Gorakhpur New Police Station: गोरखपुर शहर को 30वें स्थान थाने की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को सोनबरसा में नए थाने का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे. सोनबरसा थाने के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के निर्माण पर 26 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत आएगी.
गोरखपुर शहर की आबादी पिछले 10 साल में बहुत तेजी से बढ़ी है. योगी सरकार में, जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं. इसी के तहत नये थाने स्थापित करने का सिलसिला भी चल रहा है। शहर को तीन नये थाने — गीडा, रामगढ़ताल और एम्स — थाने पहले ही मिल चुके हैं.
शहर के उत्तरी इलाके में बसे बालापार, सोनबरसा और इसके इर्द गिर्द के करीब तीन दर्जन गांवों के लोगों को चिलुआताल या गुलरिहा थाने पहुंचने के लिए लंबा चक्कर काटना पड़ता है. सोनबरसा में बनने जा रहा नया थाना इस भौगोलिक दूरी को खत्म कर देगा. इससे करीब डेढ़ लाख की आबादी को सीधा फायदा पहुंचेगा.

Asit Sen: घोष कंपनी की गलियों से बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बनने का सफ़र जानते हैं आप?

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

रामगढ़ झील का एक चक्कर लगाने के लिए 18 किमी चलना पड़ेगा

पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में हैं कितने स्टेशन, क्या आपको पता है?

गोरखपुर में हुई थी बैठक, जय प्रकाश नारायण चुने गए थे एआइआरएफ के अध्यक्ष

भोजपुरी के पहले सुपरस्टार बालेश्वर यादव का गोरखपुर से नाता जानते हैं आप?

गोरखपुर में कब आया था भीषण भूकंप?







