Gorakhpur: गोरखपुर में सोमवार को खराब मौसम का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जिसके कारण दिल्ली से आने वाली स्पाइस जेट और एलायंस एयर के विमानों की उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इसके चलते गोरखपुर से भी इन विमानों की उड़ानें रद्द हो गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली से गोरखपुर आने वाले दोनों विमानों के रद्द होने से दिल्ली से गोरखपुर आने वाले और गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इसके अलावा, तीन अन्य विमान भी देरी से गोरखपुर पहुंचे. सुबह 10:35 बजे दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान 20 मिनट की देरी से पहुंचा, जबकि कोलकाता से अपराह्न 3:45 बजे आने वाला विमान 45 मिनट की देरी से गोरखपुर पहुंचा. मुंबई से शाम 5:35 बजे आने वाला विमान भी एक घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा.