गाजियाबाद में सड़क हादसे में महिला दरोगा रिचा सचान की दर्दनाक मौत हो गई। ड्यूटी से लौटते समय अचानक कुत्ता सामने आने से हुआ यह हादसा, देखें पूरी रिपोर्ट।
गाजियाबाद: रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवा महिला दरोगा की मौत हो गई। 25 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर रिचा सचान अपनी ड्यूटी खत्म कर बुलेट से अपने कमरे पर लौट रही थीं, तभी कविनगर थाना क्षेत्र के कार्ट चौक पर अचानक एक कुत्ता सामने आ गया। कुत्ते से टकराने के बाद रिचा का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिचा की मौत की खबर सुनते ही कानपुर से उनके परिजन गाजियाबाद पहुंच गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की पूरी कहानी: कुत्ता सामने आया और कार ने टक्कर मारी
यह हादसा रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुआ। रिचा कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। वे अपनी नाइट ड्यूटी खत्म कर बुलेट से आवास लौट रही थीं। चौकी से महज 200 मीटर दूर कार्ट चौक पर अचानक एक कुत्ता सामने आ गया। रिचा ने बचने की कोशिश की, लेकिन बाइक कुत्ते से टकरा गई और वे गिर गईं। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे से आ रही कार ने उन्हें इतनी जोर से टक्कर मारी कि हेलमेट भी टूट गया। उनकी बाइक का स्पीडोमीटर 50 किमी/घंटा पर ही अटक गया।
यह भी देखें…गाजियाबाद के पार्षदों के नाम, नंबर की लिस्ट यहां देखें
IAS बनने का सपना अधूरा रह गया
कानपुर के सजेती क्षेत्र की रहने वाली रिचा सचान साल 2023 में यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थीं। मेरठ पीटीएस में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी में हुई थी। उनके पिता रामबाबू सचान ने बताया कि रिचा का बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। वे नौकरी के साथ-साथ उसकी तैयारी भी कर रही थीं। परिवार में सबसे छोटी रिचा की अगले साल शादी होनी थी। उनकी मौत से परिवार के सभी सपने बिखर गए हैं। उनके पिता ने नम आंखों से कहा कि तीन दिन पहले ही उनकी रिचा से बात हुई थी।
चोट लगने के बाद भी कर रही थीं ड्यूटी
रिचा की बुआ की बेटी सरला ने बताया कि दिसंबर में भी उनका एक छोटा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनके पैर में चोट लगी थी। उस दौरान भी उन्होंने छुट्टी लेने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई थी, जिसके कारण वे अपने भाई की शादी में भी शामिल नहीं हो सकी थीं।
पुलिस अधिकारी का बयान
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि महिला दरोगा रिचा सचान का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कानपुर की रहने वाली रिचा की मौत का कारण सामने कुत्ता आने से हुआ हादसा बताया जा रहा है।
गाजियाबाद सड़क हादसा, महिला दरोगा रिचा सचान, कविनगर, यूपी पुलिस, कानपुर, सब-इंस्पेक्टर की मौत, रोड एक्सीडेंट, गाजियाबाद पुलिस