांच करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से क्षेत्र के चौदह उपकेंद्रों और दो लाख से अधिक लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करके सीधा लाभ पहुँचाया जाएगा।

गोरखपुर महोत्सव में लगेंगे ओडीओपी समेत विविध उत्पादों के तीन सौ स्टॉल

गोरखपुर: ग्यारह से सत्रह जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों के तहत लगभग तीन सौ स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के लिए पचहत्तर स्टॉल आरक्षित हैं। महोत्सव में गुजरात के हस्तशिल्प, खुर्जा के मिट्टी के बर्तन, वाराणसी की साड़ियां और भदोही के कालीन जैसी विभिन्न प्रकार की वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी।

गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण

गोरखपुर: जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने समय पर और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले को ‘जीरो वेस्ट’ और ‘प्लास्टिक मुक्त’ बनाने की तैयारी

गोरखपुर: मकर संक्रांति पर लगने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों का निरीक्षण नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया। उन्होंने मेले को ‘जीरो वेस्ट’ और ‘प्लास्टिक मुक्त’ बनाने पर जोर दिया, साथ ही पेंटिंग और सजावट के कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

भगवानपुर में जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए लगाई जाएगी फेंसिंग

गोरखपुर: भेलमपुर उर्फ भगवानपुर में किसानों की फसलों को नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों से बचाने के लिए दो हजार एक सौ पचास मीटर लंबी और चार फुट ऊंची बाड़ (फेंसिंग) लगाई जाएगी। इस परियोजना की कुल लागत चार लाख तिरानवे हजार रुपये आंकी गई है।

कैंपियरगंज में ग्राम न्यायालय के लिए प्रस्तावित भूमि अनुपयुक्त, जज ने खारिज किया प्रस्ताव

गोरखपुर: जिला न्यायाधीश राज कुमार सिंह ने कैंपियरगंज में ग्राम न्यायालय के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने के बाद उसे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित निचली भूमि निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है और प्रशासन से निर्माण के लिए कम से कम पांच एकड़ ऊंची भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का गोरखपुर दौरा, स्वागत में जुटेंगे कार्यकर्ता

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पांच दिसंबर को गोरखपुर का दौरा करेंगे। उनके भव्य स्वागत के लिए पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उनके निर्धारित कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर का दौरा और दर्शन-पूजन भी शामिल है।

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में पौने दो करोड़ के अनुदान से स्थापित होगी हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग लैब

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) योजना के तहत एक अत्याधुनिक हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग लैब स्थापित की जाएगी। लगभग एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपये के अनुदान से बनने वाली यह लैब विज्ञान और तकनीकी विषयों में अनुसंधान की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयां देगी।

गोरखपुर महोत्सव के लिए आयोजित दो दिवसीय टैलेंट हंट का समापन

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय टैलेंट हंट का समापन हो गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन, योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में एक सौ नौ प्रतिभागियों ने लोक संगीत, नृत्य और नाटक जैसी विभिन्न कला विधाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

त्वचा रोगों की सटीक ट्रैकिंग के लिए एम्स गोरखपुर करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग

गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर का त्वचाविज्ञान विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डिजिटल डेटाबेस बनाने की अनूठी पहल कर रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार गुप्ता और कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि यह प्रणाली विटिलिगो, सोरायसिस और कुष्ठ रोग जैसे रोगों को ट्रैक करेगी, जिससे दवाओं की प्रभावशीलता का विश्लेषण और सटीक उपचार संभव हो सकेगा।

कड़ाके की ठंड और शीतलहर से गोरखपुर प्रभावित, मेडिकल कॉलेज में तीमारदार परेशान

गोरखपुर: शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में रैन बसेरे की जानकारी के अभाव में मरीज के तीमारदार खुले में या टिन शेड के नीचे सोने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

बदलते मौसम में देसी नुस्खों पर जोर, जिला अस्पताल ने जारी की स्वास्थ्य सलाह

गोरखपुर: बदलते मौसम और बढ़ती ठंड के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर संजय त्रिपाठी ने लोगों को प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए अदरक-तुलसी की चाय और हल्दी वाले दूध जैसे पारंपरिक घरेलू उपचारों को अपनाने की सलाह दी है।

घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर और गोरखधाम समेत कई ट्रेनें घंटों लेट

गोरखपुर: घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गोरखधाम एक्सप्रेस चार घंटे, बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस आठ घंटे, चंपारण हमसफर सत्रह घंटे और अमृत भारत एक्सप्रेस सोलह घंटे की देरी से चली, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर भारी परेशानी उठानी पड़ी।

खराब मौसम के कारण गोरखपुर से कोलकाता और बेंगलुरु की उड़ानें विलंबित

गोरखपुर: शनिवार को खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। गोरखपुर से कोलकाता और बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ानें विलंबित हुईं। कोलकाता की उड़ान में लगभग एक घंटे और बेंगलुरु की उड़ान में एक घंटे दस मिनट की देरी दर्ज की गई।

ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

गोरखपुर: शनिवार को लखनऊ इंटरसिटी और भटनी-अयोध्या मेमू ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदल दिए जाने से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर भागना पड़ा। इसके अलावा, लखनऊ इंटरसिटी को पुनर्निर्धारित भी किया गया, जिससे वह तीन घंटे की देरी से रवाना हुई।

