गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में, महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर के निर्देश और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रकाश चंद्र जायसवाल के आदेश पर, वाणिज्य विभाग ने 21 से 27 मई 2025 तक एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया।
यह गहन अभियान वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक/टिकट जांच, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/पीएम, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/मुख्यालय और सहायक वाणिज्य प्रबंधक/सामान्य के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें गोरखपुर से बेल्थरारोड, बस्ती, मऊ, सीवान, सिसवा बाजार, मनकापुर और गोंडा खंडों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
अभियान के दौरान, अनधिकृत और बिना टिकट यात्रियों के साथ-साथ पैंट्रीकार की भी जांच की गई। इसके परिणामस्वरूप, कुल 1813 बिना टिकट/अनियमित/बिना बुक किए सामान के मामले पकड़े गए, जिनसे रेलवे ने ₹12,99,250/- (बारह लाख निन्यानबे हजार दो सौ पचास रुपये) का कुल रेल राजस्व वसूल कर रेलवे खाते में जमा कराया।
पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और रेल राजस्व के नुकसान को रोकने के उद्देश्य से प्रत्येक माह प्रत्येक मंडल पर स्पॉट चेक, एम्बुश चेक और किलाबंदी चेक जैसे अभियान चलाता है। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी बिना टिकट यात्रा, बिना बुक किए गए सामानों की जांच और अनियमित यात्रा को रोकने के लिए ऐसे विशेष टिकट जांच अभियान जारी रहेंगे।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित टिकट खरीदकर ही अपनी यात्रा शुरू करें, ताकि बिना किसी परेशानी के यात्रा की जा सके और रेल राजस्व को भी कोई नुकसान न हो।