वारदात

हेलो, मैं बीडीओ बोल रहा हूं…तीन बीडीसी सदस्यों से 78 हजार की ठगी

Go Gorakhpur News
Go Gorakhpur News

Gorakhpur crime: स्थानीय ब्लॉक के तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए. ठगों ने कई और बीडीसी सदस्यों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. मामले में बीडीसी सदस्यों ने पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैम्पियरगंज के सोनौरा के बीडीसी मनीष चंद्र, खाझा के जितेन्द्र सिंह एवं डुमरिया के शैलेश के मोबाइल पर किसी ने अपने को बीडीओ बताकर फोन कर बताया कि आज क्षेत्र पंचायत की बैठक है. आपके खाते में सरकार के तरफ से मीटिंग का मानदेय 2500 रूपये भेजना था. गलती से अधिक पैसा भेज दिया गया है. मुझे और भी बीडीसी सदस्यों के खाते में पैसा भेजना है. लिहाजा आप बताए गए खाते में पैसा वापस भेज दीजिए. ठग ने उन्हें खाते में रुपये आने का मैसेज भी भेजा था. इससे इस झांसे में आकर मनीष चंद्र के भतीजे ने 26 हजार और जितेन्द्र ने 48 हजार एवं शैलेश ने 4 हजार कथित बीडीओ के द्वारा बताए गए खाते में भेज दिया. जब उन लोगों ने अपने खाते का बैलेंस चेक किये तो खाते में कोई धनराशि नहीं आई थी. मामले की तह तक जाने पर पता चला कि ये तीनों ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं.

तीनो कैम्पियरगंज थाने गए जहां से पुलिस ने उन्हें साइबर क्राइम अपराध शाखा में भेज दिया. जहां पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीडीसी सदस्य राजू सिंह ने बताया कि मेरे पास भी पैसा भेजने के लिए फोन आया था. फोन करने वाले ने अपने को बीडीओ बताया और नमस्कार किया. जिस पर मुझे संदेहास्पद लगा तो मैंने बोल दिया कि ब्लाक में खाता नंबर व आधार कार्ड जमा है, पैसा उसी में भेज दीजिए.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन