पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ ने 'फिट इंडिया' अभियान के तहत 'संडेज ऑन साइकिल' साइक्लोथॉन का आयोजन किया। रेलवे स्टेडियम से शुरू हुई इस 5 किमी की रैली में अधिकारियों और खिलाड़ियों ने भाग लेकर 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज' का संदेश दिया। जानें इस आयोजन की पूरी रिपोर्ट।
गोरखपुर: फिट इंडिया अभियान को गति देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्वावधान में रविवार, 7 सितंबर 2025 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ‘संडेज ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया। इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” का संदेश देना था। इस आयोजन में रेलवे के अधिकारियों, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर फिटनेस के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।
साइक्लोथॉन का रूट और प्रमुख प्रतिभागी
इस साइक्लोथॉन की शुरुआत महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह ने वरिष्ठ स्विमिंग कोच भूपेन्द्र उपाध्याय से हरी झंडी दिखाकर की। करीब 5 किलोमीटर लंबी यह रैली रेलवे स्टेडियम से शुरू होकर मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, रामगढ़ताल के किनारे (सर्कुलर रोड), आर.के.बी.के. और महाप्रबंधक कार्यालय होते हुए वापस रेलवे स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको शेड अजितेन्द्र त्रिपाठी, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह सहित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय कोच, खिलाड़ी और भारी संख्या में स्पोर्ट्स पर्सन व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण पर जोर
इस अवसर पर महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में फिटनेस सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे नियमित रूप से साइकिल चलाकर दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि साइकिल न केवल फिटनेस के लिए एक बेहतरीन साधन है, बल्कि यह एक पर्यावरण अनुकूल (eco-friendly) साधन भी है, जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी को खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और दैनिक जीवन शैली में फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी।
Read …….एनआईआरएफ रैंकिंग 2025: डीडीयू को दो श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन के लिए मिलीं बधाइयां
खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया
पंकज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रहे हैं, जिसका प्रमाण है कि बैडमिंटन में 4 दशकों के बाद रेलवे को पदक प्राप्त हुआ है। उन्होंने खिलाड़ियों को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम जैसे बेहतरीन सुविधा का पूरा लाभ उठाने, अपनी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कोचों को खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाकर लगातार सुधार लाने का प्रयास करने का सुझाव भी दिया।
इच्छाशक्ति बढ़ाने और पसीना बहाने की अपील
उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको शेड अजितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि फिटनेस ही सब कुछ है और इसके लिए प्रतिदिन पसीना बहाना बेहद जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपनी इच्छाशक्ति बढ़ाने और हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। सहायक क्रीड़ाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस साइक्लोथॉन ने शहर की जनता को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।