Gorakhpur: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से आज एक चार दिवसीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा शुरू होगी. नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के गोरक्षप्रांत और अवध प्रांत द्वारा आयोजित यह यात्रा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के छह जिलों में जाएगी.
नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के सचिव डॉ. अमित सिंह श्रीनेत ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य थारू जनजाति और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. यूपी के विभिन्न मेडिकल संस्थानों के 800 डॉक्टर इस यात्रा में शामिल होंगे और मरीजों का इलाज करेंगे.
यात्रा का शुभारंभ गोरखनाथ मंदिर से 6 फरवरी को मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और आरएसएस प्रांत प्रचारक रमेश करेंगे. यह यात्रा लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिलों में जाएगी.
स्वास्थ्य सेवा यात्रा में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे, जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा. इस बार डेढ़ लाख मरीजों के इलाज का लक्ष्य रखा गया है.
विगत चार वर्षों से ‘नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) ‘गोरक्ष प्रांत एव अवध प्रांत और अन्य सहयोगी संगठनों के सम्मिलित प्रयासों से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र मे ‘गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा’ का सफल आयोजन करता रहा है.