We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

हादसा

आकाशीय बिजली का कहर: तेज बारिश के दौरान गिरी बिजली, 3 किसानों की मौत और 7 घायल

आकाशीय बिजली का कहर
गोरखपुर में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से चौरी चौरा और पिपराइच में 3 किसानों की मौत, 7 घायल। जानें बारिश के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे का पूरा विवरण।

गोरखपुर: सोमवार को हवा के तेज झोंकों और गरज-चमक के साथ हुई भारी बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने गोरखपुर जिले में कहर बरपाया है। चौरी चौरा और पिपराइच थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन किसानों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली गिरने से हुई इन त्रासद मौतों से प्रभावित गांवों में मातम पसरा हुआ है।

चौरी चौरा में एक किसान की मौत, तीन घायल: फुटहवा इनार प्रतिनिधि के अनुसार, चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी उस्मान अंसारी (52) पुत्र स्व. मुर्तजा सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपने खेत में मजदूरों से धान की रोपाई करा रहे थे। इसी दौरान, तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उस्मान अंसारी, सुनीता पत्नी घनश्याम (40), सोनी पुत्री दिनेश (18) और अमला पत्नी दिनेश (45) गंभीर रूप से झुलसकर खेत में ही गिर पड़े। ग्रामीणों की तत्परता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुंडेरा बाजार, चौरी चौरा पहुंचाया गया, जहाँ ईएमओ ने उस्मान अंसारी को मृत घोषित कर दिया। सुनीता, सोनी और अमला का इलाज सीएचसी में जारी है।

उस्मान की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन गहरे सदमे में डूब गए और रोने-बिलखने लगे। बताया जा रहा है कि बिजली कड़कने की शुरुआत में कुछ अन्य मजदूर अपनी जान बचाकर घर चले गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उस्मान अंसारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की सूचना के बाद नायब तहसीलदार संजय सिंह, राजस्व निरीक्षक रामानंद यादव और हल्का लेखपाल चंदन चौरसिया ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

पिपराइच में दो की मौत, चार घायल: पिपराइच प्रतिनिधि से मिली जानकारी के मुताबिक, इस क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली ने दो जानें लीं। अगया छोटा टोला निवासी 45 वर्षीय नौमीनाथ शर्मा सोमवार सुबह करीब 3 बजे अपने खेत में धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहे थे। अचानक तेज गरज और चमक के साथ नौमीनाथ शर्मा पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रोते-बिलखते परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक नौमीनाथ के दो अविवाहित पुत्र और एक विवाहित पुत्री हैं। वे उपनगर पिपराइच के गढ़वा ढाले पर हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।

इसी क्रम में, वेलाकांटा निवासी अमरनाथ पासवान के 35 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान अपनी 10 वर्षीय बेटी अनन्या के साथ गांव के निकट एक पुलिया पर मौजूद थे, तभी अचानक बिजली गिरी और मौके पर ही राकेश की भी मौत हो गई। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी अनन्या का इलाज जारी है। पिपराइच क्षेत्र के करमैनी गांव में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 48 वर्षीय रुहुन्निशा पत्नी हजरत, 17 वर्षीय नगमा पुत्री अजान और 50 वर्षीय साबिर घायल हो गए। इन सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है। यह घटना दर्शाती है कि मानसून के दौरान आकाशीय बिजली से सुरक्षा के प्रति सचेत रहना कितना महत्वपूर्ण है।


गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
हादसा

ईंट-भट्ठे की चिमनी में फंसे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में स्थित दुर्गा मार्का ईंट-भट्ठे पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा
गो गोरखपुर न्यूज़
हादसा

दो बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत, चार घायल

गोरखपुर के गोला में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…