Skip to content
डीडीयू

6 जून से शुरू होगी 20-दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला

DDUGU news

गोरखपुर: कला प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर! राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 25 जून 2025 तक एक 20-दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग में ही संचालित होगी।

इस कार्यशाला में दो आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे:

  • 10 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के युवा कलाकार।
  • 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के वयस्क प्रतिभागी।

राज्य ललित कला अकादमी के निर्देशानुसार, इच्छुक प्रतिभागी मात्र ₹150 का शुल्क जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर सकते हैं। यह शुल्क कार्यशाला में भागीदारी के लिए निर्धारित किया गया है। प्रतिभागियों को कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक द्वारा बताई गई आवश्यक सामग्री स्वयं लानी होगी।

Readराप्ती नदी में डूबीं चार किशोरियां, तीन लापता; एक की जान बची

ललित कला एवं संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर ऊषा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी सीधे ललित कला एवं संगीत विभाग से संपर्क कर सकते हैं। यह कार्यशाला गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में कला को बढ़ावा देने और नए कलाकारों को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन