गोरखपुर के पिपराइच में नशेड़ी पति ने रुपये न मिलने पर पत्नी की नल के हत्थे से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी।
गोरखपुर: पिपराइच थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नशेड़ी पति ने रुपये न मिलने पर अपनी पत्नी की नल के हत्थे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति शव को छोड़कर मौके से फरार हो गया। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, जंगल छत्रधारी टोला शाहपुर का रहने वाला शनि साहनी बेंगलुरु में पेंट पॉलिश और मजदूरी का काम करता था। एक सप्ताह पहले ही वह घर आया था और तब से लगातार नशे में धुत रहता था। शाम को घर पहुंचने पर वह अक्सर अपनी पत्नी नीलम साहनी से विवाद करता था।
नकहा फ्लाईओवर पर बीआरडी वाला रास्ता आमजन के लिए खुला
गुरुवार की रात भी शनि नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी नीलम से रुपये मांगने लगा। जब नीलम ने रुपये देने से मना किया तो शनि आगबबूला हो गया और उससे मारपीट करने लगा। नीलम द्वारा विरोध करने पर, गुस्से में आकर शनि ने पहले अपने तीन बच्चों – शिवानी, प्रियांश और कल्लू को छत पर सोने के लिए भेज दिया। इसके बाद, पास में रखे हैंडपंप के हत्थे से नीलम को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नीलम के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जो उसकी मौत का कारण बनीं।
घटना की सूचना मिलने पर नीलम के भाई, चिलुआताल थाना के मोहरीपुर निवासी जितेंद्र साहनी, मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाने में तहरीर देकर आरोपी शनि के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि आरोपी शनि साहनी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक नीलम का पति शनि साहनी अपने बड़े भाई जयकुमार साहनी के मकान में रहता था। जयकुमार ने बताया कि नीलम की हत्या के बाद शनि घर से बाहर निकला और उनसे बाहर जाने के लिए ₹5000 मांगने लगा। रुपये न मिलने पर वह पैदल ही फरार हो गया। पुलिस अब विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।