लोकल न्यूज

Gorakhpur Literary Festival-8: ‘शब्द संवाद’ में जुटेंगे उदय प्रकाश और प्रतीक त्रिवेदी जैसे दिग्गज, देखें लिस्ट

Gorakhpur Literary Festival-8: 'शब्द संवाद' में जुटेंगे उदय प्रकाश और प्रतीक त्रिवेदी जैसे दिग्गज, देखें लिस्ट

साहित्य के रंगों में सराबोर होने के लिए तैयार हो जाइए! गोरखपुर में ‘शब्द संवाद’ का भव्य आगाज 20 दिसंबर से।

गोरखपुर: साहित्य, संस्कृति और विचारों के आदान-प्रदान के लिए विख्यात गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल “शब्द संवाद” का 8वां संस्करण इस बार भव्य रूप में आयोजित होने जा रहा है। शहर के बैंक रोड स्थित होटल विवेक उत्सव लॉन में 20 और 21 दिसंबर, 2025 (शनिवार और रविवार) को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय महाकुंभ में देश भर के नामचीन साहित्यकार, पत्रकार और विचारकों का जमावड़ा लगेगा। साहित्यप्रेमियों के लिए सबसे खास बात यह है कि इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने पसंदीदा लेखकों और वक्ताओं को सुन सकें।

विज्ञापन

पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी करेंगे उद्घाटन

‘शब्द संवाद’ के 8वें संस्करण की शुरुआत अत्यंत गरिमामयी होगी। साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक तथा कवि पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाएंगे। प्रो. तिवारी का सानिध्य और उनके विचार साहित्यप्रेमियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे। उनके साथ ही शहर के साहित्यप्रेमी इस उत्सव का आगाज करेंगे।

‘मीडिया विमर्श’ में शामिल होंगे प्रतीक त्रिवेदी

मीडिया जगत की सुप्रसिद्ध शख्सियत और लोकप्रिय टीवी शो “भैया जी कहिन” फेम श्री प्रतीक त्रिवेदी भी इस बार गोरखपुर आ रहे हैं। वे ‘शब्द संवाद’ के विशेष सत्र ‘मीडिया विमर्श’ में उपस्थित रहेंगे। प्रतीक त्रिवेदी अपने बेबाक अंदाज और जमीनी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनका सत्र दर्शकों के लिए काफी रोचक होने की उम्मीद है।

उदय प्रकाश और गगन गिल की विशेष उपस्थिति

इस साहित्यिक उत्सव में देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री तथा गद्यकार गगन गिल भी पधार रही हैं। उनके अलावा, भारत के सुप्रसिद्ध हिंदी कवि, विद्वान, पत्रकार, अनुवादक और लघु कथाकार उदय प्रकाश भी हमारे बीच होंगे। उदय प्रकाश ने प्रशासक, संपादक, शोधकर्ता और टीवी निर्देशक के रूप में कार्य किया है और वे एक स्वतंत्र लेखक के तौर पर देश के प्रमुख अखबारों और पत्रिकाओं में लिखते रहे हैं। उनकी उपस्थिति इस फेस्टिवल को नई ऊंचाइयां देगी।

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बद्री नारायण और अन्य दिग्गज

फेस्टिवल में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ख्यातिलब्ध कवि श्री बद्री नारायण भी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा, समकालीन साहित्य जगत की सुप्रसिद्ध लेखिका व नॉवेलिस्ट इरा टॉक और देश की प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकांता भी 20 और 21 दिसंबर को मंच साझा करेंगी। सुप्रसिद्ध लेखक एवं कवि प्रो. जितेंद्र श्रीवास्तव भी साहित्यिक मंच पर मौजूद रहेंगे। वहीं, सुप्रसिद्ध आचार्य, लेखक एवं फिल्म समीक्षक पुनीत बिसारिया भी अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

आयोजन स्थल और निःशुल्क प्रवेश

आयोजकों ने सभी साहित्यप्रेमियों का सपरिवार स्वागत किया है। यह आयोजन 20 और 21 दिसंबर 2025 को होटल विवेक उत्सव लॉन, बैंक रोड, गोरखपुर में होगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि “शब्द संवाद” में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। शहर के बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओं के लिए यह अपने पसंदीदा लेखकों से रूबरू होने का एक सुनहरा अवसर है।

शब्द संवाद – एक नज़र में

कार्यक्रम का नामगोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल “शब्द संवाद” (8वां संस्करण)
दिनांक20 और 21 दिसंबर, 2025
दिनशनिवार और रविवार
स्थानहोटल विवेक उत्सव लॉन, बैंक रोड, गोरखपुर
प्रवेश शुल्कनिःशुल्क
उद्घाटनकर्तापद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
मीडिया हस्तीप्रतीक त्रिवेदी (भैया जी कहिन)
प्रमुख साहित्यकारउदय प्रकाश, गगन गिल, चंद्रकांता, बद्री नारायण
अन्य विशिष्ट अतिथिइरा टॉक, पुनीत बिसारिया, प्रो. जितेंद्र श्रीवास्तव
ShabdSamvad #GorakhpurLiteraryFestival #GorakhpurEvents #Sahitya #UdayPrakash #PratikTrivedi #LiteratureFestival


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक