रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

Brother and Sister Die After Eating Adulterated Paneer Curry: पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई-बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है. रक्षाबंधन वाले दिन भाई पड़ोस की दुकान से पनीर और समोसे लाया था. इस घटना से शहर के बाहरी हिस्सों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री होने का संदेह और पुख्ता हो गया है. सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उधर, सूचना पर पहुंची फूड विभाग की टीम ने संबंधित दुकान से सैंपल जांच के लिए भेजा है.

पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है.

खजनी इलाके के कठघर गांव की मूल निवासी सीमा अपने पति से संबंध टूटने के बाद अपने मायके बेलघाट थाना क्षेत्र के मड़हा गांव में भाइयों के साथ रहती है. वहीं गीडा में किराये पर कमरा लेकर एक फैक्ट्री में काम करती है. सीमा के बच्चे भी मां के साथ ही रहते थे. सोमवार को सीमा अपने दोनों भाइयों को राखी बांधने बेटी पूजा (21) के साथ मड़हा गई थी, जबकि बेटा विकास ( 15 ) कमरे पर अकेला था. शाम को मां-बेटी वापस गीडा आ गई.

मां बेटी के लौटने के बाद बेटा पास की दुकान से पनीर और समोसा खरीदकर ले आया. रात में पूरी और पनीर की सब्जी के साथ ही भाई-बहन ने समोसा भी खाया. मंगलवार की भोर में करीब तीन बजे भाई – बहन की तबीयत बिगड़ी तो मां उन्हें पास के अस्पताल में ले गई. इंजेक्शन लगाने के बाद आराम मिलने पर वह दोनों को लेकर घर चली आई. सुबह फिर तबीयत बिगड़ गई और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पहले विकास और फिर उसकी बहन पूजा ने दम तोड़ दिया.

बेटे का शव लेकर सीमा अपने मायके मड़हा चली गई तो पूजा का शव उसके ससुरालवाले लेकर छितौना बुजुर्ग गांव चले गए. गीडा और बेलघाट पुलिस ने दोनों गांवों में पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.



यह भी पढ़ें

  • राजपाल यादव सिखाएंगे अभिनय के गुर, गोरखपुर रंग महोत्सव में दिखेगी देशभर के नाटकों की झलक

    गोरखपुर रंग महोत्सव 11 से 15 अक्तूबर तक प्रेक्षागृह में होगा। भारतेंदु नाट्य अकादमी और अभियान थियेटर ग्रुप द्वारा आयोजित इस महोत्सव में मुंबई, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और जबलपुर के नाटक प्रदर्शित होंगे। हास्य कलाकार राजपाल यादव भी कलाकारों को अभिनय के गुर सिखाएंगे।

  • गोरखपुर जंक्शन पर कार्य जारी, यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अपनी ट्रेन का नया शेड्यूल तुरंत जांच लें

    गोरखपुर जंक्शन पर पिट संख्या-1 और 2 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के निरस्तीकरण और शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन की अवधि फरवरी 2026 तक बढ़ा दी है। जानें किन गाड़ियों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है।

  • शर्मनाक: नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म के आरोप में पिता पहुंचा जेल, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

    तिवारीपुर में एक पिता ने अपनी नाबालिग दो बेटियों के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानें क्या है पूरा मामला।

  • महिलाएं हैं राष्ट्र की उन्नति का आधार, मिशन शक्ति 5.0 ने दिया सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन: प्रो. पूनम टंडन 

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) के शिक्षा विभाग ने ‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत महिला उद्यमिता पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन और मुख्य अतिथि प्रीति चंदवसिया ने महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर दिया। जानें कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य, महिला सशक्तिकरण के मंत्र और…

  • दिल्ली-जयपुर रूट के लिए खजनी और लखनऊ रूट पर शुरू होंगे तीन प्राइवेट बस अड्डे, 9 को लगेगी मुहर

    गोरखपुर की ट्रैफिक समस्या और बसों के अनियंत्रित संचालन को रोकने के लिए तीन प्राइवेट बस अड्डे शुरू होंगे। खजनी रूट पर दो और लखनऊ रूट पर एक बस अड्डा संचालित होगा। नगर निगम को आवेदन मिल गए हैं, जिस पर 9 अक्तूबर को समिति अंतिम निर्णय लेगी।

  • नौकरी के नाम पर जालसाजी, गोरखपुर एम्स के फर्जी ओपीडी इंचार्ज ने 3.50 लाख रुपये हड़पे

    गोरखपुर में एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। विशाल कुमार से 3.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अविनाश कुमार गौड़ और उसकी मां के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

  • त्यौहार की मिठास में मिलावट नहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन टीमें आज से सड़कों पर, शुद्धता होगी सुनिश्चित

    गोरखपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए आज से 17 अक्टूबर तक विशेष ‘दीपावली अभियान’ शुरू हो गया है। दूध, मिठाई, तेल और पनीर पर विशेष फोकस रहेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन टीमें संदेहास्पद सामग्री को मौके पर ही नष्ट करेंगी।

  • स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025: गोरखपुर नगर निगम की बड़ी पहल, तीन ‘आदर्श वार्डों’ को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपये

