गोरखपुर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए प्रवेश शुरू। 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें। निःशुल्क आवासीय शिक्षा, AI/रोबोटिक्स प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाएं।
गोरखपुर: गोरखपुर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इच्छुक छात्र 29 जुलाई 2025 तक नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रतिभाशाली ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
आवेदन प्रक्रिया और पात्रता: प्रवेश के लिए आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं। पात्रता मानदंड के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त, उन्हें नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा।
Read …..पादरी बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूटा मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
निःशुल्क आवासीय शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं: विद्यालय के प्राचार्य के अनुसार, चयनित छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम और कंप्यूटर लैब शामिल हैं। छात्रों को भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार करने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी (NCC), स्काउट-गाइड और विभिन्न खेलकूद की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
नवोदय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली और वंचित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। यह शिक्षा व्यवस्था छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित है, जिससे वे अकादमिक रूप से सशक्त होने के साथ-साथ सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से भी सक्षम बन सकें।