Gorakhpur: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में फार्मासिस्ट के 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
आवश्यक योग्यता:
- डिप्लोमा इन फार्मेसी.
- अनुभवी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन/बायोडाटा निम्नलिखित तरीकों से 15 फरवरी 2025 तक भेज सकते हैं:
- ईमेल: deputyregistrar@mgug.ac.in
- डाक द्वारा: आरोग्य धाम, बालापार रोड, सोनबरसा, गोरखपुर – 273007 (उ.प्र.)
- विश्वविद्यालय स्थित स्वागत कक्ष में जमा करके.
नियुक्ति:
समस्त नियुक्तियां विश्वविद्यालय नियमानुसार होंगी.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2025