गोरखनाथ रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Follow us
Gorakhpur: गोरखनाथ रोड पर बढ़ते अतिक्रमण और जाम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह और सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने गोरखनाथ मंदिर से गोरखनाथ ओवर ब्रिज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
इस अभियान में फुटपाथ पर अवैध रूप से रखे गए कुर्सी, मेज, ठेला, खोमचा आदि सामानों को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. साथ ही, 3000 रुपये का चालान भी काटा गया.
अभियान में सफाई निरीक्षक सुधीर यादव, प्रवर्तन दल और एसएचओ गोरखनाथ शशि भूषण राय भी मौजूद रहे. जोनल अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा ताकि गोरखनाथ मंदिर रोड को अतिक्रमण और जाम से मुक्त रखा जा सके.
यह अभियान आगे गोरखनाथ मंदिर से एमपी पॉलिटेक्निक तक भी चलाया जाएगा.