क्राइम

गोरखपुर: कोचिंग के बाहर से अगवा 11वीं का छात्र 2 घंटे में बरामद, पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा

अपराध समाचार

गोरखपुर: बैंक रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर बुधवार रात 11वीं के छात्र का अपहरण कर लिया गया। महज दो घंटे के भीतर ही गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और सघन नाकेबंदी के कारण अपहरणकर्ता छात्र को कार समेत छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है और इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूरी घटना छात्र की एक सहपाठी से हुई बातचीत से जुड़ी बताई जा रही है।

कार में बिठाकर की गई पूछताछ और मारपीट

महराजगंज के पनियरा क्षेत्र का रहने वाला यह छात्र शहर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है और रोजाना कोतवाली थाना क्षेत्र की बैंक रोड स्थित कोचिंग में जाता है। जांच में सामने आया कि कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की से छात्र की बातचीत होती थी। आरोप है कि लड़की के पूर्व प्रेमी को जब इस बारे में पता चला, तो वह अपने दो अन्य साथियों के साथ बुधवार रात कोचिंग के बाहर पहुंचा और छात्र को जबरन एक कार में बिठा लिया। कार के अंदर आरोपियों ने छात्र से बातचीत को लेकर पूछताछ की, गाली दी और थप्पड़ भी मारे।

विज्ञापन

राहगीर की सूचना पर गोरखपुर पुलिस हुई सक्रिय

इस दौरान जब छात्र ने कार में शोर मचाना शुरू किया, तो आरोपी घबरा गए और तेजी से कार लेकर मौके से भागे। तुरंत एक राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद गोरखपुर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बिना देरी किए पूरे शहर में नाकेबंदी के निर्देश दिए। खुद सीओ कैंट योगेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी। शहर के सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की जांच बढ़ा दी गई, जिससे अपहरणकर्ताओं पर दबाव बढ़ गया।

पीएसी गेट के पास कार छोड़कर भागे अपहरणकर्ता

पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपी बिछिया स्थित सुनसान सड़क की ओर भागे। जब उन्होंने पुलिस की टीम को अपने पास आते देखा, तो वे बिछिया पीएसी गेट के सामने छात्र को कार समेत छोड़कर फरार हो गए। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने पुष्टि की कि छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कार महराजगंज की है और पुलिस उसके नंबर के आधार पर मालिक और फरार आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लड़की से बातचीत को लेकर हुए इस कोचिंग छात्र का अपहरण की घटना में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक