मौसम

पारा लुढ़का, प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा गोरखपुर

पारा लुढ़का, प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा गोरखपुर

Follow us

पारा लुढ़का, प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा गोरखपुर
पारा लुढ़का, प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा गोरखपुर

Gorakhpur: तीन दिनों तक चली सर्द हवाओं ने गोरखपुर में ठंड का कहर बरपाया है. शनिवार रात गोरखपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह गिरावट पूरे प्रदेश में सर्वाधिक थी. सोमवार की सुबह भी कोहरे के बीच हुई. हालांकि साढ़े दस बजे के बाद हल्की धूप निकल गई.

हालांकि, रविवार को उत्तरी अफगानिस्तान और उसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण सर्द हवाओं से कुछ राहत मिली है. दिन के तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन