Gorakhpur: हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा बाजार में एक चिकन शॉप मालिक के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि दुकानदार के चिकन खाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो गया, और शिकायत करने पर दुकानदार ने उसे मारपीट और जान से मारने की धमकी दी.
रामनगर सुरस निवासी सच्चितानंद राय ने शुक्रवार शाम 5:30 बजे कटसहरा स्थित एक चिकन शॉप से चिकन खरीदा और खाया. इसके बाद सच्चितानंद और चिकन खाने वाले अन्य लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. उन्होंने दुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार ने उन्हें गाली गलौज और मारपीट की धमकी दी. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसओ महेश कुमार चौबे ने कहा कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
फेसबुक पर हुआ प्यार, बिहार से शादी करने गोरखपुर पहुंच गई युवती तो मचा हंगामा
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply