गोरखपुर: अब आप अपनी शादी-बरात और अन्य आयोजनों के लिए इलेक्ट्रिक बस बुक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने एक नई पहल करते हुए इलेक्ट्रिक बसों की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसका लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 9 नवंबर तक 21 लोगों ने इन बसों की बुकिंग कराई है। यह सुविधा बरात, पार्टी, स्कूल पिकनिक जैसे विभिन्न आयोजनों के लिए उपलब्ध है।
विज्ञापन
क्यों खास है इलेक्ट्रिक बस से बरात का सफर?
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक और इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति के कार्यपालक अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस को लेकर लोगों में जबरदस्त रुझान है। यह पहल परिवहन निदेशालय के निर्देश पर शुरू की गई है, जिससे लोग अब पर्यावरण के अनुकूल तरीके से अपने आयोजनों के लिए आवागमन कर सकते हैं। इन बसों में बरात जाने और वापस आने की कुल दूरी 100 किलोमीटर निर्धारित की गई है।
किराए की दरें और जीएसटी का भुगतान
इलेक्ट्रिक बसों की बुकिंग के लिए किराया घंटों के हिसाब से तय किया गया है। आठ घंटे के लिए बस का किराया सात हजार रुपये रखा गया है, वहीं 12 घंटे की बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये चुकाने होंगे। यह ध्यान रखना होगा कि बुकिंग के दौरान निर्धारित किराए पर पांच प्रतिशत जीएसटी का अतिरिक्त भुगतान करना अनिवार्य होगा।
रविवार के लिए विशेष छूट का ऑफर
लोगों को प्रोत्साहित करने और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, रविवार के लिए किराए में विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। रविवार को विशेष सुविधा के तहत आठ घंटे की बुकिंग मात्र 5,500 रुपये में की जा सकती है, जबकि 12 घंटे के लिए यह किराया आठ हजार रुपये निर्धारित किया गया है। रविवार को भी जीएसटी की दर पांच प्रतिशत ही रहेगी।


