वारदात एडिटर्स पिक

वॉट्सऐप वाले शेयर बाजार में फंसे तो समझो गए काम से

Go Gorakhpur - Phone Security Threat

. गोरखपुर के इंजीनियर के साथ जो हुआ उसे पढ़कर आप कर लेंगे तौबा
. इन दिनों खूब चल रहा शेयर में मुनाफा दिलाने के सब्जबाग दिखाने का धंधा

Engineer In Gorakhpur Defrauded Of 2 Crore Rupees By Scammers: रामगढ़ताल इलाके के जेमिनी गार्डेनिया में रहने वाले इंजीनियर से दो करोड़ रुपये की जालसाजी हो गई. जालसाज ने शेयर बाजार में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच दे फंसाया. दो महीने तक रुपये भेजने के बाद जब मूल और मुनाफे की रकम देने के लिए आठ लाख रुपये टैक्स की मांग की गई, तो इंजीनियर को ठगी का एहसास हुआ. इंजीनियर आशुतोष सिंह ने मंगलवार को साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.

आशुतोष सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उनके व्हाट्सएप पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से मैसेज आए. मैसेज करने वाले ने खुद को खटनानी, धन एप का कस्टमर सहायता केंद्र प्रमुख बताया. विश्वास में लेने के बाद उसने एक एप डाउनलोड कराया. फिर शेयर खरीदवाए और मुनाफा भी दिखाया. लेकिन रुपये अकाउंट में भेजने की बात पर मूल रकम और मुनाफा एक बार में लेने की बात कहता था. इस दौरान दो महीने में जालसाज ने दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली.


प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन