रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

Brother and Sister Die After Eating Adulterated Paneer Curry: पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई-बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है. रक्षाबंधन वाले दिन भाई पड़ोस की दुकान से पनीर और समोसे लाया था. इस घटना से शहर के बाहरी हिस्सों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री होने का संदेह और पुख्ता हो गया है. सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उधर, सूचना पर पहुंची फूड विभाग की टीम ने संबंधित दुकान से सैंपल जांच के लिए भेजा है.

पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है.

खजनी इलाके के कठघर गांव की मूल निवासी सीमा अपने पति से संबंध टूटने के बाद अपने मायके बेलघाट थाना क्षेत्र के मड़हा गांव में भाइयों के साथ रहती है. वहीं गीडा में किराये पर कमरा लेकर एक फैक्ट्री में काम करती है. सीमा के बच्चे भी मां के साथ ही रहते थे. सोमवार को सीमा अपने दोनों भाइयों को राखी बांधने बेटी पूजा (21) के साथ मड़हा गई थी, जबकि बेटा विकास ( 15 ) कमरे पर अकेला था. शाम को मां-बेटी वापस गीडा आ गई.

मां बेटी के लौटने के बाद बेटा पास की दुकान से पनीर और समोसा खरीदकर ले आया. रात में पूरी और पनीर की सब्जी के साथ ही भाई-बहन ने समोसा भी खाया. मंगलवार की भोर में करीब तीन बजे भाई – बहन की तबीयत बिगड़ी तो मां उन्हें पास के अस्पताल में ले गई. इंजेक्शन लगाने के बाद आराम मिलने पर वह दोनों को लेकर घर चली आई. सुबह फिर तबीयत बिगड़ गई और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पहले विकास और फिर उसकी बहन पूजा ने दम तोड़ दिया.

बेटे का शव लेकर सीमा अपने मायके मड़हा चली गई तो पूजा का शव उसके ससुरालवाले लेकर छितौना बुजुर्ग गांव चले गए. गीडा और बेलघाट पुलिस ने दोनों गांवों में पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.



यह भी पढ़ें

  • मिसाइल मैन डॉ. एपीजे कलाम की जयंती पर सपा ने दी श्रद्धांजलि, शिक्षा के निजीकरण पर साधा निशाना

    गोरखपुर सपा कार्यालय में ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि डॉ. कलाम शिक्षा के प्रबल समर्थक थे और छात्रों को प्रेरित करते थे। सपा नेताओं ने शिक्षा के निजीकरण पर भी भाजपा सरकार को घेरा। पढ़ें पूरी खबर और जानें कौन-कौन रहा मौजूद।

  • शिक्षा और संस्कृति का महाकुंभ: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में होगा ‘गोरखपुर पुस्तक महोत्सव’

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में 1 से 9 नवंबर तक नेशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से गोरखपुर पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन। यहाँ जानें साहित्य, संस्कृति, फूड कोर्ट और प्रतियोगिताओं से जुड़ी पूरी जानकारी।

  • खुशखबरी: अब पूर्वांचल में उड़ेगा नवाचार का ड्रोन, DDU अपने छात्रों को बनाएगा ‘नौकरी देने वाला’

    DDU गोरखपुर ने ड्रोन तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक्स में नवाचार के लिए फ्लाइटियम ड्रोन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया है। ड्रोन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स नवाचार उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना से छात्रों को IoT, एम्बेडेड सिस्टम, इंटर्नशिप और उद्यमिता के अवसर मिलेंगे। DDU गोरखपुर ड्रोन तकनीक पहल पूर्वांचल को ड्रोन हब बनाने की दिशा में एक निर्णायक…

  • DDU में बड़ा बदलाव: इंजीनियरिंग संकाय को मिला नया ‘बहु-विषयी’ और ‘आधुनिक’ स्वरूप, फार्मेसी संस्थान पहली बार शामिल

    DDU गोरखपुर में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय को नया ‘बहु-विषयी’ और ‘आधुनिक’ स्वरूप मिला है। इस संशोधन से विभागों की संख्या 4 से बढ़कर 12 हो गई है, जिसमें इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी को पहली बार शामिल किया गया है। जानें DDU गोरखपुर इंजीनियरिंग संकाय के पुनर्गठन और नई बोर्ड ऑफ फैकल्टी संरचना के बारे में,…

  • शरद महोत्सव समापन: ADG अशोक मुथा जैन ने कहा, ‘सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं’

    बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन गीडा गोरखपुर में शरद महोत्सव के अंतिम दिन फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन हुआ। एसपी नगर अभिनव त्यागी और एडीजी अशोक मुथा जैन ने नव-छात्रों को अनुशासन और मेहनत के लिए प्रेरित किया। जानें विजेताओं और खास बातें।

  • कलावती हत्याकांड: खौफनाक राज से उठा पर्दा… आखिर क्यों पोती ने ही काट दिया अपनी दादी का गला

    कलावती हत्याकांड: गोरखपुर के पीपीगंज इलाके के भुईधरपुर गांव में 55 वर्षीय कलावती देवी हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में यह खौफनाक सच सामने आया कि कलावती देवी की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उनकी 18 वर्षीय पोती खुशी ने की थी। जानें इस जघन्य अपराध की पूरी कहानी।

  • Dengue Death: राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत, गोरखपुर में 152 पहुंची मरीजों की संख्या

    गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र में 30 वर्षीय राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी की संदिग्ध डेंगू से मौत हो गई है। जिले में डेंगू के कुल मामले 152 तक पहुँचे, ग्रामीणों ने माँगी युद्ध स्तर पर फॉगिंग।

  • जंगल हरपुर में आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो पोस्ट करने पर तनाव, छह नामजद समेत 11 पर केस दर्ज

    गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर गांव में प्रतिमा विसर्जन और सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के वीडियो से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। माहौल बिगाड़ने की कोशिश में पुलिस ने सरफराज, सदाम, शम्स आलम, शाह आलम, आफताब, अकरम समेत 11 पर केस दर्ज किया है। पुलिस…

  • कौड़ीराम के मुख्य बाजार में ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी की चोरी करते यूं पकड़ी गई महिला

    गोरखपुर के कौड़ीराम में महालक्ष्मी ज्वेलर्स पर ग्राहक बनकर आई अफसरी उर्फ शहनाज को गहने चोरी करते पकड़ा गया। दुकानदार की सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज से चोरी की कोशिश नाकाम हुई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और संगठित चोरी गिरोह से तार जुड़े होने की जांच कर रही है।

  • गोरखपुर नगर निगम की 15वीं बैठक में 12% संपत्ति कर छूट पर लगी मुहर, बॉन्ड जारी करने की तैयारी तेज

    गोरखपुर नगर निगम सदन की 15वीं बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। इसमें संपत्ति कर पर 12% तक की छूट, म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी, शीतलहर के लिए 15000 कंबल खरीद और विकसित उत्तर प्रदेश 2047 पर विशेष संकल्प शामिल…

  • नाथ पंथ विश्वकोश: डीडीयू में राष्ट्रीय कार्यशाला 16-17 को, कुलपति ने विमोचित की विवरणिका

    गोरखपुर विश्वविद्यालय की महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ में 16 व 17 अक्टूबर 2025 को नाथ पंथ विश्वकोश निर्माण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विवरणिका विमोचित की।

  • गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन: सपा ने गोरखपुर में झोंकी ताकत, कमलेश यादव के लिए वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक

    गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सपा उम्मीदवार कमलेश यादव को जिताने के लिए गोरखपुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक। जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने वोटर बढ़ाने के लिए ब्लॉकवार सौंपी जिम्मेदारी।

  • बीआईटी शरद महोत्सव: तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं में दिखा कौशल, सचिव डॉ. रजत अग्रवाल ने बढ़ाया हौसला

    बीआईटी गीडा गोरखपुर में आयोजित शरद महोत्सव के दूसरे दिन ‘टेक विजार्ड’ तकनीकी प्रतिस्पर्धा में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट छात्रों ने लिया भाग। डॉ. रजत अग्रवाल ने तकनीकी सशक्तिकरण को बताया अनिवार्य।

  • गोरखपुर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर एडवोकेट अनूप शुक्ला ने दायर की रिट याचिका

    सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन गोरखपुर का कार्यकाल 20 माह पूरा, चुनाव न होने पर एडवोकेट अनूप शुक्ला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर तत्काल चुनाव कराने की मांग की।

  • एम्स गोरखपुर में चार नए स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ, 28 छात्रों ने लिया प्रवेश

    सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को AIIMS गोरखपुर में चार नए सहयोगी स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम (MLT, MRIT, OTT, OPT) का औपचारिक शुभारंभ हुआ। कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) विभा दत्ता ने 28 चयनित विद्यार्थियों को मरीजों की सेवा में संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। एम्स गोरखपुर की इस नई शैक्षणिक पहल की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें।

  • एम्स गोरखपुर की पहल, AFMC पुणे में 12 दिवसीय छात्र विनिमय कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्रों ने किया अध्ययन

    एम्स गोरखपुर ने पहली बार AFMC पुणे के साथ 12 दिवसीय छात्र विनिमय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छह एमबीबीएस छात्रों और एक संकाय सदस्य ने वहाँ प्रथम विश्वयुद्ध की चिकित्सा तकनीक, अत्याधुनिक कृत्रिम अंग केंद्र और क्लिनिकल प्रशिक्षण का अनुभव लिया। निदेशक ने इस पहल को एम्स गोरखपुर के लिए मील का पत्थर बताया।

  • डीडीयू छात्रा अर्चना यादव ने दक्षिण में उत्तर भारत का गौरव बढ़ाया, डेटा विश्लेषण में नया कदम

    डीडीयू छात्रा अर्चना यादव ने कोयंबटूर के PSG कॉलेज में आयोजित लार्ज स्केल डेटा सेट्स पर पंचदिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप में उत्तर भारत से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया। वर्कशॉप में NFHS और NSS डेटा का SPSS/STATA से विश्लेषण सिखाया गया। डॉ. पवन कुमार के निर्देशन में शोध कर रही छात्रा की वहाँ खूब…

  • डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर कविता पाठ का आयोजन

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग में कविता पाठ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. आमोद राय ने अटल जी के कवि रूप पर प्रकाश डाला।

  • लिंक एक्सप्रेस-वे हादसा: अंतिम संस्कार के चार दिन बाद पत्नी पहुंची थाने, अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे हादसे में खजनी के अजय सिंह की मौत के चार दिन बाद उनकी पत्नी संध्या सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लाल रंग के ट्रक और उसके अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

  • भाजपा पार्षदों ने किया नगर निगम सदन की बैठक का बहिष्कार, फर्जी मुकदमे रद्द करने और जेई को हटाने की रखी मांग

    ढाई माह बाद हुई गोरखपुर नगर निगम बैठक (15वीं सदन) का पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। यह बहिष्कार महेवा वार्ड के पार्षद छोटेलाल के भतीजे रिंकू पर लगे फर्जी मुकदमे को हटाने और जेई रवीन्द्र सिंह को निलंबित करने की मांग को लेकर किया गया। जानें 18 भाजपा पार्षदों द्वारा महापौर से मुलाकात और सपा…

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक