समाज साइबर अपराध

ऐसी कॉल आपके फोन पर आ रही हैं तो हो जाएं सावधान, प्यार से कहें ‘ना’

ऐसी कॉल आपके फोन पर आ रही हैं तो हो जाएं सावधान, प्यार से कहें 'ना'

Last Updated on December 11, 2024 11:37 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

सेवानिवृत्त कानूनगो के परिवार को शेयर ट्रेडिंग में फंसाकर 10.94 लाख रुपये की ठगी

ऐसी कॉल आपके फोन पर आ रही हैं तो हो जाएं सावधान, प्यार से कहें 'ना'

Gorakhpur: शाहपुर के बशारतपुर निवासी, सेवानिवृत्त कानूनगो रामफल यादव और उनके परिवार को शेयर ट्रेडिंग के चक्कर में 10.94 लाख रुपये की चपत लग गई. छत्तीसगढ़ की एक महिला नेहा शर्मा ने मोबाइल पर फोन किया और बातों में लेकर मुनाफे का वादा करके परिवार को गुमराह किया.

रामफल यादव के बेटे जितेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने कहा है कि फोन करने वाली महिला नेहा शर्मा ने खुद को “प्रॉफिट प्लस ऑफिस” नामक की संदिग्ध फर्म का “रिलेशनशिप मैनेजर” बताया. जितेंद्र के अनुसार, नेहा ने परिवार के सदस्यों को एक विशेष एल्गोरिथम ट्रेडिंग योजना में निवेश करने का आफर दिया, जिसमें शेयरों की नियमित खरीद और बिक्री करनी थी. उसने रोजाना 10 से 30 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा किया था.

नेहा शर्मा ने परिवार के पांच सदस्यों के नाम पर मध्य प्रदेश के एक बैंक में खाते खोले और उनमें कुल 10.94 लाख रुपये जमा कराए. शुरुआत में परिवार को उनके निवेश पर कुछ लाभ दिखाई दे रहा था, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया. हालांकि, जब उन्होंने अपनी धनराशि निकालने की कोशिश की, तो पैसे नहीं निकल पाए.

संदेह पैदा होने पर जितेंद्र ने कथित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े लाइसेंस और डीमैट खातों की गहन जांच की, तो पता चला कि वे फर्जी हैं. जितेंद्र का दावा है कि नेहा शर्मा ने एक निजी वेबसाइट के जरिए खातों का संचालन किया, जिससे ग्राहक पैसे जमा कर सकते थे, लेकिन निकासी नहीं होती थी.

जितेंद्र ने बताया कि शुरुआत में नेहा शर्मा ने छोटी-छोटी रकम पर मुनाफा देकर परिवार को झांसे में लिया. लेकिन दिवाली के दौरान, उसने उनसे अपनी पूरी रकम निवेश करने का आफर दिया. उसने वादा किया कि यह दोगुनी हो जाएगी. दिवाली के बाद जब परिवार ने अपनी धनराशि निकालने का प्रयास किया, तो पैसे नहीं निकले.

जितेंद्र यादव की शिकायत के आधार पर नेहा शर्मा के खिलाफ साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
समाज

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
समाज

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…