We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

गीडा

गीडा में 52 करोड़ की लागत से बना नया बिजली घर, इसी माह से शुरू होगी आपूर्ति

गो गोरखपुर न्यूज़

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र के भगवानपुर में 52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक 132 केवीए का नया बिजली घर बनकर लगभग तैयार हो चुका है। इस नए बिजली घर की सौगात मिलने से गीडा की औद्योगिक इकाइयों को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

मुख्य अभियंता (पारेषण) अखिलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। नया ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया है और उसकी टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक हो चुकी है। पूरी उम्मीद है कि इस नए बिजली घर से इसी माह (जून) के अंत तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। कुछ शेष कार्यों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Readऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देश को दिलाई सशक्त व समृद्धशाली राष्ट्र की पहचान: गोविंद नारायण शुक्ला

यह नया बिजली घर गीडा के नए और पुराने दोनों तरह के उद्यमियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। वर्तमान में, इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से औद्योगिक इकाइयों को करोड़ों रुपये का व्यापारिक नुकसान झेलना पड़ता है। हाल ही में, मई माह में भी पांच घंटे की बिजली कटौती से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ था। गीडा में कई बड़ी कंपनियों ने अपने उद्योग स्थापित किए हैं, ऐसे में पर्याप्त और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना बिजली निगम की प्राथमिकता है।

ट्रांसमिशन की 132 केवीए गोला से और खजनी की पुरानी लाइन से गीडा के भगवानपुर स्थित इस नए 132 केवीए बिजली घर को जोड़ा जा रहा है। यह कनेक्शन कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बिजली घर के शुरू होने से न केवल औद्योगिक उपभोक्ताओं बल्कि आसपास के घरेलू उपभोक्ताओं को भी बिजली संकट से राहत मिलेगी।

नए बिजली घर के चालू होने की प्रक्रिया शुरू होने से उद्यमियों में काफी खुशी है, क्योंकि इससे उनके उत्पादन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों में कमी आएगी और वे बेहतर ढंग से अपने उद्योगों का संचालन कर पाएंगे। यह परियोजना गीडा क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

CM at inauguration of Pepsico plant in Gorakhpur
कारोबार एडिटर्स पिक गीडा गो सिटी सेंटर

अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति से उनके आकाओं को है परेशानी: सीएम

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा के बेहतरीन माहौल में ही निवेश आता है. जब व्यक्ति ही सुरक्षित
यूपी के नये 'नोएडा' और 'ग्रेटर नोएडा' की कहानी जानते हैं आप
एडिटर्स पिक गीडा

यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?

Gorakhpur: गोरखपुर तेजी से औद्योगिक विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार की योजनाओं और निवेशकों की रुचि के
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…