Gorakhpur crime: शाहपुर इलाके के पीएसी स्थित सरस्वतीपुरम कलोनी निवासी एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 75 हजार रुपये हड़प लिए. एसएसपी के आदेश पर शाहपुर पुलिस सरस्वतीपुरम कॉलोनी निवासी इरफान आलम के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
कुशीनगर जनपद के अहिरौली इलाके के घोड़ादेउर निवासी दीपक पांडेय ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दोस्तों के माध्यम से पता चला कि देवरिया के भटनी निवासी इरफान आलम शाहपुर के सरस्वतीपुरम कलोनी में रहकर विदेश भेजवाने का काम करता है. दीपक ने इरफान से बातचीत करने के बाद 75 हजार रुपये में दुबई जाने के लिए उसके खाते में रुपये भेज दिये. कुछ दिन बाद आरोपी ने वीजा और फ्लाइट टिकट दे दिया. पीड़ित 22 जनवरी को दिल्ली पहुंचा तो पता चला कि वीजा फर्जी है. पीड़ित ने आरोपी से अपना रुपया मांगा तो आरोपी ने कहा कि घर चलिए रुपया देंगे. लेकिन, काफी प्रयास के बाद भी आरोपी ने रुपये नहीं लौटाए. जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर गुहार लगाया. उनके निर्देश पर बुधवार को शाहपुर पुलिस इरफान आलम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी इरफान आलम ने दीपक के अलावा कुशीनगर के प्रेम सागर विश्वकर्मा और जितेंद्र विश्वकर्मा समेत कई लोगों से लाखों रुपये विदेश भेजने के नाम पर हड़प लिया है.