    गोरखपुर नगर निगम ने स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025 के तहत तीन आदर्श वार्डों को 1-1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इस पहल से वार्ड स्तर पर स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। हाल ही में गोरखपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में देश में चौथा स्थान हासिल किया है।

  • रामजानकी मार्ग पर हादसा: अज्ञात ट्रेलर ने दो बाइकों को रौंदा, एक बाइक सवार भरत पासवान की मौत

    गोरखपुर के रामजानकी मार्ग स्थित नुआंव गांव के पास देर रात अज्ञात ट्रेलर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में भरत पासवान (शिवपुर निवासी) की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हेलमेट न पहनना बना मौत का कारण, जबकि दूसरे घायल रामनगीना यादव का इलाज जारी है।

  • DDUGU ने शोध के क्षेत्र में गढ़े नए मानक, पीएचडी, पेटेंट और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में ऐतिहासिक वृद्धि

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) ने पीएचडी शोधार्थियों (2024-25 में 884) की संख्या, पेटेंट और Scopus-Web of Science प्रकाशनों में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। कुलपति प्रो० पूनम टंडन ने इसे ‘स्वर्णिम काल’ बताया। जानें शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में DDUGU की ऐतिहासिक प्रगति।

  • सपा नेताओं ने महर्षि वाल्मीकि को किया याद, ‘सत्य और कर्तव्य’ के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

    गोरखपुर स्थित सपा कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने महर्षि को नमन करते हुए उनके जीवन और वाल्मीकि रामायण के महत्व पर प्रकाश डाला। सत्य व कर्तव्य के मार्ग पर चलने का लिया गया संकल्प।

  • कैम्पियरगंज: प्रेम-प्रसंग से नाराज़ भाई ने बहन को नहर में डुबोकर मारा, खुद पुलिस को दी वारदात की सूचना

    कैम्पियरगंज: प्रेम-प्रसंग से नाराज़ भाई आदित्य यादव ने 19 वर्षीय बहन नित्या यादव को नहर में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जानें क्या है पूरा ऑनर किलिंग का मामला।

  • MMMUT School of Medical Sciences को मिली हरी झंडी, एमबीबीएस सहित कई नए कोर्स होंगे शुरू

    मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) गोरखपुर में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 से स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना को वित्त समिति की मंजूरी मिल गई है। ₹14.5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों, नई लैब, सीएनजी बस और हॉस्टल आधुनिकीकरण पर भी मुहर लगी।

  • गोरखपुर चिड़ियाघर में मौत का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू के बाद अब बब्बर शेर ‘भरत’ की मिर्गी से मौत, उठे सवाल

    गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू (H5N1) से बाघिन ‘शक्ति’ समेत कई वन्यजीवों की मौत के बाद, अब बब्बर शेर ‘भरत’ की मिर्गी के दौरे से हुई मौत ने चिड़ियाघर प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। खाद्य आपूर्ति की गुणवत्ता और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की गहन जांच जारी है।…

  • गोरखपुर: जगन्नाथपुर में घर के बाहर से सगी बहनों के अपहरण की कोशिश, शोर सुनकर युवक फरार

    गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर मोहल्ले में रविवार रात 9 और 7 साल की दो सगी बहनों के अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने युवक ने मुंह पर रुमाल बांधने का प्रयास किया। कुत्तों के भौंकने और बच्चियों के चिल्लाने पर आरोपी भागा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर…

  • दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए 38 स्पेशल ट्रेनें

    दिवाली और छठ पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से होकर 38 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। ये गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। सीट रिजर्व कराकर अपना सफर आसान बनाएं।

  • MMMUT करेगा वियतनाम के दो विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक समझौता, छात्रों को मिलेगी संयुक्त डिग्री

    गोरखपुर का मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर रहा है। 9 अक्तूबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में MMMUT वियतनाम के दो संस्थानों के साथ शैक्षणिक समझौता करेगा। संयुक्त डिग्री कार्यक्रम, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स और छात्र-शिक्षक विनिमय से एमएमएमयूटी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा।

  • गोरखपुर में साहित्य और इतिहास का संगम, डॉ. राजवन्ती मान को मिला आयाम सम्मान 2025

    आयाम सम्मान 2025: चंडीगढ़ की प्रसिद्ध कवि, शोधकर्ता और खोजी इतिहासकार डॉ. राजवन्ती मान को गोरखपुर में प्रतिष्ठित आयाम सम्मान 2025 से नवाज़ा गया। डॉ. मान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ज़ब्त किए गए साहित्य की खोज करके इतिहास के दायरे को बढ़ाया है।

  • अयोध्या: बीकापुर में जोरदार विस्फोट से 2 घर जमींदोज, एक की मौत; राममंदिर से 28 KM दूर हुआ हादसा

    अयोध्या के बीकापुर में कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ है। इस हादसे में दो घर जमींदोज हो गए और मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। राममंदिर से 28 किलोमीटर दूर हुए इस रहस्यमय धमाके की जांच…

  • गोरखनाथ रोड आरओबी: रेलवे ब्लॉक ने रोकी काम की रफ्तार, डीएम-कमिश्नर ने किया निरीक्षण

    गोरखनाथ रोड पर दूसरे रेल ओवरब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है। ₹127.87 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को 15 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन रेलवे त्योहारों के कारण केवल 2 घंटे का ब्लॉक देने को तैयार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक