गोरखपुर: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल और फार्मेसी की डिग्रियां बांटने वाले एक बड़े रैकेट के खिलाफ शाहपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सत्यजीत सिंह उर्फ सन्नी और उसके सहयोगी विश्वजीत विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। यह गिरोह पिछले काफी समय से लोगों को फर्जी अंकपत्र और डिग्रियां थमाकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शैक्षिक सिंडिकेट चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
बस्ती के अस्पताल संचालक ने बनाया था जालसाजी का गैंग
शाहपुर थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह के अनुसार, इस गैंग का लीडर सत्यजीत सिंह उर्फ सन्नी है, जो बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मीरा हॉस्पिटल का मालिक है। सन्नी ने गोरखपुर के गुलरिहा निवासी विश्वजीत विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह तैयार किया था। यह गिरोह भोली-भाली जनता और मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को अपना शिकार बनाता था। आरोपी कूटरचना के जरिए हूबहू असली दिखने वाली फर्जी डिग्रियां और अंकपत्र तैयार करते थे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की शुचिता को बड़ा खतरा पैदा हो रहा था।
विभिन्न बैंक खातों में मंगवाते थे ठगी की बड़ी रकम
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि पिछले वर्ष एक पीड़ित ने इन जालसाजों के खिलाफ तहरीर दी थी। पीड़ित का आरोप था कि सन्नी और गुड्डू ने मेडिकल डिग्री दिलाने के नाम पर उससे अलग-अलग बैंक खातों में मोटी रकम ट्रांसफर करवाई थी, लेकिन बदले में उसे फर्जी और अवैध दस्तावेज थमा दिए गए। जांच में इन दस्तावेजों के फर्जी होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इनके आर्थिक साम्राज्य और नेटवर्क को खंगाला। आरोपियों की कार्यशैली इतनी व्यवस्थित थी कि वे युवाओं को आसानी से अपने झांसे में ले लेते थे।
सार्वजनिक शांति भंग करने और आतंक फैलाने पर लगा गैंगस्टर
थानाध्यक्ष शाहपुर ने बताया कि इन जालसाजों के कृत्य से आम जनमानस में भारी आक्रोश और असुरक्षा का माहौल था। इनके द्वारा जारी की गई फर्जी डिग्रियों से अपात्र लोग चिकित्सा कार्य कर सकते थे, जो समाज के लिए घातक था। समाज में इनके बढ़ते आर्थिक अपराध और प्रभाव को देखते हुए पुलिस ने इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब इस गिरोह द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है, ताकि आगे की कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।