खोराबार थाना

गोरखपुर में गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

गोरखपुर में गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
गोरखपुर के खोराबार थाना पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन पर पहले से भी मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने सभी को जेल भेजा।

गोरखपुर: जनपद के खोराबार थाना पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

खोराबार थाना प्रभारी श्री नित्यानंद पांडे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बृजभूषण पांडे उर्फ मोनू बाबा (पुत्र उमेश पांडे, निवासी भीटी खोरिया, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर), शुभम चौहान (पुत्र मूर्ति प्रसाद, निवासी पीढ़िया, थाना बासगांव, जनपद गोरखपुर), अंकित गौड़ (पुत्र अशोक गौड़, निवासी बरपाड़, थाना बासगांव, जनपद गोरखपुर), अमित चौहान (पुत्र वीरेंद्र चौहान, निवासी बसौली बुजुर्ग, थाना बासगांव, गोरखपुर) और संदीप सिंह (पुत्र स्वर्गीय हीरालाल, निवासी बरपाड़, थाना बासगांव, जनपद गोरखपुर) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी श्री पांडे ने आगे बताया कि इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खोराबार थाना प्रभारी नित्यानंद पांडे के साथ उपनिरीक्षक रवि शंकर तिवारी, आशुतोष सिंह, नवीन कुमार और कांस्टेबल उदय कुमार यादव, राजेश पाठक तथा छट्टू प्रसाद शामिल रहे।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… कहानी खिचड़ी मेला की…