शहर का पहला 'सेफ जोन' बनेगी यह सड़क, जानें क्या होने जा रहा

Gorakhpur: गोरखपुर के तेजी से विकास के साथ, शहर का केंद्र अब विश्वविद्यालय चौराहे तक फैल गया है. इस नए व्यावसायिक केंद्र में बड़ी संख्या में कंपनियां और दुकानें खुलने से भीड़भाड़ बढ़ गई है. खासकर, गणेश तिराहे से विश्वविद्यालय चौराहे तक का इलाका अब शहर का नया व्यावसायिक केंद्र बन गया है.

इस बढ़ती भीड़ और व्यावसायिक गतिविधियों के मद्देनजर, इस इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने एक व्यापक योजना तैयार की है. अब शहर के मध्य स्थित पार्क रोड को ‘सेफ जोन’ बनाने का निर्णय लिया गया है. पार्क रोड को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां एश्प्रा, मालाबार गोल्ड, तनिष्क, ब्लू स्टोन जैसे कई बड़े ब्रांड के ज्वेलरी शोरूम, गारमेंट शॉप और रेस्टोरेंट स्थित हैं. देर रात तक चहल-पहल रहने के कारण इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की गई है.

यह होगा पुलिस का सुरक्षा प्लान

सीसीटीवी निगरानी: सड़क के दोनों ओर स्थित प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी और जहां आवश्यक हो, वहां नए कैमरे लगाए जाएंगे.

निजी सुरक्षा कर्मियों का सत्यापन: प्रतिष्ठानों पर तैनात गार्डों का पुलिस सत्यापन किया जाएगा और उन्हें सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

महिला सुरक्षा: महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मचारी लगातार गस्त करेंगी और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बूथ बनाए जाएंगे.

शहर के विकास के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करना जरूरी है. पार्क रोड को सेफ जोन बनाकर हम न केवल स्थानीय लोगों बल्कि यहां आने वाले ग्राहकों को भी सुरक्षित महसूस करा सकेंगे.
– डॉ. गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक


Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.