गोरखपुर: कोतवाली पुलिस ने शहर के ऐतिहासिक हट्ठी माता मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए शातिर अपराधी छोटू उर्फ इसराइल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गर्भगृह से चांदी के आभूषण और दानपात्र से नकदी साफ कर दी थी। पुलिस ने चोरी का सारा माल और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है।
23 दिसंबर की रात दीवार फांदकर गर्भगृह के मुख्य गेट का ताला तोड़ा
विवेचना में सामने आया कि आरोपी 23 दिसंबर की देर रात मंदिर की ऊंची चारदीवारी फांदकर भीतर दाखिल हुआ था। उसने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया और वहां विराजी माता के कीमती आभूषण बटोर लिए। यह पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने में सफल रही।
चांदी की 4 छतरियां और माथे का टीका समेत दानपात्र की नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से चांदी की तीन छोटी और एक बड़ी छतरी, मुकुट, हार और मांग टीका बरामद किया है। इसके साथ ही दानपात्र से चुराई गई नकदी भी जब्त की गई है। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उस स्कूटी को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने मंदिर से फरार होने और चोरी का माल ढोने में किया था।
किराए के कमरे में रहकर वारदात करने वाला कुशीनगर का शातिर अपराधी
सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से कुशीनगर के खड्डा का निवासी है। वह वर्तमान में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में किराए का कमरा लेकर रह रहा था ताकि शहर के मंदिरों को निशाना बना सके। आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर पहले से ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं।