समाज

कारोबारी से छह लाख लेकर नकली सोना थमा गया ठग

Gold fraud with daal karobari

Last Updated on January 9, 2024 3:43 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

कारोबारी से छह लाख लेकर नकली सोना थमा गया ठग


गोरखपुर:
दाल के कारोबारी को भला सोने की क्या पहचान? दाल और सोने के रंग भले ही कुछ मिलते जुलते से हों लेकिन हकीकत तो यह है कि दाल का कारोबारी असली और नकली सोने में अंतर नहीं कर पाया और बेचारा ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज का रहने वाला है. असली सोने के नाम पर छह लाख की ठगी करने वाले शातिर को अब पुलिस तलाश रही है.

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज निवासी दाल कारोबारी घनश्याम प्रसाद इटवा बाजार में दाल की दुकान हैं. पिछले दिनों उनके पास एक व्यक्ति आया और उसने सोने का दाना बेचने की बात कही. अपनी बातों में उलझाकर उसने घनश्याम को विश्वास में ले लिया. उसने उन्हें सोने का दाना दिखाया. दाल कारोबारी के अनुसार वह सोना असली था, लिहाजा बात 6 लाख में पक्की हो गई. घनश्याम के अनुसार, रविवार को वह व्यक्ति दोबारा उनके पास पहुंचा और घनश्याम को गोरखपुर शहर के कैंट इलाके में सौदा देने की बात कही. तय समय पर घनश्याम गोरखपुर पहुंच गए और कैंट इलाके में उस जालसाज से ​मुलाकात हुई. घनश्याम के अनुसार जालसाज ने उन्हें एक पैकेट में सोना थमाया. घनश्याम को भरोसा था कि सोना असली होगा. उन्होंने एक नजर देखा तो वह असली लगा. उन्होंने जालसाज को छह लाख रुपये दे दिए. पैसे लेकर वह फरार हो गया. घनश्याम को बाद में संदेह होने लगा तो उन्होंने सोने की जांच कराई. जांच में पता चला कि सोना असली नहीं था.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
समाज

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
समाज

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…