क्राइम

गोरखपुर पुलिस ने पशु तस्कर हनीफ गिरोह पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, चार शातिर अपराधियों की बढ़ी मुश्किलें

अपराध समाचार

गोरखपुर: पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाते हुए पशु तस्करी में संलिप्त एक शातिर गिरोह पर शिकंजा कसा है। थाना हरपुर बुदहट पुलिस ने गैंग लीडर हनीफ समेत चार अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में भय का माहौल खत्म करना और पशु तस्करी पर लगाम लगाना है।

हनीफ के नेतृत्व में सक्रिय था चार सदस्यीय संगठित गिरोह

पुलिस ने गिरोह के सरगना हनीफ सहित राजेन्द्र यादव, प्रदीप यादव और अजीत यादव के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन पर गैंग चार्ट तैयार किया है। यह संगठित गिरोह काफी समय से अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। प्रशासन ने अब इनके स्वतंत्र विचरण को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।

गोरखपुर और बस्ती के विभिन्न थानों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे

गैंग लीडर हनीफ का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और उसके खिलाफ अंतर-जनपदीय मामले दर्ज हैं। उस पर गोरखपुर के अलावा पड़ोसी जिले बस्ती के विभिन्न थानों में उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कई गंभीर मामले लंबित हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है।

अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को जिला मजिस्ट्रेट ने दी मंजूरी

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस के अनुसार, संगठित गिरोह बनाकर पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई नजीर बनेगी। पुलिस अब इस गिरोह की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों और उनके अन्य संपर्कों की भी गहनता से जांच कर रही है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक