गोरखपुर: जनपद में बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मौसम के तीखे तेवरों को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जिससे सुबह की ठिठुरन में स्कूल जाने वाले नौनिहालों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।
6 और 7 जनवरी 2026 को कक्षाओं का संचालन रहेगा स्थगित
जिलाधिकारी द्वारा जारी लिखित आदेश के अनुसार, जनपद के कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 6 और 7 जनवरी 2026 को पूर्णतया बंद रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह दो दिवसीय अवकाश केवल बच्चों के लिए है, जबकि शिक्षकों और अन्य स्टाफ के लिए विभागीय निर्देश अलग से लागू होंगे। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
भीषण शीतलहरी और गिरते तापमान ने बढ़ाई थी मुश्किलें
मौसम विभाग के पूर्वानुमान और धरातल पर चल रही भीषण शीतलहरी (Cold Wave) को देखते हुए यह एहतियाती कदम बेहद जरूरी हो गया था। पिछले 24 घंटों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और सुबह के समय घने कोहरे के साथ चल रही बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जिससे बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था।
सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी बोर्ड्स पर लागू होगा नियम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि यह आदेश जिले के सभी विद्यालयों में सख्ती से लागू हो। चाहे वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हो, बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) या कोई भी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, यह बंदी सभी पर समान रूप से अनिवार्य होगी। आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।