क्राइम

शादी से लौट रहे दो सगे भाइयों की हादसे में मौत, असुरक्षित यात्रा के लिए ‘कुख्यात’ हो रहा यह मार्ग

शादी से लौट रहे दो सगे भाइयों की हादसे में मौत, असुरक्षित यात्रा के लिए 'कुख्यात' हो रहा यह मार्ग

गोरखपुर: संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में गोरखपुर के सगे भाइयों की मृत्यु हो गई। यह दर्दनाक घटना रात करीब एक बजे रामजानकी मार्ग पर बसवारी गांव के पास हुई, जब तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों सगे भाइयों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन

शादी समारोह से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

मृतकों की पहचान गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र स्थित रौहारी गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक और 20 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है। ये दोनों भाई रौहारी गांव से संतकबीर नगर के बंतवार गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे। द्वारपूजा के बाद भोजन करने के बाद दोनों भाई रात में ही बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान, रामजानकी मार्ग पर बसवारी गांव के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।

बोलेरो चालक मौके से हुआ फरार

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो चालक तत्काल वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। रात में गश्त कर रही पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) की टीम ने दोनों घायल भाइयों को सड़क पर देखा। पुलिस उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैसर ले गई, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस धनघटा हादसा की खबर सुनते ही गोरखपुर के रौहारी गांव में मातम पसर गया है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फरार बोलेरो चालक और दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर रामजानकी मार्ग पर रात्रि में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक