लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

योगी सरकार का बड़ा तोहफा: प्रदेश के 22 शहरों में 50 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, नई आवासीय योजनाएं जल्द होंगी शुरू

लखनऊ: योगी सरकार नए साल पर प्रदेश के नागरिकों को आवास का बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद प्रदेश के 22 प्रमुख शहरों में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेंगे। गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर और मथुरा-वृंदावन जैसे शहरों में शुरू होने वाली इन योजनाओं से लगभग 50,000 लोगों के घर का सपना पूरा होने की उम्मीद है। इन टाउनशिप में स्कूल, पार्क और सामुदायिक सुविधाओं का भी विशेष प्रावधान होगा।

योगी सरकार ने शुरू की ‘फास्टपास’ प्रणाली, अब ऑनलाइन होगा स्व-प्रमाणीकरण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए घर का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बना दिया है। सरकार ने ‘फास्टपास’ नामक नई ऑनलाइन स्व-प्रमाणीकरण प्रणाली लॉन्च की है, जिससे 100 वर्गमीटर तक के आवासीय और 30 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भवनों के नक्शे अब भूखंड स्वामी खुद पास कर सकेंगे। इस फैसले से विकास प्राधिकरणों के चक्कर लगाने की मजबूरी खत्म होगी और निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।

गोरखपुर एम्स की प्रबंधन व्यवस्था होगी हाईटेक: कई दिग्गज नई इंस्टीट्यूट बॉडी में शामिल

गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए एक नई इंस्टीट्यूट बॉडी (आईबी) का गठन किया गया है। इस उच्च स्तरीय समिति में गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन, सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को सदस्य नामित किया गया है। यह बॉडी संस्थान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेगी और प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।

गोरखपुर चिड़ियाघर में गूंजेगी बब्बर शेर की दहाड़: नए साल पर दर्शकों को शेर और भीड़िया का तोहफा देने की तैयारी

गोरखपुर: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) प्रशासन नए साल पर दर्शकों को वन्यजीवों का नया तोहफा देने की तैयारी में जुटा है। बब्बर शेर ‘भरत’ की मृत्यु के बाद खाली हुए बाड़े में रौनक लौटाने के लिए कानपुर, पटना, लखनऊ या दिल्ली से एक नर बब्बर शेर और एक भेड़िया लाने की योजना है। इसके लिए पत्राचार शुरू कर दिया गया है, जिससे चिड़ियाघर में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाया जा सके।

नए साल के जश्न पर पुलिस का कड़ा पहरा: गोरखनाथ मंदिर से कुसम्ही जंगल तक सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, ड्रोन से होगी निगरानी

गोरखपुर: नव वर्ष के अवसर पर शहर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। गोरखनाथ मंदिर से लेकर कुसम्ही जंगल और पिकनिक स्पॉट तक हाई अलर्ट जारी है। मंदिर परिसर की सुरक्षा में चार सीओ, 20 इंस्पेक्टर और 600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मॉल और बाजारों में सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

स्टेट हैंडलूम एक्सपो का हुआ शानदार समापन: पूर्वांचल के बुनकरों को मिला बड़ा बाजार, नागरिकों ने की जमकर खरीदारी

गोरखपुर: प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित 14 दिवसीय स्टेट हैंडलूम एक्सपो का सफलता के साथ समापन हो गया है। इस प्रदर्शनी ने मऊ, आजमगढ़, वाराणसी और मेरठ सहित कई जिलों के हथकरघा बुनकरों को एक बड़ा मंच प्रदान किया। स्थानीय नागरिकों ने एक्सपो में गहरी रुचि दिखाई, जिससे बुनकरों की न केवल अच्छी कमाई हुई बल्कि उनकी कला को भी नई पहचान मिली है।

सांसद रवि किशन ने हिंदी को बताया संवाद का सबसे सशक्त माध्यम, बोले- विज्ञान जैसे विषय भी सरल भाषा में हों उपलब्ध

गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ल ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में हिंदी भाषा के व्यापक प्रयोग की वकालत की। उन्होंने कहा कि हिंदी सिर्फ दफ्तरों की भाषा नहीं, बल्कि आम जनमानस से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। सांसद ने जोर देकर कहा कि पृथ्वी विज्ञान जैसे क्लिष्ट तकनीकी विषयों को भी सरल हिंदी में प्रस्तुत किया जाना चाहिए ताकि विज्ञान की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

छात्रवृत्ति के लिए पिता का आय प्रमाण पत्र हुआ अनिवार्य: आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक बढ़ी, छात्रों को मिली राहत

गोरखपुर: दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। अब आवेदन के साथ छात्र को अपना नहीं, बल्कि अपने पिता का आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य होगा। सर्वर की दिक्कतों और छात्रों की सुविधा को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, जिससे हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

डीडीयू प्रशासन ने जारी किया वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर: शिक्षकों और कर्मचारियों को मिलेंगी बंपर छुट्टियां, वीकेंड का मिलेगा लाभ

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) ने वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कैलेंडर में कुल 28 अवकाश घोषित किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश छुट्टियां शुक्रवार, शनिवार या सोमवार को पड़ रही हैं। इससे शिक्षकों और कर्मचारियों को लगातार छुट्टियों (लॉन्ग वीकेंड) का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने काम और परिवार के बीच बेहतर संतुलन बना सकेंगे।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बढ़ा टीबी का खतरा: प्रदूषण और ठंड के कारण दमा मरीजों की बिगड़ रही हालत, वार्ड हो रहे फुल

