हेल्थ

फातिमा हॉस्पिटल में एकेडमिक ब्लॉक और कम्युनिटी आई केयर वार्ड का उद्घाटन

फातिमा हॉस्पिटल में एकेडमिक ब्लॉक और कम्युनिटी आई केयर वार्ड का उद्घाटन

गोरखपुर: फातिमा हॉस्पिटल के विकास यात्रा में बुधवार को एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। हॉस्पिटल परिसर में नव-स्थापित एकेडमिक ब्लॉक और कम्युनिटी आई केयर वार्ड का आशीर्वाद एवं उद्घाटन समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक फ़ा. डॉ. संतोष सेबास्टियन, सहयोगी निदेशक फ़ा. शिजो, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इन नई सुविधाओं से जहाँ भावी स्वास्थ्यकर्मियों को विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी, वहीं नेत्र रोगियों को उन्नत और सस्ती चिकित्सा का लाभ मिल पाएगा।

शिक्षा और सेवा, फातिमा हॉस्पिटल के मूल स्तंभ

समारोह को संबोधित करते हुए बिशप डॉ. मैथ्यू नेल्लीकुनेल सी.एस.टी. ने इस दिन को फातिमा हॉस्पिटल परिवार के लिए अत्यंत हर्ष और आशीर्वाद का बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि “शिक्षा और सेवा” संस्थान के दो मूल स्तंभ हैं। बिशप डॉ. मैथ्यू नेल्लीकुनेल ने कहा कि एकेडमिक ब्लॉक का उद्देश्य सिर्फ चिकित्सा शिक्षा देना नहीं है, बल्कि भावी स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा, संवेदना और मानवता का पाठ भी पढ़ाना है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी सहयोगियों, स्टाफ और इंजीनियरिंग टीम का आभार व्यक्त किया।

आर्थिक कारणों से दृष्टि वंचित न हो कोई भी व्यक्ति: बिशप डॉ. मैथ्यू

बिशप डॉ. मैथ्यू नेल्लीकुनेल ने नव स्थापित कम्युनिटी आई केयर वार्ड की स्थापना के पीछे के महत्वपूर्ण उद्देश्य को भी समझाया। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना विशेष रूप से समाज के उन लोगों के लिए की गई है जिन्हें बेहतर नेत्र चिकित्सा की सख्त आवश्यकता है। उनका उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से दृष्टि से वंचित न हो। कम्युनिटी आई केयर वार्ड के माध्यम से नेत्र रोगियों को उन्नत, किफायती और सुलभ नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

एकेडमिक ब्लॉक बनेगा ज्ञान का केंद्र: निदेशक फ़ा. डॉ. संतोष

अस्पताल के निदेशक फ़ा. डॉ. संतोष सेबास्टियन ने इस समारोह को फातिमा हॉस्पिटल की विकास यात्रा में एक नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि नव-स्थापित एकेडमिक ब्लॉक विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगा, जहाँ उन्हें अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, प्रायोगिक प्रशिक्षण साधन एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि कम्युनिटी आई केयर वार्ड समाज के लिए सेवा का एक अमूल्य माध्यम सिद्ध होगा। निदेशक ने दोहराया कि उनका लक्ष्य प्रत्येक मरीज को संवेदनशील, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

कार्यक्रम का समापन प्रार्थना और आशीर्वाद के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया और फातिमा हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही निरंतर प्रगति की सराहना की।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक