गोरखपुर के पादरी बाजार में चोरों ने सरेराह एक कार का शीशा तोड़कर कंपनी के जोनल मैनेजर के दो लैपटॉप और 25,000 रुपये नकदी चुरा लिए। शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोरखपुर: शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार की शाम, शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार में सरेराह एक कार का शीशा तोड़कर चोरों ने नकदी, दो लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। यह वारदात तब हुई जब कार मालिक, कंपनी के जोनल मैनेजर, अपने एक सहयोगी के साथ काम से संबंधित चर्चा कर रहे थे। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुट गई है।
दिनदहाड़े वारदात, कंपनी के जोनल मैनेजर बने शिकार
यह घटना शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर तीन मुख्य मार्ग पर स्थित आदित्य चिल्ड्रेन एकेडमी के पास हुई। पीड़ित विवेकानंद शुक्ल, जो सिद्धार्थनगर के बियरा गांव के रहने वाले हैं, भारत सरटिस एग्री साइंट कंपनी में जोनल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह शुक्रवार को गाजियाबाद से गोरखपुर आए थे और अपने सहयोगी के साथ काम को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान, बदमाशों ने मौका पाकर उनकी कार का शीशा तोड़ा और अंदर रखे दो लैपटॉप (डेल और एचपी कंपनी के), 25,000 रुपये नकद और कुछ जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए।
Read ……अब किरायेदार और दुकानदार भी देंगे कचरा शुल्क, नगर निगम ने की महत्वपूर्ण बैठक, जारी किए कई अहम निर्देश
सड़क पर मिले कुछ दस्तावेज, पुलिस जांच में जुटी
चोरी की घटना के बाद, विवेकानंद शुक्ल को ट्रांसपोर्टनगर से एक फोन आया कि उनके पैन कार्ड, एटीएम और कुछ अन्य दस्तावेज सड़क के किनारे पड़े हैं। इसके बाद वे तुरंत वहां गए और अपने बिखरे हुए कागजात इकट्ठा किए। इसके बाद उन्होंने शाहपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और चोरी की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।