Last Updated on January 22, 2025 10:08 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Gorakhpur: गगहा में प्रेम प्रसंग के चलते ज़हर खाकर आत्महत्या करने वाले राजा यादव के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के भाई की तहरीर पर एक युवती समेत 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
भैंसहां निवासी राजा यादव ने बीते शुक्रवार को ज़हर खा लिया था. परिजन उसे ज़िला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई थी. राजा यादव रकहट चौराहे पर जन सेवा केंद्र चलाता था और पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. सोशल मीडिया पर उसकी फॉलोइंग अच्छी थी, और उसके जानने वालों ने उसे हंसमुख, जिंदादिल बताया है.
पुलिस ने मृतक के भाई सत्येंद्र यादव की शिकायत पर एक युवती, विजय नारायण, शैलेष, कविता, लुटुरी देवी, गृजेश उर्फ बृजेश, सत्येंद्र, श्रवण और विंदेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.