मंडल अंडर-19 क्रिकेट: एनएस क्रिकेट एकेडमी ने ऑक्सफोर्ड एकेडमी को हराया

गोरखपुर: मंडल अंडर-उन्नीस क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में एनएस क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हरा दिया। मैच में अड़तालीस रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले प्रखर श्रीवास्तव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पिपराइच में पिज्जा की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

पिपराइच: पिपराइच थाना क्षेत्र के अनुराधा चौक के पास स्थित “माही पिज्जा” दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दुकान मालिक हृदयानंद गुप्ता मोनू के अनुसार, आग में फर्नीचर, फ्रीजर और ओवन जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

दक्षिण कोरिया भेजने के नाम पर युवक से नौ लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस

गोरखपुर: विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। बेरोजगार युवक निहाल चंद से दक्षिण कोरिया भेजने का झांसा देकर विवेक पांडेय और अनूप पांडेय ने नौ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को फर्जी टिकट देकर विमान में बैठा दिया गया, लेकिन सियोल हवाई अड्डे से उसे वापस भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एम्स के पूर्व कार्यकारी निदेशक और उनके बेटे पर फर्जी प्रमाण पत्र मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा

गोरखपुर: सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार मिश्र की शिकायत और कोर्ट के आदेश पर एम्स के पूर्व कार्यकारी निदेशक, प्रोफेसर गोपाल कृष्ण पाल और उनके बेटे ओरो प्रकाश पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि डॉक्टर ऑफ मेडिसिन कार्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए फर्जी ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया गया था।

निजी अस्पताल में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज

तरकुलहा: एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बत्तीस वर्षीय महिला रितु और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और बिना अनुमति मरीज को मेडिकल कॉलेज के गेट पर छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जांच में पता चला कि आरोपी अस्पताल पहले सील किया गया था और अब नए नाम से चल रहा था। पुलिस ने संचालक इम्तियाज और डॉक्टर जावेद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बिजली उपभोक्ता का आरोप: रिश्वत नहीं दी तो दस दिन में बिल बढ़कर हुआ सत्तर हजार

गोरखपुर: बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उपभोक्ता जगजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि मीटर रीडर को रिश्वत देने से मना करने पर उनका बिल दस दिनों में ही सत्तर हजार रुपये बढ़ा दिया गया। वहीं, एक अन्य मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के हस्तक्षेप के बाद एक व्यापारी का एक लाख चालीस हजार का गलत बिल रद्द किया गया।

डॉक्टर से एकतरफा प्रेम में आत्महत्या के प्रयास के बाद युवती ने की नए जीवन की शुरुआत

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर से एकतरफा प्रेम करने वाली बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा ने आत्महत्या के प्रयास के बाद अब अपनी जिंदगी को नई दिशा देने का फैसला किया है। उसने अपना पुराना किराए का घर छोड़ दिया है। डॉक्टर और उनकी पत्नी ने पहले ही इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया था।

मरीज की मौत के बाद बंद मिले भगवानपुर के क्लीनिक पर प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस

भगवानपुर: एक पचहत्तर वर्षीय पूर्व सैनिक की मौत और स्थानीय लोगों द्वारा तोड़फोड़ की घटना के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। भगवानपुर में ‘लाइफ मेडिकेयर क्लिनिक’ के बंद पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने नोटिस चस्पा कर तीन दिनों के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

पुलिस की तत्परता: अपहरण की सूचना के कुछ ही घंटों में गुमशुदा नाबालिग को खोज निकाला

गोरखपुर: जंगल कौड़िया चौकी क्षेत्र के एक गांव से बारह वर्षीय लड़की के कथित अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने सूचना मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

शराब के नशे में धुत कार चालकों ने महिला और साइकिल सवारों को रौंदा, तीन घायल

गोरखपुर: गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। नशे में धुत युवकों ने एक महिला और दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कार सवार चार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पारिवारिक विवाद में चाचा-भतीजे के बीच मारपीट, चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

गोरखपुर: फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाचा रामहित और भतीजे बलिराम साहनी के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने इस मामले में सुमन देवी, श्यामली साहनी, अनिरुद्ध साहनी और बलिराम साहनी समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

हजरत अली का यौम-ए-पैदाइश अकीदत के साथ मनाया गया, मस्जिदों में हुई विशेष प्रार्थना

गोरखपुर: शहर में हजरत अली का जन्मदिन पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मस्जिदों और दरगाहों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं, जहां मुल्क में शांति और समृद्धि की दुआ मांगी गई। धर्मगुरुओं ने हजरत अली की शिक्षाओं और जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

सीनियर सिटीजन सेंटर में सुंदर कांड पाठ और कंबल वितरण का आयोजन

गोरखपुर: सिविल लाइंस स्थित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने जरूरतमंदों और गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए।

गोरखपुर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

  • मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा वैवाहिक परिचय सम्मेलन।
  • स्वर सागर संस्था द्वारा सांस्कृतिक संध्या।
  • अभियान थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक का मंचन।
  • अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा महिला सम्मेलन।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक