GO GORAKHPUR: चौरी चौरा क्रांति के सौ साल पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म '1922 प्रतिकार चौरी चौरा' की टीम उत्साहित है. फिल्म की प्रोडक्शन टीम के सदस्यों ने जहां शुक्रवार को रिलीज के पहले ही दिन थिएटर में एक साथ फिल्म देखी वहीं टीम के सदस्य रविवार को चौरी चौरा पहुंचेंगे. वे वहां शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे और दीपांजलि कार्यक्रम करेंगे. चौरी चौरा क्रांति को सिनेपटल पर जीने वाले स्थानीय कलाकार और फिल्म की प्रोडक्शन टीम इस फिल्म के जरिए उस क्रांति के नायकों को श्रद्धांजलि दे रही है. फिल्म '1922 प्रतिकार चौरी चौरा' को पूर्वांचल में फिल्म निर्माण उद्योग की संभावनाओं को टटोलने वाली पहली सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
पिछले साल लॉन्च हुआ था फिल्म का ट्रेलर. (File Photo)


देखें ज़रूर
  • ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज़, महात्मा गांधी, मदन मोहन मालवीय की भूमिका में हैं गोरखपुर के कलाकार
  • मुख्य भूमिका में हैं सदर सांसद रवि किशन, पूर्वांचल में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को बल देने वाली फिल्म के रूप है सफल
GO GORAKHPUR: चौरी चौरा क्रांति के सौ साल पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ की टीम उत्साहित है. फिल्म की प्रोडक्शन टीम के सदस्यों ने जहां शुक्रवार को रिलीज के पहले ही दिन थिएटर में एक साथ फिल्म देखी वहीं टीम के सदस्य रविवार को चौरी चौरा पहुंचेंगे. वे वहां शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे और दीपांजलि कार्यक्रम करेंगे. चौरी चौरा क्रांति को सिनेपटल पर जीने वाले स्थानीय कलाकार और फिल्म की प्रोडक्शन टीम इस फिल्म के जरिए उस क्रांति के नायकों को श्रद्धांजलि दे रही है. फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ को पूर्वांचल में फिल्म निर्माण उद्योग की संभावनाओं को टटोलने वाली पहली सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
ख्वाजा अजहरुद्दीन बने दशरथ प्रसाद द्विवेदी, मदन मोहन मालवीय की भूमिका में रविशंकर खरे
फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी-चौरा’ का निर्देशन अभिक भानु ने किया है. इसमें मुख्य किरदार सांसद रवि किशन ने निभाया है. इस फिल्म में गोरखपुर के 141 स्थानीय कलाकारों ने अलग-अलग किरदारों में भूमिका निभाई है. शुक्रवार को कई कलाकार अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म में रविशंकर खरे, अशोक भाटिया, अनिल नागरथ, सौरव शुक्ला, ममता जिनवाणी, सपना त्रिवेदी, विजय त्रिवेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अभिनेता हरिलाल यादव कोर्ट में दरबारी के रोल में हैं. फिल्म में गरीब किसान खूब पासी की भूमिका में विजय श्रीवास्तव हैं. क्रांतिकारी जगन्नाथ अहीर के रोल में हैं अतुल कुमार पांडे. कलाकार ख्वाजा अजहरुद्दीन इस फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दशरथ प्रसाद द्विवेदी की भूमिका में हैं. पुजारी की भूमिका में योगेंद्र बहादुर खरे हैं. फिल्म में मदन मोहन मालवीय की भूमिका निभाई है रविशंकर खरे ने.
वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र पांडेय ने निभाया है ब्रिटिश अफसर का रोल
फिल्म में किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों में सबसे अलग भूमिका में हैं वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र पांडेय. इस फिल्म में किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों में ज़्यादातर की पृष्ठभूमि रंगमंच, थिएटर है. ब्रिटिश अफसर की भूमिका निभाने के लिए निर्देशक अभिक भानु को एक दमदार स्थानीय कलाकार की तलाश थी. उनकी यह तलाश स्थानीय अखबार के दफ्तर में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र पांडेय से मुलाकात के बाद पूरी हो गई. उपेंद्र पांडेय के लिए अभिनय बिलकुल नया था, लेकिन उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया. स्वभाव से बेहद नरम उपेंद्र पांडेय ने अपने अभिनय में रोबदार अंग्रेज अफ़सर ​का किरदार पूरी शिद्दत के साथ जीया.
रवि किशन बोले, मेरे करियर की सबसे खास फिल्म 
फिल्म की रिलीज के अवसर पर सदर सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि यह फिल्म उनके करियर में बेहद खास है. फिल्म देखने के बाद चौरीचौरा संग्राम के लेकर लोगों की सोच बदल जाएगी. ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ सिर्फ़ हमारा इतिहास ही नहीं बल्कि अंग्रेजों के जुल्म का पलटवार है.
शहीदों के परिजनों को फिल्म देखने के लिए करेंगे आमंत्रित
प्रोडक्शन टीम शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा देखने के लिए आमंत्रित भी करेगी, ताकि वह अपने परिजनों के इतिहास को अपनी आंखों से देख कर उनके बलिदान को जीवंत होता हुआ महसूस कर सकें और उनके महान संघर्ष को तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार समझ सकें. गौरतलब है कि रविवार को चौरी चौरा के शहीदों के शहादत के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. 1922 में 2 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रदेश के अलग अलग जिलों की जेलों में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को फांसी पर चढ़ाया गया था. इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर विजेन्द्र अग्रहरी करेंगे. इस कार्यक्रम में फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अविनाश गुप्ता, फिल्म के कलाकार दीपक शर्मा, महात्मा गांधी का अभिनय कर रहे अनिकेश साहू हनी, सुरेंद्र कुमार (राजा), अतुल पाण्ड्य, धीरेन्द्र प्रताप आदि शामिल होंगे.

#1922PratirakChauriChaura #FilmRelease #ChauriChauraRevolution #FilmTribute #LocalArtists #PurvanchalFilmIndustry #HistoricalFilm #MPRaviKishan #GorakhpurActors #FilmEnsemble #CelebratingHeroes #FilmProduction #CinematicHomage #FilmPremiere #ProudMoment #GorakhpurFilmIndustry #HistoricalRevolution #CinematicExploration

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र