गोरखपुर: फिल्म जगत और राजनीति, दोनों ही क्षेत्रों में अपनी मजबूत पहचान बना चुके गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने एक बार फिर अपने अद्भुत व्यक्तित्व और रवि किशन की बहुमुखी प्रतिभा से देशभर में गोरखपुर का नाम रोशन किया है। गुजरात में आयोजित प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में रवि किशन को फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (Best Actor in Supporting Role) का सम्मान दिया गया।
33 साल के लंबे सफर के बाद जीता फिल्मफेयर
रवि किशन के लिए यह क्षण बेहद खास रहा, क्योंकि 33 वर्षों के लंबे अभिनय सफर के बाद उन्होंने यह प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है। मंच पर पुरस्कार ग्रहण करते हुए उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ‘महादेव की कृपा, आप सभी लोगों के स्नेह, परिवार और विशेष रूप से पत्नी के सहयोग’ को दिया। उन्होंने यह सम्मान अपने दर्शकों, अपने क्षेत्र और अपने देश को समर्पित किया। गुजरात में आयोजित इस समारोह में देशभर के नामचीन कलाकार, निर्देशक और निर्माता मौजूद रहे। ‘लापता लेडीज’ फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से भरपूर सराहना मिली है।
विज्ञापन
जनसेवा में ‘सांसद रत्न’ सम्मान से भी नवाजे गए
केवल सिनेमा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जनसेवा के क्षेत्र में भी गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला की उपलब्धियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उन्हें ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था। यह सम्मान संसद में उत्कृष्ट कार्य और लोकहित में निरंतर सक्रियता के लिए दिया जाता है। एक ओर फिल्म में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार, और दूसरी ओर जनसेवा के क्षेत्र में ‘सांसद रत्न पुरस्कार’, दोनों ही सम्मान रवि किशन शुक्ला के अद्भुत व्यक्तित्व और रवि किशन की बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला को फिल्मफेयर अवॉर्ड की बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें हार्दिक बधाई दी है।