कजाकिस्तान में गोल्डन ईगल्स हैंडबॉल क्लब टीम ने जीता कांस्य

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों हेतु उपलब्ध आधुनिक संसाधनों के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय क्षितिज पर शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी है. 20 से 29 सितम्बर तक अल्माटी, कजाकिस्तान में आयोजित 7वीं एशियाई महिला हैंडबॉल क्लब लीग चैम्पियनशिप में भारत की गोल्डन ईगल्स हैंडबॉल क्लब टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

इस चैम्पियनशिप में क्लब टीम की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे महिला हैंडबॉल टीम से 03 खिलाड़ी सृष्टि अग्रवाल, सुषमा एवं नीना सिल ने प्रतिभाग किया. पूर्वोत्तर रेलवे महिला हैंडबॉल टीम की खिलाड़ियों ने निरन्तर बेहतरीन प्रदर्शन कर पूर्वोत्तर रेलवे को गौरवान्वित किया है. पूर्वोत्तर रेलवे की महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिये महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण और अध्यक्ष धरसा अभय कुमार गुप्ता, महासचिव धरसा पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल सचिव कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा हैंडबॉल कोच अरविन्द कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.