गोरखपुर: बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में बढ़ते प्रदूषण और कड़ाके की ठंड ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दमा और सीओपीडी से पीड़ित मरीजों की इम्युनिटी कमजोर होने से वे तेजी से टीबी की चपेट में आ रहे हैं। स्थिति यह है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब भर्ती करने की नौबत आ रही है, जिससे टीबी वार्ड में दबाव बढ़ गया है।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में महिला और डॉक्टर के बीच विवाद गहराया: प्राचार्य ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के डॉक्टर और एक महिला के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ गया है। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि महिला उन्हें सोशल मीडिया और फोन पर पिछले ढाई साल से परेशान कर रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने दोनों पक्षों को प्राचार्य कार्यालय में तलब कर आमने-सामने पूछताछ की है और मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ने दिया नए साल का तोहफा: 1 जनवरी से बढ़नी स्टेशन पर रुकेगी चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, यात्रियों की राह हुई आसान

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने नए साल पर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। 1 जनवरी से कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705/15706) का बढ़नी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, रेलवे ने 17 अन्य ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने और चार जोड़ी ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन में बदलाव करने का भी निर्णय लिया है, जिससे हजारों यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।

अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट: बीएमटी क्रिकेट एकेडमी ने केएस संस्कृति को हराकर जीती ट्रॉफी, अथर्व की पारी गई बेकार

गोरखपुर: सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए अंडर-14 एमसीए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बीएमटी क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की। बीएमटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए, जिसके जवाब में केएस संस्कृति की टीम 143 रनों पर सिमट गई और 26 रनों से मैच हार गई। केएस संस्कृति की ओर से अथर्व पांडे ने 55 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

फुटबॉल टूर्नामेंट: एमपी और एमजी इंटर कॉलेज ने अपने नाम किए खिताब, रोमांचक मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वियों को दी मात

गोरखपुर: महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित प्रकाश नारायण श्रीवास्तव स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। अंडर-13 वर्ग में एमपी एफसी ने अचीवर्स एफसी को 3-1 से हराकर ट्रॉफी जीती। वहीं, अंडर-17 वर्ग के खिताबी मुकाबले में एमजी एफसी ने वासुदेव क्लब पीपीगंज को 1-0 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल: संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज बना चैंपियन, टाई ब्रेकर में गोरखपुर फुटबॉल क्लब को चटाई धूल

गोरखपुर: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर खेले गए गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज ने खिताबी जीत दर्ज की। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं। इसके बाद टाई ब्रेकर में संदीप स्पोर्टिंग ने गोरखपुर फुटबॉल क्लब को 4-3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फुटबॉल सेमीफाइनल: रोमांचक मुकाबलों के बाद संदीप स्पोर्टिंग और गोरखपुर फुटबॉल क्लब ने फाइनल में बनाई थी जगह

गोरखपुर: गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच बेहद रोमांचक रहे। पहले सेमीफाइनल में संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज ने सेंट एंड्रयूज एफसी को टाई ब्रेकर में 6-5 से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर फुटबॉल क्लब ने उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर जोन की टीम को 5-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।

झंगहा में क्रूरता की हदें पार: रास्ते के विवाद में महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, आरोपी विनय यादव गिरफ्तार

ब्रह्मपुर: झंगहा थाना क्षेत्र के खुरुहरी अहिरान टोला में रास्ते और पानी के विवाद में एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी विनय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

बेलघाट में शर्मनाक करतूत: छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाला सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, उच्चाधिकारियों के दखल पर हुई कार्रवाई

बेलघाट: बेलघाट क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में मासूम छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़खानी करने वाले 57 वर्षीय शिक्षक नवल किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चौथी और पांचवीं कक्षा की बच्चियों के साथ गंदी हरकत करता था। परिजनों की शिकायत पर जब स्थानीय पुलिस ने सुनवाई नहीं की, तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर शिक्षक को जेल भेजा गया।

गुलरिहा गोलीकांड: पूर्व मंत्री के सपा नेता बेटे पर फायरिंग करने वाले आरोपी की जेल में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

गुलरिहा: गुलरिहा इलाके में पूर्व मंत्री जमुना निषाद के बेटे और सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ गई है। आरोपी ने अमरेंद्र पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई थी, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

गोरखपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: पशु तस्करों और चोरों के गिरोह पर शिकंजा, छह बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए छह शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। हरपुर बुदहट में सक्रिय पशु तस्कर गिरोह के चार सदस्यों और गीडा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

पीपीगंज में बेखौफ बदमाश: देर रात घर में घुसकर परिवार पर चाकू-पेचकस से हमला, दंपति और बच्चा घायल

जंगल कौड़िया: पीपीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बदमाशों ने आतंक मचाया। देर रात एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से परिवार पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया। इस हमले में पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा घायल हो गए। शोर सुनकर ग्रामीणों के जुटने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चरगांवा में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर 60 वर्षीय मजदूर की मौत, काम खत्म कर उतरते वक्त हुआ हादसा

पादरी बाजार: शाहपुर थाना क्षेत्र के चरगांवा में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरने से 60 वर्षीय मजदूर अलगू प्रसाद प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम खत्म होने के बाद नीचे उतरते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

राप्तीनगर डाकघर में गड़बड़ी: सरकारी पैसा जमा न करने पर डाक सहायक निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

गोरखपुर: राप्तीनगर उप डाकघर में तैनात डाक सहायक हरिकेश को वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे पिछले एक महीने से पार्सल बुकिंग से प्राप्त सरकारी धन को प्रधान डाकघर के कोषागार में जमा नहीं कर रहे थे। विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक