Skip to content
एम्स गोरखपुर

एम्स के डॉक्टरों ने दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 6 साल के बच्चे को दी नई ज़िंदगी

Go-Gorakhpur-News-AIIMS-gkp

Gorakhpur: गोरखपुर एम्स के डॉक्टरों ने छह साल के एक बच्चे को नई ज़िंदगी दी है. बच्चा ‘एटिपिकल टेराटॉइड रैबडॉइड ट्यूमर’ (एटीआरटी) नामक एक दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था. यह ट्यूमर इतना दुर्लभ है कि दस लाख बच्चों में से केवल एक बच्चे को होता है.

बिहार से आए इस बच्चे को एक महीने से सुस्ती, लगातार बुखार, सिरदर्द और उल्टी की शिकायत थी. स्थानीय अस्पतालों में इलाज के बाद भी जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे एम्स लाया गया. यहां आने पर उसे बार-बार दौरे पड़ रहे थे और लगातार उल्टी हो रही थी.

बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. महिमा मित्तल, डॉ. मनीष और डॉ. ममता सहित चिकित्सा दल ने उसे तुरंत बाल चिकित्सा आईसीयू में भर्ती कराया. जांच के दौरान उसके सिर में एक बड़ा ब्रेन ट्यूमर पाया गया. एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. राहुल गुप्ता ने इस ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह ट्यूमर बहुत ही दुर्लभ है और इसके इलाज में देरी होने पर मरीज के जीने की संभावना कम होती जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि एम्स में यह पहला मामला है जहाँ एटीआरटी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है.

बच्चे की हालत में अब काफी सुधार है और वह कैंसर रोग विभाग में डॉ. शशांक शेखर की देखरेख में इलाज करा रहा है. यह सफलता एम्स में आने वाले दिनों में गंभीर बीमारियों के इलाज की संभावनाओं को और मजबूत करती है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन