समाज

नौकरी के नाम पर जालसाजी, गोरखपुर एम्स के फर्जी ओपीडी इंचार्ज ने 3.50 लाख रुपये हड़पे

शाहपुर थाना

गोरखपुर: चिलुआताल इलाके के एक युवक को एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक जालसाज ने 3.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश के बाद शाहपुर पुलिस ने आरोपी अविनाश कुमार गौड़ और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

खुद को ‘ओपीडी इंचार्ज’ बताकर फंसाया जाल में

चिलुआताल इलाके के झुंगिया बाजार स्थित फतेहपुर डिहवा निवासी विशाल कुमार ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में इस पूरी घटना का उल्लेख किया है। विशाल ने बताया कि वह मरीज दिखाने के लिए गोरखपुर एम्स जाते थे, इसी दौरान उनकी मुलाकात जंगल तुलसीराम बिछिया निवासी अविनाश कुमार गौड़ से हुई। अविनाश ने खुद को एम्स का ओपीडी इंचार्ज बताया। बातचीत के दौरान आरोपी ने विशाल से कहा कि अगर उन्हें नौकरी की आवश्यकता होगी तो वह एम्स में नौकरी लगवा देगा।

फर्जी नियुक्ति पत्र दिया, चेक बाउंस होने पर जान से मारने की धमकी

विशाल कुमार के आरोप के मुताबिक, जनवरी महीने में आरोपी अविनाश ने उन्हें फोन कर बताया कि एम्स में कंप्यूटर ऑपरेटर की जगह निकली है, जिसके लिए 4 लाख रुपये देने होंगे। विशाल आरोपी के झांसे में आ गए और उन्होंने अलग-अलग तिथियों में आरोपी के खाते में 3.50 लाख रुपये भेज दिए।

फरवरी में आरोपी ने पीड़ित को एक फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब पीड़ित वह नियुक्ति पत्र लेकर एम्स पहुँचा, तो वहाँ उन्हें बताया गया कि पत्र फर्जी है। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया और अपने रुपये वापस माँगे। तब आरोपी ने विशाल को 2 लाख रुपये का चेक दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। जब पीड़ित बाउंस हुआ चेक लेकर दोबारा आरोपी से मिला, तो अविनाश ने विशाल को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।

एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित विशाल कुमार की शिकायत और घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में शाहपुर पुलिस ने जालसाज अविनाश कुमार गौड़ और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक