क्राइम

छठ पूजा की खरीदारी में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी, महिला चोर रंगे हाथ पकड़ी गई

अपराध समाचार

विज्ञापन

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में रविवार को छठ पूजा की खरीदारी के लिए उमड़ी भारी भीड़ में चोरी की कई वारदातों से हड़कंप मच गया। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला चोर को एक पीड़ित महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से कुछ नकदी और जेवरात बरामद किए हैं और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पकड़ी गई महिला बिहार की रहने वाली है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

भीड़ में पर्स से नकदी और जेवरात गायब

महाराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के पिपरी मुंडेरी गांव निवासी सविता चौधरी छठ पूजा की खरीदारी के लिए अपने मायके जा रही थीं। वह बांसस्थान से एक ऑटो में बैठीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रास्ते में जंगल माघी के पास ऑटो में तीन और महिलाएं सवार हुईं। जब वह भटहट पहुंचीं और किराया देने के लिए उन्होंने अपना पर्स खोला, तो उसमें रखे जेवरात और नकदी गायब थे। इसी बीच, ऑटो में सवार एक महिला भागने लगी, जिसे सविता चौधरी ने तुरंत दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला के पास से तीन हजार रुपये नकद और कुछ जेवरात बरामद हुए, हालांकि सोने का टीका और मंगलसूत्र अभी तक नहीं मिले हैं।

बाजार में अन्य महिलाओं के साथ भी हुई चोरी

भटहट बाजार में इसी तरह की कई अन्य घटनाएं भी सामने आईं, जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। पिपराइच क्षेत्र के अतरौलिया निवासी सुनीता देवी की सोने की चेन छीनी गई। वहीं, सहजनवां क्षेत्र की निर्मला शुक्ला ने पुलिस को बताया कि नटवां जंगल स्थित मायके जाते समय भटहट बाजार में खरीदारी करते वक्त एक महिला ने उन्हें धक्का देकर उनके गले से सोने की चेन खींच ली। इसके अलावा, श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी सुनैना ने भी पुलिस चौकी पहुंचकर बताया कि बाजार में सामान खरीदते समय उनके गले से जेवर चोरी हो गया।

पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच को लिया हिरासत में

लगातार हो रही चोरी की वारदातों की जानकारी मिलते ही गुलरिहा पुलिस सक्रिय हुई और संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने संदिग्ध हालत में तीन महिलाओं और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में उसने अपना पता बिहार बताया है। पुलिस गिरोह के बाकी गुर्गों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक