सिटी सेंटर

छठ पर नहीं कटेगी बिजली: निर्बाध आपूर्ति के लिए गोरखपुर बिजली निगम की फूल प्रूफ तैयारी

गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की पूजा-अर्चना के दौरान इस बार शहर में बिजली कटौती नहीं होगी। बिजली निगम ने छठ घाटों और शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुकम्मल तैयारी कर ली है। यह कदम मुख्य सचिव एस.पी. गोयल के सख्त निर्देश के बाद उठाया गया है, जिसके बाद से ही बिजली निगम ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।

विज्ञापन

सक्रिय हुआ कंट्रोल रूम, 24 घंटे समाधान

अधीक्षण अभियंता (शहरी) लोकेंद्र बहादुर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में बिजली निगम की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि छठ घाटों पर बिजली की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। उपभोक्ताओं की किसी भी समस्या के त्वरित समाधान के लिए दिवाली के दौरान सक्रिय किए गए कंट्रोल रूम को पहले की तरह ही पूरी क्षमता से सक्रिय कर दिया गया है।

किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या या शिकायत के लिए उपभोक्ता कंट्रोल रूम के नंबर 9415737209 पर सूचना दे सकते हैं। कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी तत्काल समस्याओं का समाधान कराएंगे।

अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था और अधिकारियों की शिफ्ट ड्यूटी

लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिफ्ट-वाइज अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि रात या दिन किसी भी समय आने वाली फॉल्ट या समस्या को तुरंत ठीक किया जा सके। इसके साथ ही, सभी अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओं को भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना या फॉल्ट की स्थिति उत्पन्न न हो।

किसी भी बड़े फॉल्ट की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देनी होगी, जिसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। पर्व के दौरान संभावित तकनीकी खराबी से निपटने के लिए बिजली निगम ने अतिरिक्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक